वेब पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा के लिए Web Journalists Association of India का हुआ गठन

वेब पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा के लिए Web Journalists Association of India का हुआ गठन

Chhapra: वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन शुक्रवार को हुआ. छपरा के रामकृष्ण मिशन आश्रम में पोर्टल संचालकों की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें वेब मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया- डब्ल्यूएमजे (आई) के राष्ट्रीय परिषद् का गठन किया गया. जिसके अध्यक्ष आनन्द कौशल, महासचिव अमित रंजन और कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ बने.

इस नवनिर्मित संगठन की स्थापना देश में वेब पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा, न्यूज़ पोर्टल्स के नियमन बनाने के लिए संघर्ष, पीसीआई के प्रावधानों के तहत् वेब पत्रकारिता द्वारा उच्च आदर्शों के अनुपालन और डिजिटल तथा पेपरलेश इंडिया बनाने की सरकार की मुहीम में सहभागी बनना है.

वरिष्ठ पत्रकार, राजनैतिक सामाजिक विश्लेषक, पूर्व महासचिव ब्राडकास्ट एडिटर्स एसोसिएशन एन. के. सिंह ने रामकृष्ण मिशन आश्रम में युवा पत्रकार प्रतिबिम्ब अभिनव की स्मृति में न्यूज़ फैक्ट द्वारा एनयूजेआई के सहयोग से आयोजित प्रादेशिक मीडिया वर्कशॉप में संगठन और इसकी राष्ट्रीय परिषद् की विधिवत घोषणा की.

राष्ट्रीय परिषद् में बृहद संरक्षक मंडल के अलावा 45 सदस्यीय कार्यकारियों जिसमें 21 पदाधिकारी और 24 कार्यसमिति सदस्य सर्व सम्मति से मनोनित किए गये. वरिष्ठ पत्रकार एन.के.सिंह मुख्य संरक्षक तो संरक्षक समाजसेवी रजनीकांत पाठक, श्रीकांत यादव व अन्य मनोनित किए गए.

अध्यक्ष आनन्द कौशल तो उपाध्यक्ष- रजनीश कांत (महाराष्ट्र), माधो सिंह (छत्तीसगढ़), ऋषि भारद्वाज (यूपी), अमिताभ ओझा ( बिहार), हर्षवर्द्धन द्विवेदी (दिल्ली) बनाए गये. महासचिव अमित रंजन, सचिव नीतेश रंजन (झारखंड), निखिल केडी वर्मा, कौशलेंद्र कुमार, सुरभित दत्त और मुरली श्रीवास्तव तो संयुक्त सचिव डॉ. राजेश अस्थाना, रमेश पांडेय, मधूप मणि पीकू, गणपत आर्यन, मनोकामना सिंह, भूपेन्द्र दुबेऔर अभिषेक कु. श्रीवास्तव बनाए गये. कार्यालय सचिव मंजेश कुमार और कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश अश्क़ बने. 

24 कार्यकारिणी सदस्यों में सात पद रिक्त रखते हुए मनोज उपाध्याय, कुमार आदित्य, चंदन कुमार, हरेन्द्र कुमार, राम बालक राय, कबीर अहमद, अनिल कु. पांडेय, संजय पांडेय, रंजन श्रीवास्तव, संजय कु. ओझा, अब्दुल कादिर, गौतम गिरियग, अंजनी पांडेय, चंदन कुमार बंटी, अभिषेक सिंह, बाल कृष्ण, विवेक कुमार यादव को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.

राष्ट्रीय परिषद् के अध्यक्ष आनन्द कौशल ने बताया कि जेपी के संपूर्ण क्रांति की धरती सारण से वेब मीडिया के हितों के रक्षार्थ इस एसोसिएशन का आगाज़ किया जा रहा है. जिसकी स्थापना का उद्देश्य देश में बेव पत्रकारिता के हितों की सुरक्षा, न्यूज़ पोर्टल्स के नियमन बनाने के लिए संघर्ष, पीसीआई के प्रावधानों के तहत् वेब पत्रकारिता द्वारा उच्च आदर्शों के अनुपालन और डिजिटल तथा पेपरलेश इंडिया बनाने की सरकार की मुहीम में सहभागी बनना है.  

महासचिव अमित रंजन ने कहा कि देश भर में सदस्यता अभियान चला कर शीघ्र ही विभिन्न प्रदेशों में प्रांतीय इकाईयों और विभिन्न जिलों में जिला शाखाओं का गठन किया जाएगा. दूसरी ओर वेब मीडिया के हितों की रक्षा के लिए देश व्यापी आंदोलन की शुरुआत आज से ही शुरु की जा रही है. मार्च के में राजधानी पटना में एसोसिएशन का एक बड़ा सम्मेलन किया जाएगा जिसमें संघर्ष की रुपरेखा तय की जाएगी।. राष्ट्रीय कार्य समिति के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत किया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें