बस किराये को लेकर हुआ विवाद, कंडक्टर ने चलती बस से यात्री को बाहर फेंका, मौत

बस किराये को लेकर हुआ विवाद, कंडक्टर ने चलती बस से यात्री को बाहर फेंका, मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी घटना सामने आ रही है. किराये के विवाद में एक यात्री को चलती बस से कंडक्टर ने बाहर फेंक दिया. जिससे यात्री की मौत हो गयी. घटना के बाद सभी कर्मी फरार हो गये. पुलिस ने बस को जब्त करके मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपितों को पकड़ने के लिए भी पुलिस सक्रिय है.

पूरी घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के तुर्की ओपी अंतर्गत दरियापुर कफेन गांव के पास नेशनल हाइवे( NH 77) पर हुई है. मृतक सीतामढ़ी के नानपुर का निवासी बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, महाराज दास बनारस से अपने घर सीतामढ़ी लौट रहे थे. पटना पहुंचकर वो मुजफ्फरपुर के रास्ते सीतामढ़ी आ रहे थे.

अपने साथियों के साथ यात्रा करने के दौरान एक निजी बस में किराये को लेकर महाराज दास की कंडक्टर से बहस शुरू हो गयी. कुढ़नी इलाके में चलती बस में यह विवाद शुरू हुआ. महराज दास को बस में सीट नहीं मिल पाया था. वो गेट के पास ही खड़े होकर यात्रा कर रहे थे. सीट नहीं मिलने के कारण वो कम किराया देने की बात पर अड़े थे. लेकिन कंडक्टर किराये के पूरे पैसे की मांग कर रहा था. इस विवाद ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि कंडक्टर ने चलती बस से उन्हें बाहर फेंक दिया.

बस से बाहर फेंके जाने के बाद महराज दास उसी बस के चक्के के नीचे आ गये. गाड़ी में सवार लोगों ने हंगामा किया तो बस को रोका गया. नीचे उतरकर देखा तो महराज दास चक्के के नीचे कुचले जा चुके थे और उनकी मौत हो गयी थी. ये देख बस के सभी कर्मी वहां से फरार हो गये. तुर्की ओपी के प्रभारी ने पूरे मामले की पुष्टि की है और छानबीन शुरू कर दिया है. बस को जब्त कर लिया गया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें