Chhapra: कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच अबतक का सबसे बड़ा चुनाव सारण जिला में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर कुल 54.19 प्रतिशत मतदान हुआ. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के मतों का प्रतिशत 53.41 था. जिसमे इस बार एक फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.  

मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग जुटने लगे थे. मतदाताओं में उत्साह देखा गया. दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किये गए आकड़े की बात करें तो सोनपुर में सर्वाधिक 58 प्रतिशत मतदान हुआ. वही परसा में 56.78, माँझी में 55, तरैया में 54.3, बनियापुर में 53.89, मढ़ौरा में 54, छपरा में 53, अमनौर, गरखा में 53 प्रतिशत तथा एकमा में 51 प्रतिशत मतदान हुआ.

विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में एक बैलेट यूनिट मशीन को तकनीकी गड़बड़ी के कारण बदला गया अन्य सभी जगहों पर ईवीएम मशीन से सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया गया. गरखा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद वहां चुनाव कुछ देरी से शुरू हुआ. कुल मिलाकर मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया.

EVM में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के संपन्न होने के साथ ही सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 144 प्रत्याशियों की किश्मत EVM के मेमोरी में कैद हो गयी है. चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को आएंगे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव में 115 बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के वीआईपी प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा के पक्ष में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आम जनता से वोट मांगा.

मशरक प्रखंड के गोढना स्टेडियम से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार विरेन्द्र कुमार ओझा के पक्ष में प्रचार करते हुए विशाल जनसभा को संबोधित किया.

जनता को संबोधित करते हुये रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा जनता के बीच गलत आश्वासन नही देती है जो घोषणा करती है उसे पूरा किया जाता है. विपक्षी दल बोलते हैं कि भाजपा राम के नाम को भुनाती हैं इस पर उन्होंने कहा कि राम हमारे चुनावी मुद्दों में नहीं है वे हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. अब अयोध्या की धरती पर भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने से हमें दूनिया की कोई भी ताकत रोक नहीं सकती. भाजपा कभी भी देश को धर्म के आधार पर बांटने के पक्ष में नही रहती. वह सबका साथ सबका विकास और भाजपा हैं तो भरोसा हैं के सिद्धांत पर चलती है. देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री ने आम जनता के हित के लिए जन धन योजना, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान योजना दिया जो आम जनता के हित में है.

वही उन्होंने देश में पिछले सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले की सरकार दिल्ली से 100 रुपया गांव में भेजती थी तो 16 रूपया ही गांवों में पहुंचता था पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने ऐसी व्यवस्था जन धन खातों के माध्यम से किया कि पूरा पैसा लाभुक के खातों में पहुंच रहा है. वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब माताओं बहनों के खाना बनाने में मदद कर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना लाई जो हर गरीबों के घर तक पहुंची है और माताएं बहनें लाभ उठा रही है. साथ ही आम जनता के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना लाई जो अभी देश में बीमार आम आदमी को पांच लाख तक सलाना खर्च कर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराती है. अब बिहार समेत देश की जनता पैसे के अभाव में मां पिता समेत सबका इलाज करा सकते हैं.

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए सरकार ने सबके घर में राशन पहुंचाया. बिहार के हर घर चौबीस घंटे बिजली, शानदार सड़कें दी है. नीतीश कुमार की सरकार पर पिछले 15 वर्षों तक रहते हुए एक भी भ्रष्टाचार का दाग नही है.

साथ ही उपस्थित जनसमूह से निवेदन किया कि बनियापुर विधानसभा के वीआईपी के प्रत्याशी बिरेन्द्र ओझा को नाव छाप पर आने वाले तीन तारीख को बटन दबाकर विधानसभा में भेज नीतीश कुमार की सरकार का हाथ मजबूत करें.

वही केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा बिहार के विकास के लिए कृत संकल्पित है. बिहार की जनता फिर से जंगलराज की तरफ जाने के मूड में नहीं है. प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना देश समेत बिहार के आम जनता के हित में रामबाण औषधि के रूप हैं अब इलाज के अभाव कोई भी नही तरसेगा. इसके अलावे सभा को महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने संबोधित कर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बनियापुर विधानसभा सीट पर 13 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 7 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 6 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

0Shares

Baniyapur: शिक्षक स्नातक क्षेत्र के चुनाव में मतदाताओं पर मत डालने को लेकर दबाव बनाने के आरोप में जांचोपरांत एमएलसी प्रत्याशी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. प्रखंड के उत्क्रमित+2 विद्यालय धनाव के प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों को अपने पक्ष में मतदान करने हेतु विधान परिषद उम्मीदवार द्वारा डराने-धमकाने के मामले में अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम द्वारा बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दर्ज प्राथमिकी में अंचलाधिकारी ने बताया है कि निर्वाची पदाधिकारी 118 छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह एसडीओ सदर छपरा के पत्रांक 1247 दिनांक 10 अक्टूबर 2020 द्वारा विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवार डॉ.रंजीत कुमार सिंह प्राध्यापक जय प्रकाश विश्विद्यालय छपरा द्वारा उत्क्रमित +2 विद्यालय धनाव के प्रधानध्यापक एवं शिक्षकों को अपने पक्ष में वोट देने हेतु धमकाने के संबंध में जांच कर अग्रेतर कारवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था. सीओ के जांच के क्रम में प्रधानध्यापक रजनीकांत प्रसाद सिंह, शिक्षक वीरेंद्र सिंह, आनंद कुमार मिश्रा, संजीव कुमार सिंह आदि शिक्षकों द्वारा बताया गया कि विधान परिषद चुनाव के अभ्यर्थी डॉ. रंजीत कुमार सिंह द्वारा डराया-धमकाया गया है. इधर पुलिस द्वारा विधि सम्मत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है.

उधर इस मामले में प्रत्याशी डॉ रंजीत कुमार सिंह का कहना है कि एक सोंची समझी राजनीति के तहत यह मामला बनाया गया है. प्रतिद्वंदी इस बार अपनी हार को देख उलूल जुलूल मामले बनवा रहे है. उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा सुनियोजित कर मामला बनाया गया है. डॉ सिंह का कहना है कि चुनाव में मतदाता सर्वोपरि है. प्रत्याशी मतदाताओं से हाथ जोड़कर वोट मांगते है न कि उन्हें डराते धमकाते है. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप को सिरे से खारिज करते हुए एक प्रत्याशी द्वारा सुनियोजित प्रकरण बताया है.

0Shares

बनियापुर: विकासशील इंसान पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ट के प्रदेश सचिव श्रवण कुमार ने पार्टी के पद एवं प्राथमिकी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। एनडीए गठबंधन में 11 मिलने के बाद भी इन्हें बनियापुर से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर ये नराज चल रहे थे। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी पर नोनिया समाज के साथ धोखा का आरोप लगाया है।

श्री महतो ने कहा कि वर्ष 2019 की लोकसभा चुनाव में नोनिया समाज को आश्वासन दिया गया था कि बिहार विधानसभा 2020 में उचित भागीदारी मिलेगी। लेकिन इस बार भी केवल यह वादा आश्वाशन भर ही रहा। एकबार फिर नेताओं को आपस में लड़ाने की दृष्टिकोण से एमएलसी के सीट पर 26 लोगों की घोषणा आलाकमान द्वारा किया गया है। जो बिल्कुल लॉलीपॉप है। बार बार एक समाज को आश्वाशनो में फंसाकर उनका दोहन करना कहा की नीति है। इस बात को लोग व पार्टी के नेता अच्छी तरह समझ रहे हैं। अब इस तरह के लालीपॉप दिखाने से इस समाज के लोग झांसा में आने वाले नही है।

0Shares

Chhapra: ​बनियापुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी लोक गायिका पुष्पा सिंह ने नामांकन किया. नामांकन के बाद पुष्पा सिंह ने अपने अंदाज में गीत गया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की विकास के लिए वे मैदान में उतर रही है.

पुष्पा सिंह मशरक भाग दो से जिला पार्षद सदस्या भी हैं. उन्होंने देवी गीत के माध्यम से अपने चुनावी सफ़र की शुरुआत की.

0Shares

Baniyapur: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बेच रही महिला समेत चार शराबियों को पकड़ जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला कारोबारी हरपुर दक्षिण टोला निवासी हेमलता देवी बताई जाती है. जबकि नशे की हालत में पकड़ाये शराबी उसी गांव का गोविंदा साह, धर्मेंद्र साह तथा हरेंद्र साह बताये जाते हैं. मामले की प्राथमिकी एसआई रामकृत प्रसाद के बयान पर दर्ज किया गया है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब बंदी के बाद भी एक महिला शराब बेचती है. जहां शराबियों की भीड़ हमेशा बनी रहती है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान महिला को शराब बेचते पाया गया. नामजद महिला के पास से दो लीटर शराब भी बरामद किया गया है.

मौके पर पुलिस को पहुंचते देख नामजद शराबी भागने लगे.जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. सभी नामजद शराब की नशे में धुत्त थे. उधर इमामगंज में शराब की नशे में हंगामा मचाने वाला शराबी तौहिर अंसारी को भी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. शराबी नशे में गाली गलौज कर रहा. जिससे आसपास के लोग काफी परेशान थे.

0Shares

Baniyapur: आगामी विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रशासन कमर कसते दिख रहा है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनियापुर में 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. तैनाती के बाद से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों पर घूमना शुरू कर दिए हैं. बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व डराने धमकाने वालों के विषय में गुप्त रूप से जानकारी इक्कट्ठे किये जा रहे हैं। ऐसे लोगो को चिह्नित कर इनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा. वहीं चुनाव के दौरान अफवाहें फैलाने वाले तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया व सोशल साईट्स पर अभी से ही नजर रखी जा रही है.

पच्चास प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील
बनियापुर में विधान सभा क्षेत्र में मशरक तथा बनियापुर प्रखण्ड शामिल हैं. बनियापुर में कुल 39 पंचायत हैं. इनमें बनियापुर में 22 पंचायत तथा मशरक में 17 पंचायत है. मशरक में इसबार 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोविड 19 को लेकर 63 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले 145 केंद्र ही थे. वहीं बनियापुर में 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 82 नए मतदान केंद्र शामिल है. पहले 176 मतदान केंद्रों पर ही मतदान होते रहे हैं. इनमें 50 प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की चौकसी बढ़ाई जाएगी.

0Shares

Baniyapur: भोजपुरी भारती साहित्यिक सांस्कृतिक मंच द्वारा बनियापुर डाकबंगला परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें भोजपुरी एवं हिंदी के साहित्यकार स्व.जख्मी कान्त निराला एवं मानस मर्मज्ञ स्व. परशुराम प्रसाद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

भोजपुरी भारती संस्था के अध्यक्ष मुंगालाल शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में शब्दांजली अर्पित करते हुए वरिष्ट कवि वीरेन्द्र कुमार मिश्र अभय ने अपने कविता “काल का चक्र घुमें जब..” से दोनो विभूतियों को याद किया. उन्होंने आगे कहा कि जख्मी कान्त जी में मंच के अनुरुप रचना पढने की एक अद्भुत शैली थी.वहीं परशुराम जी संगठन विस्तार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे.

अपने अध्यक्षीय संबोधन में मुंगालाल शस्त्री ने कहा कि जख्मीकान्त निराला को विभिन्न भाषाओं का ज्ञान था। उनके भीतर भोजपुरी व हिंदी का साहित्य भंडार था. साथ ही उनको संस्कृत, बौद्ध साहित्य, अंग्रेजी समेत जिस भाषा में बात करें वो सबको अपने भीतर समाहित किये हुए थे. युवा कवि एवं अभिनेता अभिषेक भोजपुरिया ने कहा कि जख्मीकंत निराला ने अपनी रचना व व्यक्तित्व से साहित्य जगत में अलग पहचान बनाया. वो आर्थिक रुप से जख्मी थे पर साहित्यिक रुप से निराला था. आज उनके निधन से साहित्य जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है.

युवा नेता उमाशंकर साहु ने कहा कि परशुराम जी जैसे बहुत कम लोग होते हैं जो साहित्य सृजन में अपना योगदान देता हो. वहीं जख्मीकांत‌ निराला का व्यक्तित्व रेत पर चांदी का चमकना जैसा है. नागेन्द्र गिरी ने अपने गीत “जख्मी जी जख्म दिल के बढा दिहनी” श्रद्धांजलि अर्पित किया.

इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों में कुमार कौशल, रवीन्द्र त्रिपाठी, श्यामदेव श्याम, सुनेश्वर, निर्भय, डाॅ. चन्द्रदेव प्रसाद बेजोड़, निकेश ठाकुर, सत्येन्द्र प्रसाद सुक्ष्मदर्शी, नागेन्द्र गिरी शिक्षक, विक्रम चौधरी, डाॅ. सुधीर कुमार, कृष्णनंद त्यागी तथा रामराज प्रसाद आदि थे.

0Shares

बनियापुर: आगामी विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रशासन कमर कसते दिख रहा है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनियापुर में 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. तैनाती के बाद से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों पर घूमना शुरू कर दिए हैं.

बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व डराने धमकाने वालों के विषय में गुप्त रूप से जानकारी इक्कट्ठे किये जा रहे हैं. ऐसे लोगो को चिह्नित कर इनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा. वहीं चुनाव के दौरान अफवाहें फैलाने वाले तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया व सोशल साईट्स पर अभी से ही नजर रखी जा रही है.

पच्चास प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील बनियापुर में विधानसभा क्षेत्र में मशरक तथा बनियापुर प्रखण्ड शामिल हैं. बनियापुर में कुल 39 पंचायत हैं. इनमें बनियापुर में 22 पंचायत तथा मशरक में 17 पंचायत है.

मशरक में इसबार 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोविड 19 को लेकर 63 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले 145 केंद्र ही थे. वहीं बनियापुर में 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 82 नए मतदान केंद्र शामिल है. पहले 176 मतदान केंद्रों पर ही मतदान होते रहे हैं. इनमें 50 प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की चौकसी बढ़ाई जाएगी.

0Shares

Baniyapur: बिहार विधानसभा चुनाव भयमुक्त और शांतिपूर्ण कराने को लेकर क्षेत्र में पुलिस की चौकसी बढ़ गई है. पुलिस अफवाह फैलाने वाले तथा मतदातों को डराने धमकाने वालों को चिह्नत करने में जूटी है. बनियापुर तथा सहाजितपुर थाने में 2100 लोगो के विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गई है. इनमें बनियापुर में 1600 तथा सहाजितपुर में 500 लोग शामिल हैं. वहीं दोनो थानों में 50 लोगो के विरुद्ध 110 की कार्रवाई की गई हैं. 110 की कार्रवाई की जद में आने वाले शरारती तत्वों को दस लाख के बंध पत्र पर छोड़ा गया हैं. चुनाव के दौरान यदि इनके द्वारा कोई गड़बड़ी फैलाई जाती है या फिर किसी तरह की अफवाह फैलाई जाती है तो इन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. आरोप तय होने पर इनसे दस लाख की वसूली भी की जाएगी. थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया की हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की प्रथम प्राथमिकता है. दोनो थानों की पुलिस बल तथा एसएसबी के जवानों द्वारा लागातर फ्लैग मार्च निकाल लोगों को भयमुक्त किया जा रहा है.

27 लोगों पर सीसीए की कार्रवाई, दूसरे थाने में देंगे हाजिरी

बनियापुर में 13 तथा सहाजितपुर में 14 लोगों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट ( सीसीए) के तहत कार्रवाई की गई है. चुनाव के दौरान ये सभी दूसरे निकटम थाने में अपनी हाजिरी लगाएंगे. इस दौरान इन पर पुलिस की विशेष नजर भी रहेगी. हाजिरी नहीं लगाने पर दंडात्मक कार्रवाई भी पुलिस द्वारा की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक सीसीए के दायरे में कई और लोग भी आ सकते हैं. पुलिस ऐसे लोगो की डाटा खंगालने में जूटी है.

0Shares

Baniyapur: आसन्न विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनएच 331 पर चेतन छपरा पुलिस चेक पोस्ट के समीप शनिवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग एक दर्जन वाहनों का चालान काटा गया.

चेकिंग में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के आवश्यक कागजात, प्रदूषण, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, सीट बेल्ट आदि की गहनता से जांच की गई. साथ ही वाहनों के डिक्की और अंदर में रखे सामानों की भी जांच की गई. ताकि चुनाव के दौरान कोई भी अनावश्यक वस्तु को इधर-उधर न पहुँचाया जा सके. इस दौरान अनाधिकृत रूप से वाहनों का परिचालन करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा. वही कई छोटे-बड़े वाहन चालान कटने के डर से मार्ग बदलकर अपने गंतब्य की ओर जाते दिखे.

मौके पर एसएसटी सह सीडीपीओ बनियापुर रेणु कुमारी, एसआई अजय कुमार सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल के जवान उपस्थित थे.

0Shares