नई दिल्ली-पटना के बीच 23 अक्टूबर से चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली-पटना के बीच 23 अक्टूबर से चलेगी त्योहार स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नई दिल्ली और पटना के बीच 23 अक्टूबर से सप्ताह में तीन दिन सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन करेगी।

उत्तर रेलवे ने सोमवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 01664 नई दिल्ली -पटना 23 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येेक शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 5.30 बजे पटना जं पहुंचेगी।

वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01663 पटना-नई दिल्ली 24 अक्टूबर से 21 नवंबर तक प्रत्येक रविवार, बुधवार और शुक्रवार को पटना से रात्रि 10.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 3.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

रास्ते में यह सुपरफास्ट विशेष रेलगाड़ी कानपुर सेन्ट्रल, प्रयागराज जं, पं दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें