छपरा-वाराणसी डबल रेल लाइन के लिए 292 करोड़ का आवंटन

छपरा-वाराणसी डबल रेल लाइन के लिए 292 करोड़ का आवंटन

Chhapra: बजट 2020-21 में मोदी सरकार ने छ्परा वाराणसी रेल लाइन दोहरीकरण के लिए 292 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.
इसके तहत विभिन्न रेलखंडों के लिए अलग अलग बजट आवंटित किये गए हैं.

सरकार ने छपरा-बलिया डबल लाइन कार्य पूरा करने के लिए 124 करोड़ का आवंटन किया है. छपरा से बलिया तक 65 किमी रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाना है. वहीं बलिया से बलिया-गाजीपुर सिटी (65.1 किमी) दोहरीकरण के लिए 125 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है. वहीं गाजीपुर सिटी-औड़िहार (40 किमी.) दोहरीकरण के लिए 43 करोड़ का आवंटन इस बजट में किया गया है.

बजट 2020-21 में पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रही परियोजनाओं के लिये हज़ारों करोड़ के बजट का आवंटन किया गया है. जिसमें आमान परिवर्तन के लिए 220 करोड़, दोहरी लाइन के लिए 1400 करोड़, नई लाइन निर्माण के लिए 240 करोड़ रुपयों का आवंटन किया गया है.

वहीं संरक्षा कार्य (आर.ओ.बी./अण्डर ब्रिज कार्य) के लिए 235.72 करोड़, रेलपथ नवीनीकरण, 250 करोड़ साथ ही साथ यातायात सुविधा के लिए 91.32 करोड़ व यात्री यात्री सुविधायें के लिए 119 करोड़ का आवंटन किया है साथ ही कर्मचारी कल्याण के लिए 26.48 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है.

दोहरीकरण में निम्न आवंटन हुए हैं.

रोजा-सीतापुर कैण्ट-बुढ़वल (180.8 किमी.)- रू0 460 करोड़
वाराणसी-माधोसिंह-इलाहाबाद (120.2 किमी.)- रू0 150 करोड़
फेफना-इन्दारा, मऊ-शाहगंज (150.28 किमी.)-रू0 50 करोड़
डोमिनगढ़-गोरखपुर-गोरखपुर छावनी-कुसुम्ही-तीसरी रनिंग लाइन-रू0 126 करोड़ एवं गोरखपुर-नकहा जंगल दूसरी रनिंग लाइन(21.15 किमी.)
भटनी-औड़िहार (विद्युतीकरण सहित) 125 किमी.- रू0 50 करोड़
बुढ़वल-गोण्डा तीसरी लाइन (61.7 किमी.)- रू0 120 करोड़
औड़िहार-जौनपुर (60 किमी.)- रू0 50 करोड़
 मल्हौर-डालीगंज (विद्युतीकरण सहित) 12.6 किमी- रू0 101 करोड़

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें