बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल: लालू यादव

बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल: लालू यादव

-राज्य का रेवेन्यू गया, लोगों की जान गई
-एमएलसी चुनाव पर बोले, चिराग साथ आएं
पटना/नई दिल्ली: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद मंगलवार को पटना में सीबीआई की अदालत में हाजिर होने के लिए सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना के लिए रवाना होने से पूर्व दिल्ली में कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है। शराबबंदी खत्म करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो सरकार जाने लेकिन हम लोग खत्म करने के लिए पहले ही बोले थे।

लालू प्रसाद ने कहा कि शराबबंदी लागू करने के वक्त हमने नीतीश कुमार से कहा था कि यह कैसे लागू होगा? एक तरफ बंगाल तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश है, एक तरफ नेपाल तो दूसरी तरफ झारखंड है। चारों तरफ से स्मगलिंग होगा। सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि शराबबंदी लागू करते वक्त राजद भी सरकार का हिस्सा थी और उस विभाग के मंत्री कांग्रेस पार्टी के थे जिस पर लालू ने आज जवाब दिया है।

शराबबंदी और पटना के एक होटल में पुलिस की छापेमारी को लेकर लालू ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में यही हो रहा है। शराबबंदी रुक नहीं रही है और जहरीली शराब पीकर लोग मर रहे हैं। लालू ने कहा कि होटल में किसी भी महिला के कमरे में इस तरह चले जाना गलत है। इन तमाम चीजों से परहेज करना चाहिए। कहा कि शराबबंदी के मामले में बिहार सरकार पूरी तरह फेल है। राज्य का रेवेन्यू गया, लोगों की जान गई लेकिन शराब की होम डिलीवरी हो रही है। यही तो हो रहा है बिहार में।

विधान परिषद चुनाव में चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के साथ आने पर उन्होंने कहा कि इसमें गलत क्या है। सबको साथ आना चाहिए। सबके साथ गठबंधन होना चाहिए। कांग्रेस भी साथ है। यह पूछने पर कि कांग्रेस तो उपचुनाव में अलग लड़ी थी। लालू प्रसाद ने कहा कि कोई अलग नहीं है। उन्होंने कहा कि कोर्ट का सम्मान करते हैं। पेश होने पटना आए हैं।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें