Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बापू सभागार, पटना में आयोजित एक समारोह में 21,391 नवनियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उन्होंने सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि ये सभी युवा पूरी निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें, जिससे बिहार में कानून-व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके।
कुल 2 लाख 29 हजार से भी अधिक पदों का सृजन किया गया है
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार लगातार पुलिस बल को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी कड़ी में अब तक कुल 2 लाख 29 हजार से भी अधिक पदों का सृजन किया गया है और तेजी से बहाली प्रक्रिया चलाई जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस साल के अंत तक स्वीकृत बल के अनुरूप सभी पदों को भर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “इससे राज्य के युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे और बिहार पुलिस बल की ताकत भी बढ़ेगी।