प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को आएंगे सीवान, हाेगी जनसभा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को आएंगे सीवान, हाेगी जनसभा

पटना, 5 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 20 जून को बिहार आ रहे हैं। तीन महीने के अंदर प्रधानमंत्री का यह तीसरा बिहार दौरा होगा।

प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को बिहार के सीवान जिले में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान बिहार को बड़ी सौगात भी देंगे। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री इस दौरे पर रैली को संबोधित करेंगे साथ ही बिहार के लोगों को सौगात भी देंगे।

तीन महीने में प्रधानमंत्री का बिहार में तीसरा दौरा

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मई को भी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आये थे। 29 मई को उन्होंने पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बने नये टर्मिनल भवन का उद्घाटन और बिहटा में बनने वाले हवाई अड्डे का शिलान्यास किया था।

पीएम मोदी ने उस दिन राजभवन में रात्रि विश्राम किया, जिसके बाद 30 मई को रोहतास के बिक्रमगंज में प्रस्तावित कार्यक्रम में शामिल हुए। बिक्रमगंज की जनसभा से प्रधानमंत्री ने बिहार को लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी।

प्रधानमंत्री अब 20 जून को एक बार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं। तीन महीने में यह उनका तीसरा दौरा है। मई से पहले प्रधानमंत्री अप्रैल में बिहार आए थे। 24 अप्रैल को वे बिहार के मधुबनी जिले में आए थे। प्रधानमंत्री का मधुबनी दौरा पहलगाम हमले के तुंरत बाद हुआ था। वहीं, 29 और 30 मई को प्रधानमंत्री का दौरा ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुआ था।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें