जुआ खेलने के दौरान गैंगवार में दो की मौत, चार घायल

जुआ खेलने के दौरान गैंगवार में दो की मौत, चार घायल

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में शुक्रवार को अहले सुबह जुआ खेलने के दौरान हुए गैंगवार में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल से जिंदा गोली और खोखा भी बरामद किया गया है। घटना लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघी वार्ड नंबर-25 की है। मृतक की पहचान सिंघौल ओपी क्षेत्र के नागदह निवासी भुवनेश्वर महतों के पुत्र किशोर कुमार तथा समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र स्थित खोकसाहा निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई है। चार घायलों में से दो युवक बाघी निवासी अरुण सिंह का पुत्र बबलू कुमार एवं मुरारी कुमार बताया जा रहा है। जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है, शेष दो घायल के संबंध में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। दोनों मृतक अपराधिक प्रवृत्ति का था, जिसमें से एक शराब का कारोबारी तथा दूसरा शूटर बताया जा रहा है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय के बाघी ठाकुरबाड़ी के समीप स्थित गाछी में बदमाशों का दो गुट रात से ही जुआ खेल रहा था। जिसमें भारी भीड़ जुट गई और जुआ सुबह तक चलता रहा। सुबह में जुआ खेलने के दौरान दोनों गुट में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद जुआ खेलाने वालों ने कुछ बदमाशों को बुलाया तथा देखते ही देखते दोनों तरफ से गोली चलने लगी, जिसमें दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। सुबह-सुबह ताबड़तोड़ गोलीबारी से इलाके में हड़कंप मच गया तथा लोग इधर-उधर भागने लगे। गोलीबारी थमने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो दो लोगों को मृत तथा चार लोगों को घायल देखा। इसके बाद लोहियानगर ओपी पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन जब तक पुलिस आती चारों घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया। इसके पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से नौ जिंदा गोली, तीन गोली का खोखा, कुछ रुपया, गांजा का पुड़िया एवं चिलम भी बरामद किया गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें