Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों के बंटवारे का ऐलान हो गया. 70 सीटें कांग्रेस को जबकि राजद ने अपने पास 144 सीट रखी है. तेजस्वी यादव जब सीटों के ऐलान को लेकर प्रेस कॉफ्रेंस कर ही रहे थे कि हंगामा हो गया. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने महागठबंधन छोड़ने का ऐलान कर दिया.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के तहत सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो गया. तेजस्वी यादव ने बताया कि राजद के खाते में 144 सीटें आई हैं जिसमें से कुछ सीटें जेएमएम और वीआईपी को भी दी जाएंगी. वाल्मिकी नगर लोकसभा उपचुनाव का टिकट कांग्रेस को दिया गया है.
ऐसा है सीटों का हाल
राजद-144
कांग्रेस- 70
भाकपा माले-19
सीपीआई-6
सीपीएम- 4