पटना: जीएसटी संशोधन बिल को लेकर मंगलवार को हुई विशेष बैठक में जीएसटी संसोधन बिल सर्वसम्मति से पारित हो गया.
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद स्पीकर विजय चौधरी ने संसद में पास हुए 122वें संविधान संशोधन की जानकारी दी. बिहार के वित्त मंत्री विजेंद्र यादव ने सदन में जीएसटी संसोधन बिल का प्रस्ताव रखते हुए कहा कि राष्ट्र हित में पहली बार राज्य और केंद्र की सरकार साथ मिलकर कोई प्रस्ताव पर सहमति देने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कदम है. यह बिल सबके हित में है, एक-दो साल तक इससे राज्यों को आंशिक नुकसान होगा लेकिन भविष्य में इसके बहुत फायदे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिल पर चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि बिहार जीएसटी संसोधन बिल पर अनुमोदन का संकल्प ले रहा है. इससे केंद्र सरकार और राज्यों की सरकारों को फायदा होगा. वर्तमान व्यवस्था में राज्य और केंद्र दोनों सरकारें टैक्स ले रही हैं. टैक्स रिफार्म के लिए कई कदम उठाये गये है. नीतीश कुमार ने कहा कि नयी व्यवस्था में हमें संचार सेवा पर भी टैक्स लेने का अधिकार मिल जायेगा.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				