Chhapra: बिहार विधान परिषद् के लिए सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की मतगणना गुरुवार को होगी. सारण प्रमण्डलीय आयुक्त कार्यालय भवन के प्रथम तल पर सुबह आठ बजे से मतगणना प्रारम्भ होगी. इसके लिए 22 अक्टूबर को मतदान सम्पन्न हुआ था.
मतगणना के पूर्व बुधवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं पदाधिकारियों को समुचित तैयारी के सम्बंध जरूरी निदेश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि मतगना केन्द्र अर्थात् आयुक्त कार्यालय भवन के अंदर कोई व्यक्ति पदाधिकारी या कर्मी बिना पास के प्रवेश नहीं करेंगे. सभी संबंतधित व्यक्तियों के लिए पास जारी किया गया है.
मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए प्रथम तल पर स्थित उप जन सम्पर्क निदेशक के कार्यालय को मीडिया सेन्टर बनाया गया. मतगणना के लिए सात गणना टेबुल एवं एक एआरओ टेबुल लगाया गया है. प्रत्येक गणना टेबुल पर एक गणना पर्यवेक्षक तथा दो गणना सहायक की प्रतिनयिक्ति की गयी है परन्तु उनका टेबुल रेण्डमाइजेशन के बाद हीं निर्धारित होगा. अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा नियुक्त मतगणना अभिकर्ता मतगणना के समय उपस्थित रहेंगे जिन्हे आज ब्रीफ भी किया गया. सुरक्षा की दृष्टि से एवं अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सके उसके लिए आयुक्त कार्यालय परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी. इसके अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय के पूर्वी गेट, पष्चिमी गेट, मुख्य पोर्टिको एवं प्रथम तल के मुख्य प्रवेष द्वार पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को समाहरणालय सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग भी की गयी और कहा गया कि सभी लोग प्रातः 6 बजे से अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे और मतगणना समाप्ति तक प्रतिनियुक्त के स्थल पर बने रहकर विधि व्यवस्था का संधारण करेंगे तथा यह सुनिष्चित करेंगे कि कोई अवांछित तत्व मतगणना परिसर हॉल के अन्दर प्रवेष नहीं कर पाये.
आयुक्त के सचिव, सारण प्रमंडल, छपरा के कार्यालय प्रकोष्ठ में जो कि प्रथम तल पर अवस्थित है मतगणना हेतु नियंत्रण कक्ष दुरभाष संख्या-06152-232874 के रूप में कार्य करेगा. नियंत्रण कक्ष का प्रभारी भरत भूषण प्रसाद, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच को बनाया गया है.
-
छपरा के सोनू साह की हुई प्रधानमंत्री से बातचीत, सुनाई आप बीती। 17 दिनों तक सुरंग में फंसे थे सोनू।
-
छपरा के सोनू साह की हुई प्रधानमंत्री से बातचीत, सुनाई आप बीती। 17 दिनों तक सुरंग में फंसे थे सोनू।
-
पौराणिक क्षेत्र रिविलगंज को श्रीराम सर्किट से जोड़ने की उठी मांग
-
अभिनेत्री #अक्षरा सिंह ने प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान की सदस्यता ग्रहण की
-
उमानाथ मंदिर में देव दिवाली का हुआ आयोजन #DevDiwali #KartikPurnima
-
गोदना सेमरिया मेला, रिविलगंज
-
#गोदना-#सेमरिया मेला पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संगम
-
#गोदना-#सेमरिया मेला पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संगम
-
गोदना सेमरिया मेला का मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया उद्घाटन
-
World Cup Final