देश के विकास के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए: नीतीश कुमार

देश के विकास के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए: नीतीश कुमार

-सरकारी कर्मियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित परेड ग्राउंड में रविवार को तिरंगा रिकार्ड 15वीं बार झंडा फहराया। इससे पहले उन्होंने आवास पर झंडोत्तोलन किया। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए और देश के विकास के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन किया।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य कर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ता को 11 प्रतिशत बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने की घोषणा की। पहले महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत थी। उन्होंने घोषणा के साथ कहा कि इसके लिए जल्द ही अधिसूचना भी जारी कर देगी। सीएम नीतीश ने कहा कि महंगाई भत्ता केंद्र सरकार ने बढ़ाने का फैसला किया और आज हम भी इसे बढ़ाने का एलान करते हैं। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते में इजाफा किया था और अब राज्य सरकार ने भी अपने कर्मियों के लिए इसे बढ़ाने की घोषणा कर दी है।

सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के अधीन तीन महाविद्यालयों की स्थापना की जायेगी। इनमें सबौर में कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय,भोजपुर में नये कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय ,पटना में कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय । उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को कृषि उत्पादों के लिए बाजार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी कृषि बाजार समितियों का जीर्णोद्वार एवं विकास चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा। यहां पर अनाज, फल-सब्जी एवं मछली की अलग-अलग बाजार व्यवस्था, स्टोरेज की सुविधा आदि कार्य कराये जायेंगे। इस पर लगभग 2,700 करोड़ रुपये की लागत आयेगी। बिहार में ईको टूरिज्म के विकास के सभी कार्य अब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से कराये जायेंगे। इसके लिए विभाग में ईको-टूरिज्म विंग की स्थापना की जायेगी। जिसके अंतर्गत पहाडी, वन एवं वन्य-प्राणी क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए उच्चस्तरीय सुविधाओं का निर्माण एवं रख-रखाव किया जायेगा। इसके लिए उपयुक्त ईको-टूरिज्म पॉलिसी का निर्धारण भी शीर्घ किया जायेगा।

नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के सभी गांवों को अगले चार साल में दुग्ध सहकारी समितियां से आच्छादित किया जायेगा, जितनी भी नई समितियों बनेगी उनमें से 40 प्रतिशत समितियां महिला दुग्ध समितियों होंगी। सुधा डेयरी के उत्पादों के लिए विक्रय केन्द्र अभी कुछ शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित हैं। अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इनका विस्तारीकरण किया जायेगा। अगले चार साल में सभी नगर निकाय एवं प्रखंड स्तर तक सुधा डेयरी के उत्पादों के लिए बिक्री केन्द्र खोले जायेंगे। सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति और जनजाति तथा अति पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों को बीपीएससी तथा यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपये एवं एक लाख रुपये प्रोत्साहन दिया जाता है। इस योजना के तर्ज पर अब अन्य सभी वर्ग की युवतियों के लिए भी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना शुरू की जायेगी ताकि प्रशासनिक सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके।

उन्होंने कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछडे वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए परिवारिक आय की सीमा भारत सरकार ने 2.5 लाख रुपये निर्धारित की है। बिहार सरकार की ओर से अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति एवं पिछडा/अति पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओ के लिए पारिवारिक आय सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर तीन लाख रुपये किया जायेगा। बढ़ी हुई पारिवारिक आय सीमा के कारण होने वाले अतिरिक्त खर्च को राज्य सरकार वहन करेगी। स्कूली शिक्षा के विकास एवं गुणवत्ता में सुधार के लिए विद्यालय स्तर पर कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता होती है। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधीन (1) प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक का संवर्ग (2) उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक संवर्ग का गठन किया जायेगा। प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से की जायेगी।नए विश्वविद्यालयों की स्थापना, साथ ही साथ ईको टूरिज्म को लेकर विभाग की स्थापना के बारे में नीतीश ने घोषणा की।

कोरोना महामारी के दौर में सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों के बारे में चर्चा करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जरूरतमंदों को हर संभव मदद दी है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच में नीतीश ने लोगों से यह भी अपील की कि वह सावधानी बरतें, मास्क जरूर लगाएं और भीड़भाड़ वाली जगहों से परहेज करें। नीतीश कुमार ने कहा कि जब कोरोना के तीसरे लहर की आशंका जताई जा चुकी है तो हमें लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन, दवा आदि के बेहतर इंतजाम हुए। 14 अगस्त तक करीब तीन करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ। तीन करोड़ 94 लाख की कोरोना जांच हुई। फिलहाल राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 250 है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने के लिए पूरी तैयारी है। बाढ़ को लेकर उन्होंने कहा कि आमतौर पर अगस्त-सितम्बर में बाढ़ की स्थिति आती थी लेकिन इसबार 15 अगस्त तक 34 लाख आबादी इससे प्रभावित है। उन्होंने बताया कि प्रभावितों तक हर तरह की मदद पहुंचाने के प्रयास हो रहे हैं।

झंडोत्तोलन के बाद सीएम ने परेड को सलामी दी। मुख्यमंत्री ने सुबह नौ बजे गांधी मैदान में झंडा फहराया। इस मौके पर दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम रेणु देवी , विधानसभा और विधान परिषद के सभापति, मंत्री विजय चौधरी, बिजेंद्र यादव, नितिन नवीन, अशोक चौधरी, सम्राट चौधरी, जीवेश कुमार, सुनील कुमार, रामसूरत राय समेत कई मंत्री विधायक थे।

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें