यूजीसी-नेट पेपर लीक की जांच करने बिहार के नवादा पहुंची सीबीआई टीम पर हमला, चार गिरफ्तार

यूजीसी-नेट पेपर लीक की जांच करने बिहार के नवादा पहुंची सीबीआई टीम पर हमला, चार गिरफ्तार

पटना, 23 जून (हि.स.)। यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले की जांच करने दिल्ली से बिहार के नवादा के रजौली पहुंची सीबीआई की टीम पर रविवार को ग्रामीणों ने हमला कर दिया। कसियाडीह गांव के लोगों ने सीबीआई को फर्जी समझकर मारपीट शुरू कर दी और गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

इस मामले में रजौली थाने में आठ लोगों पर नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार लोगों में फूल चंद प्रसाद की पत्नी राधा कुमारी उर्फ मधु, श्रवण कुमार का बेटा प्रिंस कुमार, चुनचुन कुमार का बेटा ललन कुमार और राजेंद्र प्रसाद का बेटा अमरजीत कुमार शामिल हैं।

नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि यूजीसी नेट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम नवादा पहुंची थी। इस दौरान टीम के अधिकारियों ने दो मोबाइल फोन को जब्त किया है। हालांकि, ग्रामीणों ने टीम को नकली समझकर उनके साथ मारपीट की। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

0Shares
A valid URL was not provided.