Chapra/Baniyapur: सारण जिले में बनियापुर थाना क्षेत्र के चतुर्भुज छपरा में ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता को गला दबाकर मार डाला. मृतका का नाम पिंकी कुमारी बताया जा रहा है. सात-आठ महीने पहले ही उसकी शादी बनियापुर के अजित उर्फ गुड्डू राय से हुई थी. उसके बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल वाले उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे.

चार चक्के वाहन की थी डिमांड

विवाहिता के मायके वालों ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले अल्टो कार की मांग कर रहे थे. जिसके बाद कार के बदले बुलेट गाड़ी दिया गया. इसके बाद भी ससुरालवाले नहीं माने और चार चक्के की गाड़ी के लिए उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे. इसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई.

नदी घाट से शव ले गयी पुलिस

महिला के मायके वालों ने बताया कि बीती रात उन्होंने गला दबाकर पिंकी की हत्या कर दी. साथ ही साथ उसके शव को गुप्त तरीके से रिवीलगंज ले जाकर नदी में डुबोने ले गए थे. तभी गांव के ही एक व्यक्ति ने मायके वालों को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद मायके वालों ने इसकी सूचना रिविलगंज थाना को दी. जिसके बाद पुलिस नदी घाट पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लिया और आरोपितों को हिरासत में भी ले लिया.

ससुर, पति समेत छह एफआईआर

इस घटना को लड़की वालों ने बनियापुर निवासी ससुर बब्बन राय व पति अजीत उर्फ गुड्डू राय समेत छह लोगों पर एफ आई आर दर्ज किया है. बनियापुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि पति और पिता की गिरफ्तारी हुई है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना पुलिस ने विगत दिनों नई बाईपास सड़क पर जांच के दौरान हथियार से लैस तीन अपराधियों को धर दबोचा. तीनों अपराधी पूर्व के कई अपराध में शामिल है.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि विगत 18 जनवरी को देर रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वास्तु विहार मुख्य सड़क से एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों को अवैध हथियार एवं जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.

श्री राय ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में विशाल कुमार, योगेंद्र नट एवं सुधांशु कुमार शामिल है. जो बनियापुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण आभूषण लूट कांड में शामिल थे.

उन्होंने बताया कि बनियापुर भटवालिया निवासी सुधांशु कुमार के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा दो गोली, दरियापुर के हेमंत पुर निवासी विशाल कुमार सिंह के पास से एक चोरी की अपाची मोटरसाइकिल एवं सहजीतपुर के छपिया निवासी योगेंद्र नाथ के पास से एक देसी कट्टा एवं दो गोली बरामद किया गया है. तीनों अपराधी बनियापुर थाना कांड संख्या 360 के अपराध में शामिल थे.
यहाँ देखें विडियो

0Shares

Chhapra: एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने गुरुवार को बनियापुर प्रखंड के लौंवा गांव में संत जलेशवर अकादमी के कैंपस में मुद्रा लोन योजना के मेगा शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हर हाल में जरूरतमंदों बेरोजगार युवाओं और व्यवसायियों को मुद्रा योजना का लाभ मिलेगा. मुद्रा योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसकी मानिटरिंग वे खुद अपने स्तर से करेंगे.

एमएलसी ने कहा कि जिले में तीन माह में दो सौ करोड़ रुपये लोगों को मुद्रा योजना के तहत देने का लक्ष्य रखा गया है  इसका लाभ लोग अधिक से अधिक संख्या में उठा सके इसके लिए वे अपने स्तर से प्रत्येक बाजारों, गांवो में प्रचार प्रसार करवा कर छोटे व्यवसायियों को मुद्रा योजना का लाभ अपने व्यापार को बढाने को लेकर करे. इसके लिए उन्हें  प्रोत्साहित किया.

इस योजना के लागू करने के पीछे प्रधानमंत्री की यही सोच है कि छोटे व्यवसायी इस योजना का लाभ उठाकर अपने व्यापार को बढ़ाए और बेरोजगार युवक इस योजना के माध्यम से अपने रोजगार को शुरू कर सके.

इस मौके पर संत जलेशवर अकादमी के कैंपस में मुद्रा योजना का लाभ लेने के बनियापुर,-लहलादपुर, एकमा, मशरख, मांझी, जलालपुर आदी क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ा था. जहां लगभग तीन हजार लोगों ने मुद्रा लोन योजना के लिए आवेदन किया.

इस मौके पर सेंट्रल बैंक के एलडीएम अजय प्रकाश गुप्ता और ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक अजित राय भी थे.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी काली मंदिर के समीप एक 10 महीने की अबोध लड़की को बरामद किया गया. लड़की को अकेली अवस्था मे देख स्थानीय लोगों ने उसे पास की एक महिला को सौंप दिया.

घटना रविवार की सुबह चार बजे की है. जब काली मंदिर के समीप बच्चे की रोने की आवाज लोगों ने सुनी. मंदिर के पास बच्ची मिलने की खबर तेजी से गांव में फैल गयी. जिसके बाद गांव के सभी लोग वहां पहुंच गए.

स्थानीय लोगों के द्वारा उक्त बच्ची को गांव के ही अमीरी ठाकुर और सुनर देवी दंपति को सौप दिया गया. साथ ही लोगों ने उक्त लड़की का नाम दुर्गा रखा है.

इस मौके पर स्थानीय थाना के ओमप्रकाश सिंह, जदयू नेता सद्दाब आलम, अजय सिंह, राकेश सिंह सहित समस्त गांव के लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: भूमि विवाद के मामलों के निष्पादन की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे,

जिलाधिकारी के द्वारा सभी थानों पर अंचलाधिकारी की उपस्थिति में प्रत्येक रविवार को भूमि विवाद संबंधित मामलों को निष्पादित करने का निदेश दिया गया था. जिसमें पक्षकारों को थाना पर बुलाकर उनके दिये सहमति कायम कर विवाद को निष्पादित करने का निदेश दिया गया था. इसका व्यापक साकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के द्वारा बताया गया कि जब से यह कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ है, भूमि विवाद सम्बंधित घटनाओं में काफी कमी आई है. उन्होने कहा की विवाद के स्थल पर भी जाकर देखने की जरूरत है. इस संबंध में पुलिस पदाधिकारीयों, एस डी पी ओ को निदेश दिया गया.

समीक्षा के क्रम में पाया गया की कुल 1343 मामलें थानों पर आयें जिसमें 900 से अधिक का निष्पादन हुआ है. जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे थानों जहॅा अपेक्षा से कम मामलें आयें है वहां देखने की जरूरत है. वहां के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी इससे रूची लें.

जिलाधिकारी ने कहा कि जहाॅ अधिकाधिक मामलें आयें है और निष्पादन भी बेहतर रहा है वहां के अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को सम्मानित किया जाऐगा. बनियापुर और गड़खा थाना में निष्पादन का प्रतिशत अधिक रहा है.

0Shares

Chhapra/Baniyapur: प्रखंड के सरेया ग्राम में जय भोले नाथ टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत शुक्रवार से हुई. टूर्नामेंट का उद्घाटन शिक्षक नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने किया. टूर्नामेंट सात दिनों तक चलेगा. उद्घाटन मैच सरेया और तरैया के बीच हुआ.

इस अवसर पर शिक्षक नेता चंदेल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों में जिज्ञासा पैदा होती है. उन्होंने कहा कि यह खेल सिर्फ खेल नहीं बल्कि एकता का भी प्रतीक है.

इस अवसर पर छात्र नेता प्रिंस सिंह, अभिषेक यादव उर्फ सोनू राय, विशाल सिंह आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन भोला सिंह ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन रंजीत सिंह ने किया.

0Shares

Baniyapur: लोक महाविद्यालय हाफिजपुर में परीक्षा शुल्क में छात्रों से अधिक पैसा लेने की शिकायत पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र संघ की टीम ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क 490 रुपए की जगह 2100 रुपए वसूली पर रोक लगाने की मांग की है.
ज्ञापन में विकास शुल्क के नाम पर हो रहे अवैध वसूली एवं अनियमित वर्ग संचालन, छात्र छात्राओं के लिए पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की गई हैं.

नवलेश कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के सचिव के इशारे पर महाविद्यालय का विकास सिर्फ सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. जबकि धरातल पर कुछ नही है. महाविद्यालय के छात्रो को भ्रमित किया जा रहा है. विगत 5 साल से विकास शुल्क के नाम पर अवैध रुपये की वसूली किया जा रहा है. लेकिन आज तक महाविद्यालय में शौचालय भी नही बना है और पेयजल का सुविधा उपलब्ध नही है.

इस मौके पर विशाल कुमार, रंजन, आफताब आदि छात्र शामिल थे.

0Shares

Baniyapur: थानाक्षेत्र के पुछरी बाजार के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई. वही इस दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इस हादसे में पुछरी बाजार निवासी लोभी साह और उनके साले राज किशोर साह की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

0Shares

Bniyapur: छपरा मशरक हाईवे पर गुरुवार की अहले सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने दो भाइयों को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया. मृतक इसुआपुर नगराज गांव निवासी दूधनाथ सिंह के पुत्र 38 वर्षीय रामबाबू सिंह और दूसरा 25 वर्षीय गुड्डू सिंह बताय जा रहे नहीं.

परिजनों के अनुसार रामबाबू अपने भाई गुड्डू के साथ इसुआपुर नगराज गांव से ससुराल जा रहे थे. इसी दौरान छपरा मशरक हाइवे पर बनियापुर ख़बसी मन्दिर के समीप ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.

रामबाबू सिंह(38) पीएनबी बैंक में में कैशियर के पद पर कार्यरत थे. 10 वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी. वहीं उनके भाई गुड्डू अभी पढ़ाई ही कर रहे थे. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर के हरपुर कराह में लोक आस्था का महापर्व छठ महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा. घाट को आकर्षक ढंग से सजाने संवारने के साथ छठ के दिन रात में बिहार उतर प्रदेश के कलाकारों द्वारा भक्तिमय प्रस्तुति के साथ 151 जरूररमन्दों को कंम्बल वितरण का कार्यक्रम होगा.

पिछले 10 वर्षो से गंडकी नदी तट कराह में छठ का आयोजन करने वाले श्री श्री छठ पूजा सेवा समिति के संयोजक राकेश सिंह निकुम्भ नेबताया कि इस बार गंडकी नदी में पानी नही होने से गन्दगी का अंबार छठ घाट पर लगा हुआ है. सड़ान्ध दुर्गंध से व्रतियों को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इस बार सेवा समिति इस घाट के सफाई को चुनौती के रूप में लिया है और आज से सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया है. श्री निकुम्भ ने बताया कि ग्रामीणों और शुभचिंतकों के सहयोग से हर वर्ष बेहतरीन आयोजन किया जाता है. लोक आस्था के महापर्व पर 13 नवम्बर को भक्तिमय कार्यक्रम में उतर प्रदेश के गोरखपुर के प्रदीप दिव्या ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका की प्रस्तूति के साथ बिहार के नवोदित कलाकार आशुतोष सिंह शेर, प्रीतम प्यारे, ज्ञानदीप और शिबू शिवानी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी. जबकि 14 नवम्बर को 151 जरूरतमन्दो के बीच कंम्बल वितरण किया जाएगा.

कार्यक्रम के लिए कमिटी के गठन किया गया हैजिसमे धुपनारायण सिंह को अध्यक्ष, बिनोद सिंह को सचिव, मनोज सिंह को कोषाध्यक्ष जबकि सूरज कुमार सिंह, सोहराई राउत, शशांक शेखर, अनुज कुमार सहायक संयोजक के साथ राजीव कुमार डब्लू, राम प्रवेश सिंह, डॉ सत्यनारायण प्रसाद के साथ समस्त ग्रामीण सहयोगी के भूमिका में रहेंगे. जबकि बच्चन सिंह, नरसिंह सिंह, मुखीया शिवजी दास, रामकिशोर सिंह गुड्डू, परशुराम त्रिपाठी, अशोक त्रिपाठी आदि सम्मानित जन संरक्षक बनाये गए है. श्री निकुम्भ ने बताया कि इस बार 10वां साल ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बनेगा. कार्यक्रम की तैयारी में लोग जुटे हुए है.

File: Photo  

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरदहिया डीह बगीचे से तीन अपराधियों को अपराध की योजना बनाते अवैध आग्नेयास्त्र से साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में बनियापुर थाना क्षेत्र में एक व्यवसायी से हुई लूट की वारदात के दौरान लूटी गई मोबाइल को बरामद किया गया है. जिसके आधार पर इस लूट कांड का खुलासा हुआ है.

इस आशय की जानकारी प्रेस वार्ता के माध्यम से देते हुए एसपी हर किशोर राय ने बताया कि अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जो बनियापुर में हुई लूट की घटना में शामिल थे. पूछताछ के आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

गिरफ्तार अपराधियों में मढ़ौरा के रविन्द्र कुमार राउत, भेल्दी के गोल्डन सिंह और मशरख के संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रविन्द्र के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली के साथ बनियापुर से लूटी गई मोबाइल बरामद की गई है. वहीं गोल्डन सिंह के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद किया गया है.

0Shares

Baniyapur: आने वाले पर्व और त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त दिख रहा है. दुर्गा पूजा के अवसर पर अश्लील गाने, भड़काऊ स्लोगन, डीजे और आर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. यह बात सोमवार को थाने पर हुई शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष ने मिथिलेश कुमार ने दी.

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि लाउडस्पीकर बजाने के लिए तमाम पूजा समितियों को अनुमंडल पदाधिकारी से स्वीकृति लेनी पड़ेगी. इसमें डीजे साउंड, आर्केस्ट्रा, भड़काउ भाषण या अश्लील गाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सभी प्रयास करें कि शांति की यह पूजा सौहार्द पूर्ण वातावरण में संपन्न कराई जाए.

बैठक में सीओ अजय कुमार, पूजा समिति अध्यक्ष संजय सिंह, मुखिया नागेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार सिंह, श्रवण महतो, नंदलाल राय, नवल किशोर कुशवाहा, विजय पांडे आदि मौजूद थे.

0Shares