NRI युवक बिहार सरकार को दिला रहा ध्यान, पटना एयरपोर्ट से भी हो खाड़ी देशों के लिए सीधी उड़ान

NRI युवक बिहार सरकार को दिला रहा ध्यान, पटना एयरपोर्ट से भी हो खाड़ी देशों के लिए सीधी उड़ान

Patna: देश के विभिन्न प्रदेशों की राजधानियों से उस प्रदेश के निवासी सीधे फ्लाइट से विदेशों खास कर खाड़ी देशों तक का सफर कर सकते है पर बिहार के लोगों को पटना से लखनऊ, दिल्ली, मुम्बई जैसे शहरों में जाकर ही विदेशों के फ्लाइट लेने पड़ते है. इसके लिए बिहार सरकार को गंभीरता से सोचने हुए पटना एयरपोर्ट से भी फ्लाइट शुरू हो इसकी व्यवस्था करनी चाहिए. उक्त मांग NRI व बिहार के पश्चिमी चंपारण के नरकटियागंज निवासी रितेश मिश्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर की है.

उन्होंने बताया कि वे लगभग 20 सालों से आबूधाबी में विमान कंपनी में इंजीनियर है. पटना एयरपोर्ट भी उन सभी मानकों को पूरा करता है जिससे विदेशों के लिए उड़ान हो सके. इसके बावजूद राज्य सरकार प्रयास नही कर रही जिससे डायरेक्ट प्लेन के नही होने से बिहार से विदेशों की यात्रा करने वालों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ झेलना पड़ता है.

उनका कहना है कि यदि बिहार के पटना से अंतरराष्ट्रीय उड्डयन की अनुमति मिलती है तो यात्रा के सुगम होने के साथ साथ रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे. पर्यटन का विकास होगा. एक्सपोर्ट इम्पोर्ट मविन बढ़ोतरी होगी. जिससे पूरा बिहार लाभान्वित होगा.

उन्होंने बताया कि देश के कई राज्यों के छोटे शहरों से डायरेक्ट फ्लाइट की सेवा शुरू हो चुकी है. इसको पटना से भी शुरू कराने के लिए वे लगातार प्रयासरत है. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार के कई मंत्रियों, मुख्य सचिव और पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर से भी मुलाकात की है. सभी ने सरकार के स्तर पर पहल करें कि बातें की है पर फिलहाल ऐसा होता नजर नही आ रहा है.

रितेश का कहना है कि आज लाखों लोग बिहार से खाड़ी देशों में रोजगार के लिए जाते है अगर पटना से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू होतो सभी को राहत मिलेगी. वही विदेशी पर्यटक भी सीधे पटना पहुंच सकेंगे.

आपको बता दें कि फिलहाल बिहार के गया से विदेशों के लिए उड़ाने है वो भी केवल बुद्धिस्ट देशों के लिए. वही पटना से नेपाल के लिए फ्लाइट है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें