Chhapra: इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम जारी हो चुके है. BSEB ने जिला स्तर के परिणामों की सूची जारी कर दी है. इंटर कला संकाय में बनियापुर हरपुर कराह उच्च विद्यालय की छात्रा अलका कुमारी ने जिले में प्रथम स्थान लाकर बनियापुर का मान बढ़ाया है. अलका ने 435 अंक अर्जित किये है.

बनियापुर के बसंतपुर निवासी जय प्रकाश कुमार की पुत्री अलका में प्रथम स्थान पर आने के बाद अभिभावक और गांव के लोग खुश है. सभी इस खुशी में बधाइयां दे रहे है. बनियापुर के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर मुसहरटोली में नियोजित शिक्षक के पद पर पदस्थापित जय प्रकाश कुमार को अपने बेटी की इस उपलब्धि पर शिक्षकों ने भी बधाई दी है. जय प्रकाश ने बताया कि कड़ी मेहनत और समर्पित होकर कार्य का प्रतिफल हमेशा ही सुखद होता है. बेटी ने जिले में प्रथम स्थान पाकर समाज मे मान सम्मान बढ़ाया है.

वही इस उपलब्धि को अलका ने माता पिता का सहयोग और गुरुजनों के सानिध्य में की गई मेहनत का फल बताया है. वह आगे पढ़कर अपने गांव, प्रखंड एवं जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन करना चाहती है.

0Shares

  • विज्ञान में ऋतिका
  • वाणिज्य में पिंकी 
  • कला में अल्का कुमारी 

Chhapra: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परिणामों की घोषणा की कर दी गई है. शुक्रवार की शाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटर परिणामों की घोषणा की गई. जिसमें एक बार फिर इंटरमीडिएट की तीनों संकाय कला, विज्ञान तथा वाणिज्य में लड़कियां प्रथम स्थान पर रही.

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थियों में अपना परिणाम जानने की उत्सुकता बनी रही. परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक मोबाइल पर परिणाम जानने के लिए बेचैन दिखे. इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सारण जिले के तीनों संकाय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी गई.

जिसके बाद सारण जिले में भी लड़कियों ने बाजी मारी है.

जारी सूची के अनुसार सारण में कला संकाय में S.U.P.R.L.D.P.K. उच्चतर माध्यमिक विद्यायल हरपुर कराह, बनियापुर की छात्रा अल्का कुमारी ने 435 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, वही राजकीयकृत एसएस स्कूल मशरख की छात्रा मनीषा पंडित ने 424 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. जबकि धर्मनाथ राय कैतुका मकेर की छात्रा ने 423 अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही.

विज्ञान संकाय में श्री अवध हाई स्कूल मशरख की ऋतिका कुमारी 458 अंक लाकर प्रथम स्थान पर रही, वही DBSD महाविद्यालय कदना गरखा के राजीव कुमार ने 453 अंक लाकर दूसरा स्थान, जबकि गोगल सिंह हाई स्कूल नयागांव की छात्रा खुशबू खातून ने 448 लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

वाणिज्य संकाय में रामप्रवेश राय उच्चतर विद्यालय लहलादपुर की छात्रा पिंकी कुमारी ने 433 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही राजेन्द्र महाविद्यालय छपरा के कुंदन कृष्णन ने 432 अंक लाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि तीसरे स्थान पर PT.K.N.T. इंटर महाविद्यालय भैरोपुर सारण की निधि कुमारी तथा राजेन्द्र महाविद्यालय के सूरज कुमार साह दोनो ही छात्रों ने 431 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया.

0Shares

Chhapra: हत्या, लूट, डकैती जैसे डेढ़ दर्जन संगीन अपराधों में वांछित अपराधी को सारण पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा गाँव निवासी कुख्यात अपराधी टिंकू सिंह को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार. गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, लूट, डकैती समेत डेढ़ दर्जन संगीन अपराधिक मामले दर्ज है. वह 2018 से ही फरार चल रहा था.

उन्होंने बताया कि इसने CSP, बैंक, ज्वेलरी दूकान और राहगीरों से लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिले में विगत दिनों हुई घटनाओं में इसकी संलिप्तता थी. यह कई गैंग को ऑपरेट करता. खुद बंगाल के मुर्शिदाबाद में रहकर अपने गैंग के लोगों से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवाता था.

एसपी ने बताया कि पूर्व में इसके उपर डेढ़ दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है. इसका और भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार करने वाले टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.

#ChhapraToday #Crime #Baniyapur #Chhapra #SaranPolice

0Shares

Chhapra: सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा. इस दौरान भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को निशाना बनाया है और तोड़फोड़ करते हुए पुलिस की एक जीप को आग के हवाले कर दिया है.

पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच स्थिति को सामान्य करने में जुटे है.

आपको बता दें कि बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर भुसांव गांव में एक वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतक मंगलवार की शाम से गायब था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. बुधवार को परिजनों को उसके हत्या की जानकारी मिली.

परिजनों के अनुसार भुसाव निवासी सद्दाम हुसैन अपने घर से शाम में हंसरापुर बाजार गए थे. रात तक वापस नहीं लौटे. मंगलवार की रात करीब 11 बजे परिजनों को सूचना मिली कि सद्दाम हुसैन की बाइक सड़क किनारे पड़ी है. इसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए, लेकिन रात में कोई सुराग नहीं मिला.

बुधवार की सुबह हंसराजपुर में गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव बरामद होने की सूचना पर परिजनों ने जाकर देखा और सद्दाम हुसैन की पहचान की. उसे तीन गोलियां मारी गई हैं.

पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हत्या के कारणों और हत्यारों के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चला है.

घटना की सूचना पाकर मौके पर बनियापुर थाने की पुलिस पहुंची लेकिन परिजनों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया. वही पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस कैम्प कर रही है.

0Shares

Isuapur: प्रखंड संसाधन केंद्र इसुआपुर में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा ने योगदान दिया. पदभार ग्रहण करने के दौरान प्रखंड के दर्जनों शिक्षकों ने फूल माला पहनाकर बीइओ श्री बैठा का स्वागत किया. श्री बैठा बनियापुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देशानुसार इसुआपुर प्रखंड का प्रभार दिया गया है.

इस दौरान प्रखंड के बीआरपी द्वारिका नाथ तिवारी, लेखपाल रविन्द्र कुमार, सीआरसीसी वीरेंद्र साह, ओम प्रकाश गुप्ता, अशोक यादव, जितेंद्र राम, अजय राम, एहसान अंसारी, सहित प्रखंड के सीआरसीसी एवं दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

बताते चले कि इसुआपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पद विगत वर्षों से प्रभार पर चल रहा था. निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पद पर लहलादपुर के बीइओ अशोक कुमार सिंह प्रभार में थे. वही नए पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनियापुर में पदस्थापित है. जिन्हें इसुआपुर का पद प्रभार में मिला है.

0Shares

Chhapra: शराब की नशे में धूत होकर हंगामा मचा रहे दो युवको को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक मशरक थाना क्षेत्र के सोनौली निवासी रविरंजन तिवारी तथा पंकज तिवारी बताये जाते हैं.

मामले की प्राथमिकी एसआई अजय कुमार के बयान पर दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि दोनों युवक नशे की हालत में बनियापुर बाजार स्थित पूल के निकट हंगमा कर रहे थे. जिससे राहगीर काफी परेशान थे.

मामले की सूचना राहगीरों ने स्थानीय थाने को दिया.सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जांच के दोनों युवकों में एल्कोहल की मात्रा पाया. जिसके बाद दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर थाने लाई.

0Shares

Baniyapur: विद्यालय के भंडार कक्ष का ताला तोड़ एमडीएम की 92 बोरे चावल की चोरी कर ली गई है. मामला मध्य विद्यालय कोल्हुआ की है. भंडार से भाड़ी मात्रा में चावल चोरी के बाद विद्यालय प्रबंधन हैरत में है. मामले की लिखित सूचना विद्यालय की एचएम चिंता राय ने सहाजितपुर थाने को दी है.

बताया जाता है कि विद्यालय में लगभग 1100 छात्र नामांकित है. कोरोना को लेकर वर्ग संचालन पर रोक लगाई गई है. परंतु छात्रों के बीच चावल वितरण करने का विभागीय निर्देश प्राप्त है. प्रतिदिन विद्यालय समय में छात्रों के बीच चावल का वितरण किया जा रहा था. शनिवार को भंडार में कुल 112 बोरे चावल शेष पाया गया था.

सोमवार को विद्यालय खुलने पर चावल वितरण के लिए जब एचएम भंडार कक्ष का ताला खोलने पहुंची तब भौचक्क रह गई. भंडार कक्ष का ताला टूटा था. अंदर घुसने पर पूरा भंडार ही खाली था. नीचे के बोरे की चावल चोरो ने छोड़ दिया था. जिसकी गिनती बीस बोरे हैं. बच्चों की निवाले की चोरी की घटना का स्थानीय लोगों ने निंदा की है.

घटना को लेकर कई तरह की चर्चा भी की जा रही है. बताया जा रहा है चावल की इतनी बड़ी मात्रा की चोरी में चोरों को घण्टो लगे होंगे.पुलिस मामले की छानबीन में जूटी है.

0Shares

बनियापुर: अंचलक्षेत्र के कराह बथानी टोला में बीती रात आग लगने से दो फुसनुमा घर जलकर राख हो गया है. अगलगी में रामदयाल सहनी और गिरजा सहनी का झोपड़ीनुमा घर तथा घर में रखे अन्न, वस्त्र, नकदी समेत सभी आवश्यक सामग्री जल गया है. लगभग पच्चास हजार रुपये मूल्य की समान जल जाने की बात बताई जा रही है.

कड़ाके की ठंड में घर जलकर नष्ट हो जाने से दोनो परिवार के दर्जनों लोग खुले आकाश के नीचे रहने को विवश हैं. पीड़ित रामदयाल सहनी ने बताया कि देर रात को अचानक घर के दक्षिणी छोर पर आग की लपटें निकलने लगी. आग की तेज लपटों को देख आनन फानन में झोपड़ी में सोए लोगो को बाहर निकाला गया. तबतक आग पूरे घर में फैल गई. देखते ही देखते पूरा घर आग की चपेत में आ गया. तेज लपटों के कारण निकट के गिरजा सहनी की झोपड़ी भी जल गई है.

बाद में स्थानीय लोगो ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. कुछ लोग अगलगी का कारण बिजली का सॉर्ट सर्किट होना बता रहे हैं. घटना की जानकारी पर पहुंचे बीडीसी सदस्य भगवनजी शर्मा तथा पूर्व बीडीसी सदस्य मुरारी सिंह ने मामले की जानकारी सीओ स्वामीनाथ राम को देते हुए पीड़ित परिवार को प्रावधान के मुताबिक मुआवज़ा देने की मांग की है.

 

0Shares

Baniyapur: सहाजितपुर थानाक्षेत्र के पंचमहल्ला धातीपर गांव में आर्केष्ट्रा की नर्तकियों के साथ छेड़खानी तथा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बचाव में आये पिता तथा सीमा सुरक्षा बल के जवान दुल्हन के भाई गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

दुल्हन के पिता अजय कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बेटी की बरात बीती रात आई थी. शादी की रश्म चल रही थी. उधर, जनवासे में भी आर्केष्ट्रा बज रहा था. तभी आधा दर्जन से अधिक मनचले युवकों ने आर्केस्ट्रा में हंगामा मचाते हुए मारपीट शुरू कर दी. मनचलों ने नर्तकियों के साथ छेड़खानी भी शुरू कर दी. जिसकी जानकारी वर पक्ष द्वारा दिया गया. जनवासे में पहुंच मनचले युवकों को समझाया जा रहा था तभी उनमें से एक ने दुल्हन के पिता और एसएसबी के जवान भाई मनोज प्रसाद सहित तीन लोगों को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. इस दौरान मनचलों ने एसएसबी जवान की गले की चेन व पॉकेट से दस हजार रुपये भी निकाल लिए.

मारपीट में तीन लोगों के जख्मी होने की सुनकर घर की महिलाएं जनवासे पहुंच गई. इन महिलाओं के साथ भी मनचले युवकों ने बदसलूकी की. हंगामा कर रहे युवकों ने बरातियों के बोलेरो के सीसे भी तोड़ दिए तथा जानलेवा हमला भी किया.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है सेना की प्रशिक्षण के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा अन्य जिलों के सैकड़ो युवकों को यहां बुलाया जाता है. जो इस तरह के वारदात को अंजाम देते हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश ओझा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसन्धान में जूटी है.

0Shares

बनियापुर: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार से आज फिर एक बैंक में रुपया निकासी को आए शिक्षक की बाइक चोरी कर ली गयी है. तीन दिन पहले पंचमुहल्ला के एक व्यक्ति की बाइक चोरों ने चोरी कर ली थी. यह सहाजितपुर बाजार से पिछले दस दिनों में आधा दर्जन बाइक की चोरी कर लिए जाने की घटना है.

घटना के संबंध में पीड़ित पैगम्बरपुर निवासी शिक्षक असरार अजीम ने बताया कि बैंक में रुपया निकासी के लिए बैंक के सामने मुख्य बाजार में पैशन प्रो बाइक लगाकर गया था, कार्य वापसी पर देखा कि बाइक नियत स्थान से गायब है. जिसकी खोजबीन आस पास में कर मामले की प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज करा दिया है. मामले में पुलिस प्राथमिकी के बाद अनुसंधान में जुटी है.

0Shares

बनियापुर: खेल आपसी भाईचारा व एकता बढ़ाने का सबल माध्यम है। ऐसे में जीतहार की फिक्र किये बिना सभी को खेल के मैदान में अपनी लक्ष्य के प्रति जिम्मेवार होना चाहिए।  उक्त बातें खिलाड़ियों व दर्शकों को सम्बोधित करते हुए
वीआईपी के विस प्रत्याशि वीरेंद्र कुमार ओझा ने कहा।  जिलास्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मेढूका रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित हुआ।

उद्घाटन मैच का मुकाबला सोनौली और नवादा की टीम के बीच हुआ। जिसमें नवादा की टीम ने बेहत्तर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कराई। दूसरे इनिंग में इनई और रामकोला ने अपना प्रदर्शन किया। जिसमें रामकोला की टीम ने जीत दर्ज करते हुए सेमी फाइनल की मुकाबले में अपनी जगह बना ली। प्रतियोगिता का उदघाटन में सीपीएस ग्रुप निदेशक हरेंद्र सिंह व आयोजक ई. मनोरंजन ठाकुर भी मौजूद थे। आयोजन संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया। बतौर मुख्य अतिथि श्री ओझा ने टॉस उछाला। जिसके बाद सोनौली की टीम ने बॉल किक कर प्रतियोगिता की शुरुवात की।

हरेंद्र सिंह ने कहा कि खेल से युवाओं का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। देश और राज्य के विकास में युवा शक्ति की जरूरत है। ऐसे में युवाओं को खेल के प्रति समर्पित और जागरूक होना चाहिए। इधर, प्रतियोगिता के आयोजक ई. मनोरंजन सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर खिलाड़ियों की मेधा कुंठित हो रही थी।
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खेल का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि खेल प्रारंभ होने के पूर्व खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों को कोरोना से बचने के टिप्स भी वक्ताओं द्वारा दी गई। मौके पर पैक्स अध्यक्ष राधाकान्त सिंह, पूर्व मुखिया मोहन राय, अशोक शर्मा, उपेंद्र राय, भाजपा नेता अजित सिंह, संजय शर्मा, पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन, कान्तु ठाकुर सहित दर्जनों थे। कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत ओझा उर्फ नन्हे ओझा ने किया। गाँव में जिलास्तरीय खेल के आयोजन को लेकर दर्शकों में उत्साह था।

0Shares

Baniyapur: जिले के बनियापुर प्रखंड के गंडकी नदी तट कराह में छठ महोत्सव पारंपरिक रूप से होगा. इस अवसर पर हर साल होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को इस बार कोविड-19 के नियमों के अनुरूप स्थगित कर दिया गया है.

महापर्व में लोगों को गंडकी नदी के बीच धारे में भगवान भास्कर की 15 फीट ऊंची प्रतिमा मुख्य आकर्षण के रूप में बनाई गई है. इसके अतिरिक्त संध्या एवं प्रातः कालीन गंगा महाआरती का आयोजन किया गया है.

कार्यक्रम के संयोजक राकेश कुमार निकुंभ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के उच्च मापदंडों का पूर्णता प्रयास किया जा रहा है. घाट परिसर में आने वाले सभी व्रतियों को निशुल्क कपड़े का मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही घाट में ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन मुख्य द्वार पर लगाया जाएगा. श्रद्धालुओं और व्रतियों को सोशल डिस्टेंसिंग और करोना के अन्य सुरक्षा मानकों से के लिए लगातार उद्घोषणा के द्वारा जागरूकता अभियान चलता रहेगा. पूजा समिति के व्यवस्था को देखने पहुंचे BDO सुदामा प्रसाद सिंह ने गहरे पानी वाले इलाके में बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया है.

कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक नरसिंह सिंह, बच्चन सिंह, अध्यक्ष धुपनारायन सिंह, सचिव बिनोद कुमार सिंह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सोहराई सहनी, अनुज कुमार, डब्लु सिंह के साथ बिपुल और नीतीश, चन्दन, गोल्डन, निकिल संस्कार आदि ने व्रतियों को कोई समस्या ना हो इसके लिए कटिबद्ध है. कार्यक्रम के समापन पर 111 गरीब जरूरतमन्दों को कम्बल प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

0Shares