वाराणसी: नवरात्र में थावे माता के दर्शन को लेकर रेलवे ने भक्तो को सुविधा प्रदान की है. पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने कहा है कि सीवान-थावे बड़ी लाइन प्रखण्ड में थावे – हथुआ स्टेशनों के मध्य किमी. 27/2-5 पर थावे से 0.99 किमी. एवं हथुआ से 8.67 किमी. की दूरी पर देवी स्थान हाल्ट स्टेशन पर शारदीय नवरात्र के अवसर पर दिनांक-10.10.2018 से लगने वाले नवरात्र मेला को देखते हुए मेला अवधि में इस प्रखण्ड पर चलने वाली सभी अप एवं डाउन साइड की गाड़ियों का ठहराव इस शारदीय नवरात्र में दिनांक 10.10.2018 से 18.10.2018 (नौ दिन) तक की अवधि के लिए दिया जाना है.
देवी स्थान हाल्ट से/को दिघवा दुबौली को जारी टिकटों के दूरी के अनुरूप रु.5.00 अतिरिक्त किराया देय होगा.