नीतीश ने राज्यकर्मियों को दी बड़ी सौगात, वर्ष 2017 की छुट्टियों में किया इजाफा

नीतीश ने राज्यकर्मियों को दी बड़ी सौगात, वर्ष 2017 की छुट्टियों में किया इजाफा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के कर्मचारियों के लिये बड़ी सौगात दी है. सरकार ने कर्मचारियों को वर्ष 2017 की छुट्टियों में काफी इजाफा किया है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में वर्ष 2017 की छुट्टियों को मंजूरी दी गयी. अब नये साल में कर्मचारियों को 35 की वजाए 40 छुट्टियां मिलेगी.

जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में इन छुट्टियों को मंजूरी देते हुए सरकार की ओर से बताया गया कि अब सभी कर्मचारियों को साल में चालीस अवकाश मिलेंगे. सरकार ने गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित प्रकाशोत्सव को लेकर राज्य सरकार ने तीन दिन की छुट्टी घोषित की है. यह छुट्टी तीन से पांच जनवरी तक रहेगी. साथ ही गांधी की चंपारण यात्रा के शताब्दी समारोह को भी लेकर दो दिनों का एक्सट्रा अवकाश कर्मचारियों को दिया गया है.

जानें कौन से दिन मिलेगी कौन सी छुट्टी

गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव – 3, 4 और 5 जनवरी
गुरु गोविंद सिंह की जयंती – 5 जनवरी
गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी
वसंत पंचमी- 1 फरवरी
महाशिवरात्रि- 24 फरवरी
होली- 13, 14 मार्च
बिहार दिवस- 22 मार्च
सम्राट अशोक अष्टमी- 4 अप्रैल
रामनवमी- 5 अप्रैल
महावीर जयंती- 9 अप्रैल
गुड फ्राइडे- 14 अप्रैल
भीम राव अंबेडकर जयंती- 14 अप्रैल
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष – 17, 18 अप्रैल
वीर कुंवर सिंह जयंती- 13 अप्रैल
मई दिवस – 1 मई
जानकी नवमी- 4 मई
बुद्ध पूर्णिमा- 10 मई
सब -ए-बरात- 12 मई
कबीर जयंती- 9 जून
इद-उल फीतर- 26 जून
श्रीकृष्ण जनमाष्टमी- 14 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त
बकरीद- 2 सितंबर
दुर्गा पूजा – 27 से 30 सितंबर
मोहर्रम- 1 अक्तूबर
गांधी जयंती- 2 अक्तूबर
दीपावली- 19 अक्तूबर
चित्रगुप्त पूजा-भाई दूज- 21 अक्तूबर
छठ पूजा- 26 -27 अक्तूबर
चेहल्लूम- 10 नवंबर
हजरत मुहम्मद जयंती- 2 दिसंबर
क्रिसमस- 25 दिसंबर
गुरु गोविंद जन्म दिवस- 25 दिसंबर
प्रतिबंधित छुट्टी
नव वर्ष- 1 जनवरी
मकर संक्रांति- 14 जनवरी
कर्पूरी ठाकुर जयंती- 24 जनवरी
संत रविदास जयंती- 10 फरवरी
होली- 12 मार्च
अनुग्रह नारायण सिंह जयंती- 18 जून
रमजान का अंतिम जुमा- 23 जून
ईद- 27 जून
अंतिम श्रावणी सोमवार- 7 अगस्त
रक्षाबंधन- 7 अगस्त
बकरीद- 3 सितंबर
अनंत चतुर्दशी- 5 सितंबर
विश्वकर्मा पूजा- 17 सितंबर
दुर्गा पूजा कलश स्थापन- 21 सितंबर
दुर्गा पूजा- 1 अक्तूबर
मुहर्रम- 2 अक्तूबर
जयप्रकाश नारायण जयंती- 11 अक्तूबर
श्रीकृष्ष्ण सिंह जयंती- 21 अक्तूबर
छठ पूजा, खरना- 25 अक्तूबर
गुरु नानक जयंती- 4 नवंबर
डा राजेंद्र प्रसाद जयंती- 3 दिसंबर
क्रिशमस- 24 दिसंबर

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें