बम धमाके से दहला भागलपुर, एक की मौत, तीन लोग घायल
Patna: बिहार के भागलपुर में एकबार फिर से बम धमाका हुआ है. बम धमाके में एक लड़के क मौत हो गई है जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. धमाके के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि बबरगंज के हुसैनाबाद कुरैशी मोहल्ले में स्थित अब्दुल गनी के घर में धमाका में जोरदार धमाके के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई. इस घटना में एक 17 साल के किशोर की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस टीम पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई. ब्लास्ट के बाद घर का हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.
धमाका के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.