बनियापुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन चोरों के लिए सेफ ज़ोन बन गया है. जहा से चोरों ने दूसरी बार बीआरसी का ताला तोड़कर वाटर पम्प की चोरी कर लिया है. जिस घटना की प्राथमिकी बीईओ इन्द्रकांत सिंह ने बताया है कि बीआरसी शाम को बंद कर हम सभी चले गए, सुबह जब बीआरसी खोला गया तो देखा गया कि अंदर से एक कमरा का ताला टूटा हुआ है, वही परिचारी ने निरीक्षण में पाया कि वाटर पम्प गायब है.

मामले में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराया कर वाटर पम्प बरामदगी की गुहार लगाया है. बीईओ ने बताया है कि पिछले 7 सितंबर को भी इसी तरह की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था. वही बीआरसी में पूर्व में भी कई बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है. बता दे कि आस पास के कार्यालयों में प्रायः ऐसे चोरी की घटनाएं घटित होती रहती है.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी काली मंदिर के समीप बकाए रुपये की वसूली कर लौट रहे मुंशी से अपराधियों ने मारपीट कर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. घटना के संबंध में सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोपा थाना क्षेत्र के कोपा निवासी शिवनाथ राय छपरा में गल्ला व्यवसायी की दुकान पर मुंशी का काम करते है. जो रविवार को गल्ला दुकान के बकाए रकम की वसूली के लिये बनियापुर आये थे. मुंशी कोलूहा, मिर्जापुर, सतुआ सहित कई जगहों से रकम की वसूली कर छपरा लौट रहे थे.

इसी क्रम में दोपहर बाद पुछरी के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर मुंशी को पकड़ लिया और मारपीट कर पीठ पर लदे रुपये से भरे बैग लेकर जलालपुर की ओर फरार हो गए.

मामले की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जांच-पड़ताल में जुट गई.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर की सीमा से सटे जलालपुर थाना क्षेत्र के हरपुर काली मंदिर के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो के चपेट में आने से एक सात वर्षीय बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. जबकि स्कॉर्पियो में सवार चार अन्य लोगों के भी घायल होने की बात बताई जा रही है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल छपरा में चल रहा है.

घटना एनएच 331 पर बुधवार की दोपहर बाद की बताई जाती है. मृत बच्ची हरपुर निवासी छठु राम की पुत्री सुमन कुमारी बताई जाती है. बच्ची की मौत पर परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो गाड़ी जलालपुर की तरफ से बनियापुर की ओर जा रही थी. इसी बीच काली मंदिर के समीप एक बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो चालक अनियंत्रित हो गया. जिसके चपेट में बच्ची आ गई.

इस दौरान स्कॉपियो पेड़ से टकरा गई. पेड़ से टकराने के बाद स्कॉर्पियो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जिस कारण स्कॉपियो में बैठें लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी लोगों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.

0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव में दर्दनाक हादसा हुआ. जहां अर्धनिर्मित शौचालय की टंकी में गिरने से गुरुवार की दोपहर 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई .

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय कन्हैया महतो का 4 वर्षीय पुत्र रेयांश घर के पास ही खेल रहा था. तभी मासूम खेलते खेलते टंकी के पास जा पहुंचा. खेलने के दौरान नौटंकी में गिर गया. खेत से काम कर लौटी मां उसे ढूंढने लगी. ढूंढने के क्रम में मासूम पानी के टंकी में अचेत अवस्था में प्राप्त हुआ. आनन-फानन में बनियापुर रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आसपास के इलाकों में मातम पतरा है.

0Shares

Baniyapur: थाना क्षेत्र के पिरौठा में रविवार को एक 33 वर्षीय महिला की शव बरामद किया गया. बरामद महिला का शव गांव के तहिद हुसैन की पत्नी तैमुल निशा बताई जाती है.

जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि महिला बकरी के लिए घास लेने बगल के ही एक बगीचे में गई थी. शाम तक घर नहीं लौटने पर महिला के परिजनों ने तलाश शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद जब कुछ लोग बगीचे की ओर गए तो वे सन्न रह गए. बगीचे में खून से लथपथ महिला की लाश पड़ी हुई थी. मृतका के चेहरे व सीने में गंभीर जख्म का निशान था. वह निर्वस्त्र औंधे मुंह पड़ी हुई थी. आनन फानन में मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को पहुंचते ही स्थानीय लोग हंगामा करने लगे तथा दोषियों को गिरफ्तारी तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. किसी तरह लोगों को शांत करा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

पुलिस फिलहाल इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बनियापुर थानांतर्गत दो अपराधियों को देशी कट्टा,  2 जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाईकिल एवं लूट के 8000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया है.

एसपी संतोष कुमार ने बताया कि 04 / 05 अगस्त 2021 को करीब 10.00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि भगवान साह  कन्हौली मनोहर थाना बनियापुर जिला सारण के पैगम्बरपुर चौक मिठाई दुकान से अपने घर कन्हौली जा रहे थे. एन० एच०-131 पर पैगम्बर चौक के पास मोटरसाईकिल पर सवार दो अपराधकर्मियों द्वारा कट्टा का भय दिखाकर 8,000 /-रू० एवं 01 मोबाईल छीन लिया गया.

प्राप्त सूचना के आधार पर तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस गश्ती टीम द्वारा सघन छापामारी करते हुए एक अपराधकर्मी को गिरफतार कर लूट की घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, दो कारतूस एवं लूटी गई 8,000 / -रू० बरामद कर लिया गया.

गिरफतार अपराधकर्मी अनिल कुमार से सघन पूछताछ कर घटना में संलिप्त दूसरे अपराधकर्मी दीपु राम को घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ एकमा थानान्तर्गत ग्राम विन्दालाल के रामपुर मठिया से गिरफतार किया गया.

उक्त घटना के सम्बंध में बनियापुर थाना कांड सं०- 287/21 दि०-05.08.21 धारा -392/411 भा०द०वि० दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें विन्दालाल के रामपर मठिया थाना एकमा जिला सारण निवासी अनिल कुमार और विन्दा लाल के रामपुर मठिया थाना- एकमा जिला सारण  निवासी दीपू राम को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा गया.

अपराधकर्मी अनिल कुमार पर  एकमा थाना कांड सं०- 455/20 दिनांक- 27.12.20 धारा- 30 ( ए ) / 38 बिहार मध निषेध अधिनियम एवं उत्पाद अधिनियम 2016, बनियापुर थाना कांड सं०- 384/20 दिनांक- 22.12.20 धारा -392 भा०द०वि० और बनियापुर थाना कांड सं०- 287/21 दिनांक- 05.08.21 धारा- 392/411 भा०द०वि० एवं 25 ( 1 – बी ) / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज है.

 

0Shares

बनियापुर: थाना क्षेत्र के गौरा पथ पर हरपुर बाजार में बालू लदे ट्रक की चपेत में आने से 38 वर्षीय बाइक सवार महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

मृत महिला का देवर सुरेश महतो गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है. जख्मी युवक को रेफ़रल अस्पताल बनियापुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मृत महिला की पहचान बेरूई निवासी प्रभु महतो की पत्नी पूनम देवी के रूप में किया गया है.

घटना के बाद उग्र लोगों ने ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद ग्रामीणों को मौके पर पहुंचते देख ट्रक चालक व खलासी मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा दिया है.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के बीच जरूरतमंद निराश्रित लोगों के भोजन के लिए सारणजिले में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है.

जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के निर्देश पर जिले के 22 स्थानों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जिनमें जरूरतमंद लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Read Also: जलालपुर हाईस्कूल में शुरू हुआ समुदायिक किचेन
Read Also: ये मतदाताओं की नही बल्कि वैक्सीन लेने के लिए कतार है

छपरा सदर प्रखंड में तीन स्थानों जिला स्कूल, विशेश्वर सेमिनरी और आरसीटी भवन सदर प्रखंड में सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. वही सभी प्रखंडों में भी एक-एक केंद्रों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है. जहां जरूरतमंद भोजन कर सकते हैं.

आप भी अपने आसपास कोई जरूरतमंद देखें तो उन्हें इन केंद्रों की जानकारी जरूर दें.

यहां देखें सूची

0Shares

Chhapra: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार के निर्देश पर राज्य में 15 मई तक Lockdown है. सुबह 7 से 11 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी को लेकर चहल पहल है वही 11 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा है.

सड़कों पर आमजनों के आवागमन की पाबंदी और बैंकिंग सेक्टर के खुले शाखाओं से अपराधियों को अपराध की घटनाओं को अंजाम देने का मौका मिल जा रहा है. विगत तीन दिनों में लगातार जिले में तीन बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. जिसमे दो लूट और दो लोगों की गला रेत कर हत्या शामिल है. बेख़ौफ़ अपराधी Lockdown का फायदा और आमजनों की सड़कों पर अनुपस्थिति का फ़ायदा उठाकर बेधड़क एक के बाद घटना को अंजाम दे रहे है.

पहली घटना: 7 मई सीएसपी से 1लाख 90 हजार की लूट

विगत 7 मई को बनियापुर के सोहइ शाहपुर के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा की सीएसपी की शाखा से 1 लाख 90 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया और चलते बने. अपराधियों की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे सीएसपी के अंदर प्रवेश कर शाखा कर्मी और ग्राहकों को बंदूक की नोक पर डराते हुए लूट की वारदात को अंजाम दिया और चलते बने.

दूसरी घटना: 9 मई दो लोगों की गला रेतकर हत्या

वही दूसरी घटना भी बनियापुर की है. जहां 9 मई को बनियापुर थाना क्षेत्र के मझवलिया नहर पुल के समीप गंडक विभाग के जीर्णशीर्ण भवन में दो लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई. मृतक मझवलिया कला निवासी 52 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद उर्फ दिलीप प्रसाद बताए जाते है. मृतक पुछरी बाजार पर चाय-पकौड़ी की दुकान चलाते थे. वहीं दूसरे मृतक हरिहरपुर निवासी 50 वर्षीय निजामुदीन मंसूरी बताए गए. इनदोनों की हत्या कब और कैसे की गई यह किसी को पता नही. हत्या का मामला तब स्पष्ट हुआ जब रविवार की अहले सुबह शव को लोगों ने देखा.

तीसरी घटना: 10 मई गोली मारकर 9 लाख 49 हजार की लूट

वही तीसरी घटना दिघवारा में सोमवार को घटित हुई. जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी कर्मी को गोली मारकर 9.49 लाख लूट लिए. दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना इलाज के लिए भेज दिया गया है. वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Lockdown के दौरान विधि व्यस्था बनाये रखने को लेकर शहर से लवकर गांव तक पुलिस और प्रशासन एक्टिव मोड़ में है. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर तबतोड़ लाठियां बरस रही है. लेकिन इतनी मुस्तैदी के बाद लगातार 5 दिनों में तीन बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को अपराधियों ने चुनौती देकर उनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. बहरहाल पुलिस अपने काम पर मुस्तैद है. जांच होगी और करवाई भी होगी लेकिन इस Lockdown में अपराधी भी ज्यादा मुस्तैद और सक्रिय है.

0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड की सूचना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. थाना क्षेत्र के मझवलिया नहर पुल के समीप गंडक विभाग के जीर्णशीर्ण भवन में दो लोगों की गला रेतकर हत्या कर दी गई.

मृतक मझवलिया कला निवासी 52 वर्षीय रामेश्वर प्रसाद उर्फ दिलीप प्रसाद बताए जाते है. मृतक पुछरी बाजार पर चाय-पकौड़ी की दुकान चलाते थे. वहीं दूसरे मृतक हरिहरपुर निवासी 50 वर्षीय निजामुदीन मंसूरी बताए जाते है.

घटना की सूचना पर बनियापुर, जलालपुर, सहाजितपुर और जनता बाजार थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची. साथ ही मामले की जांच में जुटी है. घटना के कारणों की स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं मिली है.

स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार की दोपहर तक दोनों पुछरी बाजार पर देखे गए थे, जिसके बाद से कोई जानकारी नही थी. पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: सरण पुलिस ने बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर स्थित वार्ड 12 के वार्ड सदस्य सद्दाम हुसैन की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही हत्या में प्रयुक्त किए गए आर्म्स को भी बरामद कर लिया है.

नगर थाना में इस हत्याकांड की गुत्थी का उद्भेदन करते हुए एडिशनल एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि विगत 2 मार्च को बनियापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर सरेह में हरिहरपुर वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य सद्दाम हुसैन की गोली मारकर अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी थी. जिसको लेकर बनियापुर थाने में 3 मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गई.

हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सारण के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया था. टीम द्वारा जांच के क्रम में पता चला कि इस कांड को अंजाम देने वाले अपराधी अपराधिक घटना को अंजाम देकर राज्य से बाहर छिपकर रह रहे हैं. पुलिस ने रेकी के आधार पर अपराध में शामिल अपराधियों की जानकारी ली और जांच में जुट गई.

प्राप्त जानकारी के आधार पर जलालपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर थाना निवासी अंकित कुमार एवं शशिकांत कुमार को हिरासत में लेकर छपरा लाया गया. दोनों ही अभियुक्तों से जांच पड़ताल पूछताछ की गई जिसमें दोनों ने ही इस अपराध में संलिप्तता को नकार दिया, लेकिन प्राप्त तकनीकी साक्ष्य एवं अन्य साक्ष्यों को उनके सामने प्रस्तुत किया गया. जिसके बाद अभियुक्तों ने अपनी संलिप्तता वार्ड सदस्य हत्याकांड में स्वीकार की. दोनों ही अपराधियों ने बताया कि वार्ड सदस्य की हत्या के लिए उन्हें 2 लाख रुपये में सुपारी मिली थी. जिसमें 50 हजार पेशी की रकम के साथ एक कट्टा उपलब्ध कराया गया था. साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद राज्य से बाहर चले जाने का भी निर्देश दिया गया था.

गिरफ्तार अपराध कर्मियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा को घटनास्थल से लगभग 200 गज पूरब की ओर स्थित पोखरा के पास झाड़ी से बरामद किया गया तथा दोनों अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल बरामद किया गया. पुलिस दोनों ही अपराधियों से अन्य जानकारी भी हासिल कर रही है.

0Shares

बनियापुर: थाना क्षेत्र के हरपुर के टोला गांव बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जबकि दोनों पक्षों से चले लाठी-डंडे में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हैं. घटना बीती देर रात्रि की बताई जा रही है.

मृतक जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर के टोला निवासी उतिम साह का 42 वर्षीय पुत्र शिवबचन साह बताया गया है.

वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

घटना के बाद बनियापुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

घटना को लेकर मृतक के पुत्र भीम कुमार द्वारा बताया गया कि गांव के कुछ लोगों के द्वारा उसके पिता की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या की गई है. बताया जाता है कि बीती देर शाम होली के दौरान बच्चों के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसको लेकर दोनों पक्षों से दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए और उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें जहां एक व्यक्ति की मौत है गई वही आधा दर्जन लोग घायल हैं. जिनका उपचार अस्पताल में कराया जा रहा है. इस घटना में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

0Shares