इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर रोहित ने कहा-हमारे लिए यह एक आम मैच की तरह

इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर रोहित ने कहा-हमारे लिए यह एक आम मैच की तरह

जॉर्जटाउन, 27 जून (हि.स.)। इंग्लैंड के खिलाफ आज खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि भारत इस मुकाबले को भी एक आम मैच की तरह ही लेगा और इस बात पर जोर नहीं देगा कि यह नॉकआउट मैच होगा। भारतीय खिलाड़ी इसके संदर्भ को भूलने की कोशिश करेंगे ताकि टीम पर ज्यादा दबाव न पड़े।

जॉर्जटाउन में सेमीफाइनल मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में भारतीय कप्तान ने कहा, “हम इस मैच को इस टूर्नामेंट में खेले गए एक अन्य मैच की तरह ही लेना चाहते हैं। हम इस बारे में नहीं सोचना चाहते कि आगे क्या होने वाला है और मैच का संदर्भ क्या है। हर किसी के मन में यह बात है कि यह सेमीफाइनल है। लेकिन आप इसके बारे में बार-बार बात नहीं करना चाहते। और न ही इस बारे में सोचना चाहते हैं कि अतीत में क्या हुआ है।”

भारत ने टी-20 विश्व कप में अभी तक अपने सभी मैच जीते हैं, सिवाय कनाडा के खिलाफ मियामी में खेले गए मैच के जो बारिश की भेंट चढ़ गया था। मुकाबले की नॉकआउट प्रकृति के बारे में बहुत अधिक सोचने से, उन्हें लगा कि खिलाड़ी खुद की मदद नहीं कर पाएंगे।

कप्तान ने कहा, “पूरा समूह अच्छी मानसिक स्थिति में है। हम एक टीम के रूप में अच्छा खेल रहे हैं, एक-दूसरे की कंपनी का आनंद ले रहे हैं, और कई बार एक-दूसरे की सफलता का भी आनंद ले रहे हैं। मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में हम जो कर रहे हैं, उसे जारी रखना महत्वपूर्ण है।”

भारतीय टीम पिछले कुछ समय से आईसीसी ट्रॉफी जीतने से दूर है और हाल के दिनों में, वे ऑस्ट्रेलिया में 2022 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल, पिछले साल वनडे विश्व कप के फाइनल और दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में हार गए।

रोहित ने मुकाबले के लिए टीम के दृष्टिकोण के बारे में कहा, “हम फाइनल के बारे में नहीं सोचना चाहते, जो अभी बहुत दूर है। हम इस बारे में सोचना चाहते हैं कि हम कितना अच्छा खेल सकते हैं और एक टीम के रूप में हम वह परिणाम हासिल करने के लिए क्या कर सकते हैं जिसकी हमें तलाश है। कभी-कभी अगर आप बहुत ज्यादा सोचते हैं, तो आप मैदान पर वो निर्णय नहीं ले पाएंगे जो आप लेना चाहते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने दिमाग में स्पष्ट रहें कि हम क्या करना चाहते हैं। हमने खिलाड़ियों के साथ काफी बातचीत की है, कि हम में से प्रत्येक से क्या अपेक्षा की जाती है। इसलिए, अब समय आ गया है कि हम केवल व्यक्तिगत प्रवृत्ति पर भरोसा करें और फिर खेल को आगे बढ़ाएं।”

भारतीय कप्तान ने इस धारणा को खारिज कर दिया कि उन्हें यह जानकर फायदा हुआ है कि वे अपना सेमीफाइनल कहां खेलेंगे, जबकि इंग्लैंड को इसकी जानकारी नहीं थी।

रोहित ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यह कोई फायदा है। मुझे यकीन है कि इनमें से बहुत से इंग्लिश क्रिकेटर इस जगह पर खेल चुके हैं। आखिरकार, आपको क्रिकेट मैच जीतने के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। ओवरहेड स्थितियां किसी के नियंत्रण में नहीं हैं।”

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने आरोप लगाया था कि अर्शदीप सिंह रिवर्स स्विंग पाने के लिए गेंद से छेड़छाड़ कर रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विभिन्न मीडिया आउटलेट्स के हवाले से कहा, “अर्शदीप सिंह जब 15वें ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे, तो गेंद रिवर्स हो रही थी। क्या नई गेंद के साथ रिवर्स स्विंग के लिए यह बहुत जल्दी है? इसका मतलब है कि गेंद 12वें या 13वें ओवर तक रिवर्स स्विंग के लिए तैयार थी। अंपायरों को इन चीजों पर नजर रखनी चाहिए। अगर पाकिस्तानी गेंदबाज गेंद को रिवर्स स्विंग कर रहे होते, तो यह एक बड़ा मुद्दा होता। हम रिवर्स स्विंग को अच्छी तरह से जानते हैं और अगर अर्शदीप 15वें ओवर में आकर गेंद को रिवर्स करना शुरू कर सकते हैं, तो इसका मतलब है कि पहले गेंद का साथ कुछ गंभीर काम किया गया था।”

रोहित ने इस पर जवाब देते हुए कहा, “अब मैं इस बारे में क्या कहूं। आप इतनी तेज धूप में खेल रहे हैं, विकेट इतना सूखा है, गेंद अपने आप रिवर्स हो जाती है। यह सिर्फ हमारी नहीं, सभी टीमों के लिए हो रहा है। सभी टीमें रिवर्स स्विंग कर रही हैं। कभी-कभी, अपने दिमाग को खोलना और उन परिस्थितियों को समझना महत्वपूर्ण होता है जिसमें आप खेल रहे हैं। मैच इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में नहीं हो रहा है। मैं यही कहूंगा।”

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें