इस महिला ने साइकिल से की जर्मनी से पटना की यात्रा

इस महिला ने साइकिल से की जर्मनी से पटना की यात्रा

पटना: पर्यावरण जिसकी जरुरत हम सभी को है, लेकिन प्रतिदिन इसे हम और आप ही प्रदूषित करते है. मगर यही कुछ वैसे भी लोग है जो प्रकृति से बहुत प्यार करते है और लोगों को भी इसके बचाव के लिए प्रेरित करते है.

इसी नयी सोच और नये उद्देश्य के साथ जर्मनी की एक महिला ने पर्यवरण जागरूकता का बीड़ा उठाया और साइकिल से ही पटना पहुँच लोगों को पर्यवरण बचाव के प्रति जागरूकत कर रही है. जर्मनी के हैंबर निवासी 47 वर्षीया कॉर्मेन मैकेल साइकिल से स्लो राइडर करती हुई विदेश भ्रमण पर निकली है. अब तक 28 देशों में घूम कर इंडिया पहुंची कॉर्मेन मैकेल विगत रात्रि पटना साहिब पहुंची. वह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में ठहरी है. यहां वह तीन दिनों तक रहेगी. आगामी 30 मई को यहां से वह रवाना होगी.

कॉर्मेन मैकेल बताती है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए स्लो साइकिल राइड पर वह निकली है ताकि पर्यावरण के लिए लोगों को जागरूक कर सके. कॉर्मेन मैकेल दरबार साहिब में मत्था टेकती है व गुरुवाणी का पाठ भी करती है.

कॉर्मेन मैकेल बताती है कि उन्होंने जर्मनी से 21 मार्च 2015 को अपनी यात्रा दुनिया में पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाने के लिए आरंभ किया था. वह जर्मन के नाइजलैंड, बेल्जियम, फ्रांस, पुर्तगाल, हंगरी, अरब, पाकिस्तान, इरान, ऑस्ट्रेलिया,  जार्बिया, तुर्की, मलेशिया, कंबोडिया, वियतनाम, चीन व थाईलैंड समेत अब तक साइकिल से 28 देशों का भ्रमण कर चुकी है.

इंडिया वह चीन से आने के बाद काठमांडू घुम कर दोबारा आयी है. तख्त साहिब में बुल राइडर्स के सहयोग से ठहरी है. वह प्रतिदिन सौ किलोमीटर साइकिल चलाती है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें