सारण सहित राज्य के इन जिलों मे गर्मी और लू को लेकर लगाया गया धारा-144

सारण सहित राज्य के इन जिलों मे गर्मी और लू को लेकर लगाया गया धारा-144

Chhapra: बिहार में भीषण गर्मी और लू का कहर लगातार जारी है. लू के चलते सूबे में अभी तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग अस्पतालों में भर्ती है. सरकार द्वारा लोगों को बचाने के लिए जहां राहत और बचाव का काम जारी है.

सोमवार को गया में धारा-144 लगाये जाने के बाद मंगलवार को राज्य के अन्य जिलों सारण, गोपालगंज, जहानाबाद, सीतामढ़ी, मधुबनी और दरभंगा में भी जिला प्रशासन ने धारा-144 लगा दी है.

इस आदेश के तहत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सरकारी और गैर-सरकारी निर्माण पर रोक लगाई गई है. साथ ही 11 बजे से शाम 4 के बीच खुले जगहों पर समारोह आयोजित कराने पर भी रोक लगा दी गई है. सूबे मे गर्मी और लू की वजह से लगातार हो रही मौतों के कारण ये आदेश निकाला है.

बता दें कि गर्मी के कहर से नवादा, नालंदा, गया और औरंगाबाद जिला सबसे ज्यादा प्रभाावित है. राज्य सरकार ने अब तक 78 लोगों की लू से मौत की पुष्टि की है. औरंगाबाद में 34 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है वहीं गया में मौत का आंकड़ा अब तक 31 है.A valid URL was not provided.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें