Chhapra: पटना में एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के काफिले के वाहन पर असमाजिक तत्वों ने छपरा के पास पथराव कर दिया.
इस हमले में उपमुख्यमंत्री के काफिले की दो गाड़ियों के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आई है. लेकिन गनीमत यह रही कि उपमुख्यमंत्री गाड़ी में मौजूद नहीं थे क्योंकि वह चार्टर विमान से वापस उत्तरप्रदेश लौट गए थे. उनका काफिला वापस उत्तर प्रदेश लौट रहा था.ct
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का काफिला शुक्रवार की रात्रि लगभग नौ बजे के करीब पटना से एक कार्यक्रम में शामिल होकर उत्तरप्रदेश लौट रहा था. इसी बीच नयागांव थाना क्षेत्र में बाजितपुर गांव में एक व्यक्ति की गाड़ी में मामूली टक्कर के बाद उपमुख्यमंत्री के काफिले पर रोड़ेबाजी कर दी. जिसमें एक गाड़ी का सामने का शीशा फूटने का खबर प्राप्त हुआ है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.