गौरवशाली बिहार ने इनको पटक-पटक कर धोया, अब बारी यूपी वालों की है: लालू

गौरवशाली बिहार ने इनको पटक-पटक कर धोया, अब बारी यूपी वालों की है: लालू

पटना: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरीके से बिहार चुनाव में बिहार की जनता ने भाजपाइयों को हराया ठीक उसी प्रकार उत्तर प्रदेश की जनता भी उन्हें सबक सिखाएगी.

लालू ने ट्वीट किया कि ‘गौरवशाली बिहार में इनको पटक-पटक कर धोया, अब बारी यूपी वालों की है.’

BJP को फिरकापरस्त पार्टी करार देते हुए लालू ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता BJP जैसी फिरकापरस्त ताकतों को हराना होगा ताकि वहां अमन शांति चैन भाईचारा और खुशहाली कायम हो.

गौरतलब है कि अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है जिसमें लालू प्रसाद यादव समाजवादी पार्टी के तरफ से प्रचार और प्रसार करेंगे. दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड भी मन बना रही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें