Chhapra: कर्तव्य के दौरान मृत या स्थाई रूप से अपंग गृहरक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर गृह रक्षक के रूप में नामांकन हेतु जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक की गई।
विभागीय प्रावधानों तथा बिहार होमगार्ड रूल्स 1953 में परिभाषित अर्हता के आलोक में 10 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर गृह रक्षक के रूप में नामांकित करने का निर्णय जिला चयन समिति द्वारा लिया गया।
नामांकित होने वाले आश्रित सोनी कुमारी, कुणाल गिरी, मंगलम कुमार तिवारी, कुंदन कुमार, सुमित कुमार, अमरजीत कुमार सिंह, अभ्यास गिरी, रितेश कुमार यादव, धीरज कुमार सिंह एवं धीरज कुमार हैं।
चयन समिति की बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।