पटना: राजधानी पटना में होली के दूसरे दिन ही अपराधियों ने एक शख्स की बीच सड़क पर बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी. घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके की है. घटना के बाद इलाके में सनसनी है.
पुलिस ने मौके पर हत्या में इस्तेमाल चाकू और पिस्टल को बरामद किया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने में जुट गई है. इलाके के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल पर पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी है. अभी तक मृतक युवक की पहचान की पहचान नहीं हो पाई है. अपराधियों के बारे में पुलिस को अभी तक सुराग नहीं मिला है. घटना थाने से महज कुछ ही दूरी पर घटी है.