टूटी पटरी से गुजर गयी फरक्का एक्सप्रेस, कोई हताहत नहीं

टूटी पटरी से गुजर गयी फरक्का एक्सप्रेस, कोई हताहत नहीं

पटना, 01 जनवरी (हि.स.)। साल के पहले दिन सोमवार को पटना में एक रेल हादसा टल गया। पिछले चार दिनों से बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इसका असर रेलवे में भी देखा जा रहा है।

ठंड के कारण पटना में सोमवार की सुबह खुसरूपुर अप मेन लाइन की पटरी टूट गई थी। स्टेशन मास्टर कार्यालय के ठीक सामने रेल की पटरी टूटी थी। इस दौरान सुबह 4.05 बजे फरक्का एक्सप्रेस काफी तेज गति से टूटी पटरी के ऊपर से गुजर गई। ट्रेन के गुजरने के दौरान असामान्य आवाज ने रेल कर्मियों को चौका दिया। ट्रेन जाने के बाद रेल कर्मियों ने जब देखा तो पटरी टूटी थी। आनन-फानन में इसकी सूचना रेल मंडल दानापुर के कंट्रोल को दी गई। गनीमत रही कि फरक्का एक्सप्रेस सही सलामत टूटी पटरी से गुजर गई।

सूचना मिलते ही फतुहा से पीडब्लूआई की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पटरी को ठीक किया गया। पटरी की मरम्मत कार्य के बाद गति सीमा नियंत्रित कर परिचालन को बहाल कराया गया है। घटना के बाद दूसरी दो ट्रेन को अप लूप लाइन से निकाला गया। सुबह में यहां रुकने वाली सभी एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित लाइन से ही गुजरी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें