बनियापुर: बिहार विधानसभा चुनाव में बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में अगामी 3 नवम्बर को मतदान होनी है. जिसको लेकर पुलिस-प्रशासन अभी से ही काफी चौकस और सजग दिख रही है.

पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को डराने-धमकाने वाले असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर है. इस दौरान मतदाताओं को भयमुक्त माहौल प्रदान करने को लेकर बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर, भुषाव, हर्षपुरा, नगडीहा, सतुआ, चांदपुर सहित दर्जनों चिन्हित स्थलों पर स्थानीय पुलिस बल के साथ कदमताल करते हुए अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च निकाल मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के भयमुक्त हो कर शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में मतदान करने अनुरोध किया गया.

फ्लैगमार्च का नेतृत्व बनियापुर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र ने किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है. वही लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाकर मोटर वैकिल अधिनियम का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटा जा रहा है. साथ ही सूबे में पूर्णतः शराबबंदी के बाद भी शराब का कारोबार करने वाले धंधेबाजों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

0Shares

Baniyapur: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बहियारा पुल के समीप बहियारा चँवर से गुरुवार की सुबह अधेड़ का शव बरामद किया गया. मृतक थाना क्षेत्र के धवरी टोले भवानी नगर निवासी 50 वर्षीय चन्द्रमणि त्रिपाठी बताये जाते है. घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

घटना की प्राथमिकी मृतक के पुत्र बीरू कुमार त्रिपाठी ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई है, जिसमे एक दुकानदार सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पुत्र ने बताया है कि मेरे पिता चंद्रमणि त्रिपाठी तीन दिनों से अपने ऑटोरिक्शा की रिपेयरिंग के लिये घर से निकले थे हालांकि गत बुधवार को वे सहाजितपुर बाजार पर देखे गए थे, जिसके बाद उनके मोबाईल फोन पर संपर्क करने का काफी प्रयास किया गया. मगर मोबाइल का घण्टी बजने के बाद भी कॉल रिसीव नही हो सका.

इस बीच परिवार के सदस्यों ने उन्हें खोजने का काफी प्रयास किया, मगर कही अता-पता नही चला. तबतक गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि बहियारा पुल के पूरब पानी मे एक लाश तैर रही है।जिसपर भागे-भागे हमलोग गए तो देखे की शव मेरे पिताजी का ही है.

घटना स्थल के समीप से एक पैर का चप्पल,झोला तथा दावा की एक पर्ची मिली. जिसपर यह लिखा पाया गया कि मेरे मरने के पीछे किसी रिश्तेदार का हाथ नही है.

शैलेन्द्र सिंह मानोपली,बादशाह सिंह पिपरा और कृष्णा साह पर मृतक पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज की है. उन्होंने प्राथमिकी ।के इस बात का उल्लेख किया है कि कुछ माह पहले इन तीनों व्यक्तियों द्वारा जमीन की रजिस्ट्री कराई गई, तथा रसीद जबरन छीन लिया गया था.

तब से मेरे पिताजी काफी परेशान थे तथा पैसा मांगने पर इन लोगों द्वारा मेरे पिता को धमकी तथा गाली दिया जाता था.

मृतक के पुत्र ने इन तीनों व्यक्तियों को आरोपित करते हुए अंदेशा जताया है कि पहले मेरे पिताजी का अपहरण किया गया तथा बाद में हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को पानी मे फेंक दिया गया.

0Shares

Baniyapur:  बनियापुर में अधेड़ की हत्या कर शव को पानी मे फेंके जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बहियारा पुल के समीप बहियारा चँवर की बताई जाती है. मृतक सहाजितपुर थाना क्षेत्र के धवरी टोले भवानी नगर निवासी 50 वर्षीय चन्द्रमणि त्रिपाठी बताये जाते है.वह शिक्षक नेता ब्रज किशोर त्रिपाठी के छोटे भाई है.
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच शव को पानी से बाहर निकाल कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. इधर परिजन अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घटना स्थल पर ही धरने पर बैठ गए.

परिजनों का कहना है कि जबतक अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती वे सड़क पर ही जमे रहेंगे. हालांकि बाद में प्रशासन द्वारा परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.
बताया जाता है कि मृतक का पैर फटे गमछे से बंधा हुआ था. गुरुवार की सुबह राहगीरों ने सड़क के किनारे चंवर की पानी में शव को उपलाते देखा था. जिसकी सूचना आसपास के लोगो को दी गई थी.सूचना पर घटना स्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जुट गई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक तीन दिनों पूर्व ही बेटी के घर गया था, बुधवार की शाम को वह अपने घर लौटने की बात फोन पर परिजनों को दी थी. देर शाम तक वह घर नहीं लौटा था।परिजन कई बार फोन किये लेकिन फोन रिसीव नहीं हो पाया. परिजनों को लगा कि वह बेटी के घर रुक गया है. इस बीच गुरुवार की सुबह उसका शव घर से एक किलोमीटर दूर बहियारा चंवर में फेंके जाने की सूचना के बाद परिजन हतप्रभ हो गए।घटना स्थल पर शराब के कुछ पॉलीथिन भी बरामाद किये गए हैं, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि अपराधियों ने शराब पीकर घटना को अंजाम दिया हैं, हालांकि घटना की बाबत पुलिस कुछ भी बताने से गुरेज कर रही है.

0Shares

Baniyapur: मंगलवार की दोपहर NH 331 पर चेतन छपरा तीखा मोड़ के समीप बाइक से दुर्घटना में के अमीन की जान चली गयी. मृतक 80 वर्षीय स्थानीय (चेतन छपरा) निवासी विनायक ठाकुर बताए जाते है.

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वृद्ध टहलने के लिये घर से निकले थे. इसी क्रम में उल्टे दिशा से आ रहे बाइक सवार में अनियंत्रित हो कर उन्हें ठोकर मार दी. जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मी वृद्ध को स्थानीय लोगों एवं परिजनों ने इलाज के लिये रेफ़रल अस्पताल बनियापुर ले गए, मगर घायल ने  रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

स्थानीय शिक्षाविद सह समाजसेवी सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि मृतक काफी मिलनसार और सामाजिक प्रवृति के व्यक्ति थे. विनायक ठाकुर की मौत की सूचना पर उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना को लेकर परिवार सहित स्थानीय लोगों में शोक की लहर व्याप्त है.

0Shares

Baniyapur: अल्पसंख्यक समाज को नीतीश सरकार ने विकास के मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है . नीतीश कुमार ही अल्पसंख्यकों के लिए असली हितैषी है, यह बातें जिला जद यू के महासचिव जावेद अब्बास उर्फ पप्पू ने बनियपुर विधान सभा के हरिहरपुर गाव में ग्रामीणों को सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ ,अल्पसंख्यकों के लिए प्रायोजित योजनाओ की जानकारी देते कही.
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारें अल्पसंख्यकों को वोट बैंक समझ प्रायः छल करने का काम किया है. वहीं तरह तरह के छल प्रपंच की नीति अपना कर वर्षो तक शोषण की राजनीति का शिकार बनाया गया. कभी अगरा पिछड़ा तो कभी माई समीकरण का हवाला देकर ठगने का काम किया है. वही नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासनकाल में अल्पसंख्यकों के गुणात्मक विकास हुआ है ,अब भावनाओ के साथ खिलवाड़ की राजनीति का दौर समाप्त अब विकास की राजनीति ही जनता समझ रही है.
विकास कार्यो के दम पर पुनः राज्य में एनडीए की नीतीश कुमार की नेतृत्व में सरकार बनेगी. उन्होंने समाज में मुख्यमंत्री का संदेश से अवगत कराते 9 अगस्त को पृथ्वी दिवस पर जल जीवन हरियाली के तहत सभी लोग एक पेड़ लगाए और धरती को हरा भरा बनाने में सहयोग करे. उन्हीने पूंछरी भुसाव मझावलिया सहित कई गावो का दौरा कर सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओ से लोगो को जागरूक किया. इस मौके पर सकूर मोहम्मद ,मोहम्मद वकील, डाo मोहम्मद हाउसिंग मनौवर अली,अरमान हुसैन ,सद्दाम हुसैन आदि मौजूद थे.
0Shares

Baniyapur: रेफरल अस्पताल बनियापुर  परिसर में घुटने भर से ज्यादा जलजमाव होने से इन दिनों मरीजों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इस दौरान स्वस्थ्य कर्मचारियों को आने-जाने से लेकर तमाम चिकित्सकीय सुविधाओ को बहाल करने में जल जमाव के बीच आना-जाना पड़ रहा है.जिससे स्वास्थ्यकर्मी परेशान दिख रहे है. वही इलाज के लिये अस्पताल पहुँचने वाले मरीज भी जलजमाव को देखकर चिंतित है.

बताया जाता है की नदियों के बढ़ते जलस्तर की वजह से पानी अस्पताल परिसर में प्रवेश कर गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकार ए पी गुप्ता ने बताया कि जलजमाव की वजह से रात्रि प्रहर में अस्पताल कर्मियों एवं मरीजों को आवश्यक सेवाओं के लिये आने-जाने में फिसलने का भय बना रहता है. अगर जलस्तर में और बृद्धि हुई तो स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने की आशंका जताई जा रही है.

 

0Shares

Baniyapur: जदयू राज्य परिषद सदस्य एमएलए प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार ओझा के नेतृत्व में गुरुवार को विधानसभा अंतर्गत दो दर्जन से ज्यादा जगहों पर विधानसभा स्तरीय वर्चुअल सम्मेलन का आयोजन किया गया. वर्चुअल सम्मलेन को जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह,खाद्य आपूर्ति मंत्री मदन सहनी,मंत्री महेश्वर हजारी आदि ने संबोधित किया.

इस दौरान मंत्री और नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्ष के कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा. साथ ही सड़क,
बिजली,पानी,स्वास्थ्य ,सात निश्चय योजना सहित सरकार प्रायोजित तमाम लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

इधर वर्चुअल सम्मलेन को सफल बनाने के लिये जदयू नेता वीरेंद्र ओझा के अगुआई में पार्टी कार्यकर्ता एलईडी टीवी, प्रोजेक्टर, लोगों के बैठने के लिये माकूल व्यवस्था आदि का प्रबंध करने में जुटे रहे.

इस दौरान खैरनपुर, अरना में भोला प्रसाद,बराहीपुर में मुन्ना सिंह,मदारपुर में वीरेंद्र राय, खजूरी में सद्दाम हुसैन, गोढ़ना में अजय सिंह, समस्तपुरा में राजू सिंह, मशरख प्रखण्ड अध्यक्ष रामाधार सिंह, धनाव में प्रभु मांझी खबसी में हरेंद्र राय, रेपुरा में बब्लू पांडेय, मेढुका में राधाकांत सिंह,धनगड़हा में मणिभूषण ओझा,सतुआ में शहीब मुखिया,धोबवल में जनार्दन शर्मा,श्रीपुर में गुलाब ठाकुर के आवास पर वर्चुअल रैली का सीधा प्रसारण हुआ. जहाँ हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हो वर्चुअल संवाद का श्रवण किये.

जदयू नेता ने बताया कि चार दिन पूर्व से ही लोगों को कार्यक्रम से जुड़ने के लिये लिंक भेजा जा रहा था.
जिसको फलस्वरूप हजारों की संख्या में वर्चुअल संवाद में जुड़कर लोगों ने पार्टी को मजबूती प्रदान की है. मौके पर जदयू के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र ओझा, बीडीसी सदस्य गोविंदा सिंह, दारा सिंह, राजकुमार राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर में किराना व्यापारी को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के कुछ भी बाजार की है जहां देर रात दुकान बंद करके नगर मिला रहे किराना व्यवसाई को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. मृतक प्रभुनाथ गुप्ता का 35 वर्षीय पुत्र शिवनाथ गुप्ता बताया जा रहा है.गल्ला व्यवसायी के सीने व सिर में गोली लगी है.

घटना को लेकर पड़ोस के दुकानदारों ने बताया की मृतक दिनभर गल्ले की दुकान पर बैठा था. रोज की भांति उसने पूरे दिन क्रय विक्रय किया था. घर और दुकान आसपास ही होने के कारण वह देर तक दुकान पर ही बैठता था. बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे एक ही बाइक पर सवार होकर तीन की संख्या में अपराधी आये थे. उस वक्त गल्ला व्यवसाई अपनी दुकान बंद कर रहा था. अपराधी उसके दुकान में घुस गए फिर गोली चलने की आवाज आई.

वहीं दुकान के गल्ले में रखे कुछ रुपये यत्र तत्र फैले पाए गए है. जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने गल्ला व्यवसाई से रुपये लूटने की नियत से ही वहां आये थे. जिसका विरोध गल्ला व्यवसाई द्वारा किया गया होगा. फिर अपराधियो ने गोली मार हत्या कर दी.


घटना की सूचना पर एसडीपीओ अजय कुमार,सदर पुलिस इंसपेक्टर,थानाघ्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पंहूंच मामले की तहकीकात मे जुट गए हैं.

लगभग दस बजे रात को अचानक गोली चलने की आवाज से बाजार के लोग सहम गये. व्यवसायी के चिखने चिल्लाने पर घर के लोग बाहर निकले थे.  घायल को रक्त रंजित होकर जमीन पर गिरे देख आनन फानन में परिजन उसे सदर अस्पताल छपरा ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए उसे पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

घटना के बाद पूरा बाजार बंद है. लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.पूरे बाजार में पुलिस गश्त कर रही है. शव को दुकान के सामने रख लोगों ने आक्रोश जाहिर किया.इधर व्यवसायी के मौत के बाद पुरा परिवार सदमें में है.

0Shares

Saran/Baniyapur: सारण में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के बनियापुर का है. जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का है. मृतक मिर्जापुर गांव निवासी अदालत पांडेय का 35 वर्षीय पुत्र शिवानंद पांडेय बताया जाता है.

आर्थिक तंगी से था परेशान

आस पड़ोस के लोगो ने बताया की मृतक आर्थिक तंगी को लेकर महीनों से परेशान था.परिजनो ने बताया कि मृत युवक बैंक से लोन लेकर टैम्पू खरीदा था. उसे उम्मीद थी कि वह टैम्पू चलाकर अपने परिवार का भरण- पोषण कर लेगा. साथ ही लिए गए कर्ज भी चुका देगा. लेकिन लॉक डाउन के कारण वह महीनों से घर में ही था. काम बंद होने से इन दिनों वह आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. आर्थिक तंगी के कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ्य भी चल रहा था.

सोमवार को वह काफी परेशान था. इसी बीच वह घर के एक कमरे में अपने को बंद कर लिया. परिजनों को लगा कि वह कमरे में सोया है. काफी देर बाद जब वह घर से नहीं निकला तब लोगो को शक हुआ. जब कमरे का दरवाजा खोला गया तो युवक को फंदे से लटका देख सभी सन्न रह गए.

फिर घटना की सूचना ने पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा. पुलिस ने बताया कि घर में किसी वयस्क पुरुष सदस्य के नहीं होने तथा मृतक की पत्नी द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में पूर्व में घोषित कई कंटेन्मेंट जोन जिसकी 28 दिन की अवधि पूरी हो जाने के बाद इस क्षेत्र से कोई नया व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित नही पाये जाने पर उस कंटेन्मेंट जोन को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा कंटेंमेंट मुक्त घोषित किया गया है.

जिले में समाप्त किये गये कंटेन्मेंट जोन में बनियापुर प्रखंड के ग्राम नजीबा, मॉझी प्रखंड के ग्राम सरयूपार, सदर प्रखंड के लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौद्योगिकी संस्थान, रिविलगंज प्रखंड के इनई एवं सोनपुर प्रखंड के सबलपुर पछियारी जोन शामिल है.

0Shares

Chhapra: जिले में मुख्यमन्त्री नितीश कुमार का वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत संवाद कार्यक्रम में हज़ारों कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम को सुनने के लिए   कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के संबंध में जद यू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बताया कि  जिले में मुख्यमन्त्री का वीडियो संवाद कार्यक्रम सफल रहा ,जहाँ बड़ी संख्या में जद यु के सभी स्तर के साथियो ने जूम ऐप से जुड़कर मुख्यमन्त्री का संवाद सुन लाभान्वित हुए.

सभी कार्यकर्ता मुख्यमन्त्री द्वारा दिए गए निर्देशो पर अमल करेंगे. जिले के 2924  बूथ के अध्यक्ष सचिव,20 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष ,उनका कार्यकारिणी समिति,जिले के 323 पंचायत अध्यक्ष और कार्यकारिणी, जिले के सभी प्रकोष्टो के  प्रखंड कार्यकारिणी , नगर निगम नगर पंचायत ,जिला कार्यकारिणी सहित पार्टी के सभी क्रियाशील साथियो ने ऐप से जुड़कर मुख्यमन्त्री का संवाद सुना. जहाँ कार्यकर्ताओ को संबोधित कर मुख्यमन्त्री ने सरकार की जन कल्याणकारी महती योजनाओ का प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुंचाने की बात कही.

वही मुख्यमन्त्री ने संवाद में कहा कि कोरोना महामारी में कोरेंटाइन केन्द्रो पर अन्य राज्य के अपेक्षा बिहार में हर संभव बेहतर व्यवस्था प्रवासियों को दिया गया. वही उनके लिए गांव मे ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. बिहार के श्रमिको को अब पलायन की आवश्यकता नही, उनके स्किल के अनुसार बिहार में रोजगार मुहैया होगा. वही आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कार्यक्रताओ को मुख्यमन्त्री ने टिप्स दिए.

0Shares

Chhapra: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगभग 150 फलदार व छायादार पौधों को कोल्हुआँ के ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया.

ग्रामीणों के द्वारा पर्यावरण संतुलन के संदेश के साथ पौधारोपण किया गया. इस दौरान बीरेंद्र ओझा, ध्रुप ओझा,टिंकू ओझा, तुषार ओझा, दीपक ओझा, आनंद राज, आकाश ओझा, सतीश ओझा, मंटू ओझा, सुधन ओझा, अमित पंडित, मनीष पंडित आदि लोग थे.

0Shares