Patna: बिहार दौरे पर आये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कार्यक्रम के बहाने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें पटना विश्वविद्यालय में हुए समारोह के लिये कोई निमंत्रण नहीं मिला था और अगर निमंत्रण मिलता तो भी उसमें भाग नहीं लेते.
दिल्ली से पटना लौटे लालू ने एयरपोर्ट पर कहा कि दोनों मिल कर लगातार बिहार की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. लालू ने कहा कि अब तक बिहार को बाढ़ राहत के लिये मिला पैसा नहीं मिल सका तो सेंट्रल यूनिवर्सिटी कौन चीज है. पीएम ने बिहार को बाढ़ वाला पैसा नहीं दिया लेकिन दौड़े-दौड़े टाल में चले गये.