पटना: राजद सुप्रीमो एवं पूर्व रेलमंत्री लालू यादव के बेहद करीबी भोला यादव को सीबीआई ने बुधवार को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया। लालू यादव जब रेलमंत्री थे उस समय भोला उनके विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) थे।
सीबीआई ने कुछ दिन पहले भोला को आईआरसीटीसी घोटाले और नौकरी के बदले जमीन प्रकरण में समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए थे। इसके बाद आज उनको गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पूर्व, भोला यादव के दरभंगा जिले के आवास पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग ने उनके पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास पर छापेमारी की। इसके अलावा पटना सहित उनके चार ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। भोला यादव राजद के पूर्व विधायक हैं।
उल्लेखनीय है कि इसी मामले में सीबीआई ने जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और अन्य लोगों पर केस दर्ज किया था।

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				