Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर शहर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में हाईवे से नेपाल से बरौनी जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टैंकर अनियंत्रित होकर पुल को तोड़ता हुआ संजय सिनेमा रोड पर आ गिरा.
इस दुर्घटना से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. दुर्घटना सुबह के वक़्त हुई जिस कारण किसी को कोई नुकसान नही पहुंचा. हालांकि टैंकर का ड्राइवर, खलासी इस दुर्घटना में घायल है. चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार टैंकर नेपाल आयल कॉर्पोरेशन कंपनी का है. जो नेपाल से बरौनी जा रहा था.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				