New Delhi: देश में लगातार बढ़ रही प्याज की कीमतों पर नियंत्रण रखने कर लिए केंद्र सरकार ने प्याज की सभी किस्मों के निर्यात पर रोक लगा दी है.

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस संबंध में सोमवार को अधिसूचना जारी की.

अधिसूचना के मुताबिक प्याज की सभी किस्मों चाहे वह कटे हुए हों या पाउडर के रूप में हों सभी के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है. इनमें बेंगलुरु रोज और कृष्णापुरम प्याज भी शामिल है.

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत DGFT आता है. यह आयात और निर्यात से जुड़े मुद्दों को देखने वाली इकाई है.

नई दिल्ली: अगले सोमवार यानी 21 सितंबर से देशभर के स्कूल खुलने जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्कूलों में बच्चों की हेल्थ को लेकर गाइडलाइंस की घोषणा कर दी है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल पर गाइडलाइंस साझा की. स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोजीसर (SOP) जारी कर दिया है. टेक्निकल प्रोग्राम्स में कोर्स कराने वाले इन संस्थानों को 21 सितंबर से लैब खोलने की भी इजाजत मिल गई है.

गाइडलाइन में बताया गया है कि कक्षा में सिट‍िंग अरेंजमेंट भी बदला जाएगा. यहां छात्र एक दूसरे से छह फ‍िट की दूरी में बैठेंगे. इसलिए कुर्सी-मेज की दूरी 6 फीट होनी चाहिए. कक्षा में अन्य जरूरी गतिविधियों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा.

टीचिंग फैकल्टी को इस बात का ध्यान रखना होगा कि पढ़ाई-लिखाई के दौरान छात्र और अध्यापक मास्क पहने हुए हों. छात्रों को आपस में लैपटॉप, नोटबुक, स्टेशनरी शेयर करने की इजाजत नहीं होगी.

किस-किसको मिलेगी स्कूल जाने की इजाजत

अभी नये नियम के अनुसार सभी को तत्काल परिसर में वापस नहीं बुलाया जाएगा. फिलहाल 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को स्कूल जाने का विकल्प दिया गया है, वैसे उनके पास ऑफलाइन कक्षाओं में पढ़ने का भी ऑप्शन है. स्कूल केवल उन छात्रों के लिए खुलेंगे जिनके पास ऑनलाइन शिक्षा की पहुंच नहीं है या दूसरी प्रॉब्लम्स का सामना कर रहे हैं.

क्या होगा मोड ऑफ एजुकेशन

अभी फिजिकल टीचिंग को लेकर न तो स्कूलों और न ही कॉलेजों को अनुमत‍ि दी गई है. दोनों की अभी ऑनलाइन शिक्षा जारी रखनी होगी और उन्हें एक हाइब्रिड मॉडल का पालन करना होगा. आधिकारिक नोटिस में, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैंपसों में भीड़भाड़ से बचने के लिए स्कूलों और कॉलेजों दोनों को अपने एकेडमिक कैलेंडर को संशोधित करने के लिए कहा है.

खोले जाएंगे लैब

कॉलेजों में प्रयोगशालाएं खुली होंगी. प्रशिक्षु छह फीट की दूरी से उपकरण इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा जिमनैजियम सीमित क्षमताओं के साथ खुले रहेंगे और कॉलेजों और स्कूलों में स्विमिंग पूल बंद रहेंगे. स्कूलों के लिए, सुबह की असेंबली की अनुमति नहीं दी जाएगी. छात्र आपस में कोई चीज शेयर नहीं कर पाएंगे.

कौन से कॉलेज और स्कूल खुलेंगे

जो स्कूल और कॉलेज कंटेनमेंट जोन से बाहर हैं, वही सरकारी नियमों के अनुसार खुलेंगे. परिसरों के अंदर छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को रहने की अनुमति नहीं होगी. बुजुर्ग, गर्भवती माताएं, ज्यादा बीमारियों वाले लोग जो हाई रिस्क में हैं, उन्हें परिसर में नहीं बुलाया जाएगा.

कैसे फिर से खुलेंगे स्कूल

सभी परिसरों को फिर से खोलने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइजेशन करना होगा. खासकर ज‍िन परिसरों को COVID केंद्र बनाया गया था. उन परिसरों को एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन वाले पदार्थों से साफ करना होगा.

New Delhi: हरिवंश नारायण सिंह राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हैं. वे लगातार दूसरी बार इस पद के लिए चुने गए हैं.

हरिवंश नारायण सिंह को एनडीए ने अपना उम्मीदवार बनाया था. वहीं विपक्ष की तरफ से आरजेडी के मनोज झा उम्मीदवार घोषित किए गए थे.  हरिवंश नारायण सिंह को ध्वनि मत से चुना गया.

Chhapra: समाहरणालय सभागार में हिन्दी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय संवर्ग के कर्मीगण उपस्थित हुए जहाँ हिन्दी की महता और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर मत व्यक्त किया गया.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि हिन्दी हमारे देश में बोली जाने वाले सबसे समृद्ध भाषा है. इसे सभी लोग बड़ी सहजता से लिखते, पढ़ते और समझते हैं. इसलिए आवश्यक है कि हम अपने कार्यां का निष्पादन हिन्दी में ही करें. हिन्दी का अधिक से अधिक उपयोग हीं हिन्दी भाषा साहित्य के विकास एवं विस्तार को प्रोत्साहित करेगा. हिन्दी हमारी मातृभाषा है इसका अधिक से अधिक प्रचार प्रचार हो ताकि यह भाषा और सशक्त हो सके. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों में भी हिन्दी में कार्य करने हेतु प्रेरित करने की जरुरत है.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सहित अन्य जिला स्तरिय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Baniyapur: जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई उत्तर टोला में  वृद्ध की हत्या मामले के प्राथमिकी में अभियुक्त पति-पत्नी को बनियापुर पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रितेश मिश्र ने बताया कि गिरफ़्तार अभियुक्तों में 45 वर्षीय उदय सिंह और उनकी पत्नी 42 वर्षीया नीतू देवी शामिल है.

मामले में मृतक के पुत्र ने 11 अप्रैल को थाना कांड संख्या 93/20 दर्ज कराई गई थी. जिसमें पड़ोस के ही नौ लोगों को नामजद किया गया था. तब से नामजद फरार चल रहे थे. केस के अनुसंधानकर्ता हरिकिशोर सिंह ने बताया कि अबतक चार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हो चुकी है. जबकि शेष नामजदों की गिरफ़्तारी को लेकर लगातार छापेमारी जारी है. मालूम हो कि आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों द्वारा गत 11 अप्रैल को बृद्ध जगत सिंह की हत्या पीटकर कर दी गई थी.

दर्ज प्राथमिकी में पड़ोस के ही उदय सिंह, नीतू देवी,अभिषेक सिंह, छोटू सिंह,ब्यूटी कुमारी, राजेन्द्र सिंह, सुमित्रा देवी, अवधेश सिंह तथा अखिलेश सिंह को नामजद किया गया था.जिसमे अखिलेश सिंह,अभिषेक सिंह,उदय सिंह और नीतू देवी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

Chhapra: हिन्दी दिवस के अवसर पर छपरा में गूगल मीट के द्वारा एक वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय‘सोशल मीडिया के समय में हिन्दी की दश एवं दिशा’. आज की संगोष्ठी में बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखण्ड के लगभग एक दर्जन शिक्षकों, शोधार्थियों एवं सुधी पाठकों ने भाग लिया.

संगोष्ठी की अध्यक्षा करते हुए डाॅ. लाल बाबू यादव ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में कहा कि सोशल मीडिया के विस्तार से हिन्दी का क्षेत्र व्यापक हुआ है और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक इसे अपनाने वालों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है. संगोष्ठी में अपनी बात रखते हुए झारखण्ड में कार्यरत अध्यापक नूर हसन कबीर ने बताया कि अब हिन्दी को अपनाने में किसी को गुरेज नहीं है, जबकि हिन्दी विभाग, बीएचयू, वाराणसी के शोधार्थी कुन्दन कुमार ने हिन्दी की महत्ता को रेखांकित करते हुए इसे भाषाओं का सिरमौर बताया.

Chhapra: शहर की सभी सड़कें सोमवार को जाम से कराहती नजर आई. भगवान बाजार से लेकर थाना चौक रोड सहित अन्य सड़कों पर भी वाहने जस की तस पड़ी रही वही यातायात व्यवस्था को प्रतिनियुक्त पुलिस बल सड़कों से नदारद दिखे.

सोमवार को दिन चढ़ने के साथ ही दोपहर 12 बजे अचानक सड़कों पर जाम की स्थिति बन गयी. भगवान बाजार, दारोगा राय चौक, अस्पताल चौक, मलखाना चौक सहित थाना चौक रोड तक वाहनों की कतारें लगी रही.

सड़कों पर अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण और अवैध वाहन पार्किंग से उत्पन्न जाम की स्थिति धीरे धीरे बढ़ती गयी. आगे बढ़ने और पहले निकलने के चक्कर मे दोपहिया, तीनपहिया और चार पहिया वाहनों की दो से तीन लाइन एक तरफ से लग गयी. वही बाइक वाले जहां जगह मिला वहां से निकलते गए और जाम लगता गया.

आलम यह था कि गलियों में भी ऑटो और बाइक वालो के कारण जाम लग गया. स्थिति इतनी बद्दतर थी कि पैदल चलने तक की जगह नही दिख रही थी. वही दारोगा राय चौक पर एक भी पुलिस बल नही था जो यातायात व्यवस्था को सुचारू कर सकें.

धूप और गर्मी से लोग सड़कों पर पसीने से लथपथ थे. इसी बीच मलखाना चौक के समीप गर्मी के कारण एक वृद्ध मरीज को रिक्शे से नीचे उतारकर सड़क पर लिटाया गया था. इलाज के लिए मरीज तड़प रहा था और परिवार वाले जाम हटाने के प्रयास में थे.

वही सदर अस्पताल से निकल रहा एम्बुलेंस भी इस जाम में फंसा दिखा. जिसे आस पास के लोगों द्वारा किसी तरह रास्ता निकालकर आगे बढ़ाया गया. हालांकि इस जाम लगने के आधे घंटे बाद भगवान पुलिस दारोगा राय चौक पहुंची और यातायात व्वयस्था शुरू करने की पहल की. लेकिन जाम की भयावहता के कारण उन्हें भी काफी मेहनत करनी पड़ी.

सड़को के किनारे लगे ठेले और खोमचे वालो पर लाठियां भी गिरी. काफी देर बाद गाड़ियों की कतार बढ़ने लगी तो लोगों ने राहत की सांस ली.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह के रूप में मनाने की घोषणा की हैं. इसकी शुरुआत सदर अस्पताल छपरा के मरीजों में फल बिस्किट ब्रेड एवं मिठाई वितरण कर इसकी शुरुआत कर दी गई हैं. अध्यक्ष ने कहा कि सेवा सप्ताह में गरीब गुरबा मजदूर का खास ख्याल रखा जाएगा. इस सप्ताह में कोई भी गरीब मजदूर भूखा ना सोए इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा एवं सेवा सप्ताह में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी लिया गया हैं. प्रत्येक बुथ पर सात पौधे लगाएँ जाएँगे. गरीब मजदूरों में एवं बीमार व्यक्तियों में भोजन एवं दवा का वितरण इत्यादि सामाजिक कार्यों को विशेष रूप से इस सेवा सप्ताह में किया जाएगा.

उन्होने कहा कि इसके लिए सारे मंडल अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारियों को दिशा निर्देशित किया जा चुका है और इसकी शुरुआत छपरा से कर दी गई है. जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ईश्वर और दीर्घायु बनाएँ देश को इनकी बहुत ही जरूरत हैं. प्रधानमंत्री स्वस्थ एवं दीर्घायु बने माँ भारती की सेवा निरंतर वह कर पाए वह स्वयं एवं पूरा भाजपा परिवार उनके दीर्घायु होने की कामना करता हैं. उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने दी.

• घर-घर जाकर करा रही बच्चों की हाथ धुलाई
• गृहभ्रमण के दौरान बच्चों को सीखा रही हाथों की स्वच्छता के तरीके
• स्वच्छता को अपनाकर कई बिमारियों से हो सकता है बचाव
• पोषण अभियान की सफलता में स्वच्छता की भूमिका अहम

Chhapra: जिले में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत समुदायस्तर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। ‘संपूर्ण स्वच्छता का पालन कर हम सबसे बड़ी मानव सेवा करते हैं’, महात्मा गांधी का यह कथन पोषण माह में सम्पूर्ण पोषण के लक्ष्य को हासिल करने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। स्वच्छता के महत्त्व को घर घर पहुंचाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने गृहभ्रमण को अपना जरिया बनाया है। अपने पोषक क्षेत्र में कोरोना काल में हाथों की सफाई , घर तथा उसके आस पास सफाई रखकर स्वयं को स्वस्थ रखने का संदेश सेविकाओं द्वारा समुदाय तक पहुंचाया जा रहा है।

घर-घर क्यारी से सजेगी पोषण की थाली

डीपीओ वंदना पांडेय ने बताया कि घर में आसानी से उपलब्ध रोजमर्रा की सामग्रियों से पोषक भोजन तैयार किया जा सकता है। अक्सर देखा जाता है कि घर के पास खली जमीन बेकार पड़ी हुई है और उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। इसके लिए विभाग के कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि गृहभ्रमण के दौरान घर के लोगों से बात कर उपलब्ध भूमि में मौसमी सब्जी लगाने के लिए लाभार्थियों और उनके परिवारजनों को प्रेरित करें। थोड़ा सा ध्यान रखकर आसानी से घर में ही कई पोषक तत्वों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकती है। घर में ही पालक , सहजन, पपीता एवं नींबू आदि के पौधे लगाने के लिए समुदाय को प्रेरित किया जा रहा है।

स्वच्छता का पालन से दूर होंगी बीमारियां

डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि पोषण की शुरुआत व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखकर किया जा सकता है एवं अपने घर एवं आस पास स्वच्छता का ध्यान रखकर कई प्रकार के संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए. अगर पौष्टिक व संतुलित आहार लेंगी तो उन्हें कोई बीमारी नहीं होगी। रोजाना आयरन और विटामिन युक्त पौष्टिक आहार का सेवन करने से हम स्वस्थ रह सकते हैं। गर्भवती एवं धात्री माताओं को अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी ध्यान देना चाहिए।

बच्चे सीख रहे हैं स्वच्छता के गुर

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि गृहभ्रमण के दौरान उन्होंने यह प्रयास किया है कि बच्चों में नियमित हाथों की सफाई की आदत को उनकी दिनचर्या में शामिल करने में मदद करें। उन्होंने बच्चों को हाथ धोने के सही तरीके से अवगत कराने के साथ उनके अभिभावकों को भी इसके महत्त्व के बारे में नियमित तौर से जानकारी देना तय किया है। बच्चों के समक्ष उनके साथ हाथ धोने के तरीके समझाते हुए उन्हें भी संतोष की अनुभूति होती है।

• कोविड-19 से बचाव के लिए जारी निर्देशों का करना होगा पालन
• कैंप मोड में गोल्डेन ई-कार्ड बनाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
• सारण में अब तक 1.35 लाख से अधिक लोगों का बन चुका आयुष्मान कार्ड
• जिले में लगभग 14 लाख लाभार्थी हैं लक्षित

Chhapra:  कोरोना काल में भी सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर पूरी तरह संकल्पित और कटिबद्ध है। इसी कड़ी में कोविड-19 के कारण बंद किए गए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड का कार्य फिर से शुरू कराने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर जिलाधिकारी सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष सुब्रत कुमार सेन ने पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार के निर्देश के आलोक में डीएम ने पत्र लिखकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर को योजना को फिर सुचारू करने का निर्देश दिया है। कार्य में तेजी लाने एवं जल्द से जल्द अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनाने को लेकर पंचायत स्तर पर कार्ड बनाए जाने की रणनीति अपनाई गई है। ताकि, हर व्यक्ति आसानी के साथ अपना कार्ड बनवा सकें। हर हाल में तेजी के साथ कार्ड बनाने के लिए हर आवश्यक पहल करने को भी कहा है।
डीएम ने बताया कि जिले के सभी जगहों पर गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है और संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र कार्य शुरू कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

पंचायत स्तर पर तैनात कार्यपालक सहायक बनाएंगे गोल्डन कार्ड

गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने को लेकर पंचायत स्तर पर तैनात कार्यपालक सहायक को कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है, जो अपने-अपने क्षेत्र के लोगों का सुविधाजनक तरीके से गोल्डन कार्ड बनाएंगे। ताकि, निर्धारित तिथि तक सभी संबंधित लोगों का कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा किया जा सके और उन्हें इसका लाभ मिल सके।
घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी आशा, सहयोग करेंगे जन प्रतिनिधि

इसके तहत स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी और कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करेंगी। साथ ही कार्ड बनने के बाद इलाज में होने वाले सरकारी मदद की भी जानकारी देंगी। गोल्डन कार्ड बनवाने से एक भी लोग वंचित नहीं रहे, इसके लिए पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि मुखिया, वार्ड सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी सहयोग करेंगे। साथ ही कार्ड बनाने को लेकर उन्हें जागरूक करेंगे।

कोविड-19 के सभी मानकों का रखा जाएगा ख्याल

गोल्डन कार्ड बनाने के दौरान कर्मी कोविड-19 के सभी मानकों का ख्याल रखेंगे और उसका शत प्रतिशत पालन करेंगे। स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि कर्मियों को मास्क व ग्लब्स का उपयोग, शारीरिक-दूरी का पालन एवं सैनिटाइजर का उपयोग सहित कोविड-19 से बचाव के लिए हर आवश्यक निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.

लहलादपुर: भोजपुरी सिनेमा और संस्कृति को लेकर आज समाज बहुत जागरुक हुआ है. भोजपुरी में आज अच्छे सिनेमा व गीत बन रहे हैं. इसी क्रम में सारण के लहलादपुर में भोजपुरी लघु फिल्म ‘कागज के टुकड़ा’ रिलीज किया गया. MVA Films के बैनर तले अभिषेक भोजपुरिया अभिनित व ई० मृत्युंजय कुशवाहा निर्देशित यह लघु फिल्म पति पत्नि के बीच हो रही गलतफहमियों से तलाक तक पहुंचने की कहानी है.

इस फिल्म के निर्माता निर्माता – सचिन श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव व सह निर्माता – विवेक जायसवाल, अभिषेक धर दुबे हैं. डाॅ लालबाबू यादव के हाथों से इस फिल्म को रिलीज किया गया. लालबाबू यादव ने इस फिल्म पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आने वाला समय लघु फिल्मों की ही है और ऐसे में ग्रामीण परिवेश के कलाकारों द्वारा इस तरह का प्रदर्शन आगे बेहतर करने का मार्ग खोलता है.

वहीं एडवोकेट संतोष यादव ने कहा कि किसी भी रिश्ता में अगर इगो आ जाय तो रिश्ता खत्म हो जाता है. इसलिए इगो को त्याग कर आदमी रिश्ता बचा सकता है. राजद नेता रामअशीष यादव ने कहा कि रिश्ता भावना से चलता है‌. इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में अभिषेक भोजपुरिया, दीपिका तिवारी, संतोष प्रसाद, अभिषेक कुमार तिवारी, मनिषा कुमारी, रामराज प्रसाद व रवि रंजन हैं. कैमरे पर मनीत कुमार व प्रोडक्शन मैनजर के रुप में विशाल राॅय हैं. लंचिंग कार्यक्रम में शामिल लोगों में एडवोकेट संतोष यादव, रामाशीश यादव, वीरेन्द्र कुमार मिश्र अभय, विजय बहादुर, तरैया प्रखंड अजय राय, देवेन्द्र यादव, विनय सिंह, लालबाबु कुशवाहा, विनय सिंह आदि मौजुद रहे.

मेष राशि

आपका दिन अच्छा रहेगा। किसी काम को पूरा करने में आपको भाई-बहन का सपोर्ट मिलेगा। शाम को परिवार के साथ आप कुछ बेहतरीन पलों का आनंद उठाएंगे। इसके साथ ही आप खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे। लेकिन ऑफिस के कार्यो को पूरा करने में थोड़ा समय लग सकता है। करियर में आपकी तरक्की के रास्ते खुलेंगे। कुछ खास जगहों पर आपकी प्रशंसा भी हो सकती है। आप कोई छोटा उद्योग शुरु करने के बारे में सोचेंगे। आपको सभी काम में सफलता प्राप्त होगी।

वृष राशि
आपका दिन फेवरेबल रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको कुछ लोगों से पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। इनकम के नए रास्ते खुलेंगे। कुछ दिनों से रुका हुआ काम आज पूरा हो जायेगा। स्टूडेंट्स के लिए दिन काफी बेहतर रहेगा। किस्मत आप पर मेहरबान रहेगी। आपको अचानक से कुछ ऐसा हासिल हो सकता है, जिसकी आपको बहुत दिनों से तलाश थी। आपके बिजनेस में तेजी से वृद्धि होगी। कार्य क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

मिथुन राशि
आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। ऑफिस में आपको कोई नया काम मिल सकता है, जिसे पूरा करने में आप सफल भी होंगे। शाम को परिवार वालों के साथ मौज-मस्ती में समय बिता सकते हैं। पारिवारिक जीवन खुशहाल बनेगा। आप माता-पिता के साथ किसी धार्मिक कार्यो में भी मन लगायेंगे। शिक्षण के क्षेत्र से जुड़े लोगों को तरक्की के नये अवसर मिल सकते हैं। कामकाजी महिलाओं का ऑफिस में दिन अच्छा रहेगा। भविष्य में सफलता आपके कदम चूमेगी।

कर्क राशि
आपका दिन सामान्य रहेगा। आपको कुछ कामों में सफलता मिलेगी, लेकिन आपको अजनबी लोगों पर भरोसा करने से बचना चाहिए। आपको अपनी योजनाओं के प्रति गोपनीयता बनाये रखने की जरुरत है। मित्रों से मिलने आप उनके घर जा सकते हैं। आपकी दोस्ती और भी अधिक मजबूत होगी। हालांकि जीवनसाथी के साथ रिश्तों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है, उन्हें खुश करने के लिये कोई उपहार देना उचित रहेगा। आप किसी सामाजिक कार्य का हिस्सा बन सकते हैं। आपकी सभी समस्याओं का निवारण होगा।

सिंह राशि
अपनी प्रतिष्ठा में वृद्धि लाने के लिए आपको कई अवसर प्राप्त होगा। आप अपने जीवन को और बेहतर बनाने के लिए कोशिश करेंगे। घर पर कुछ मेहमान आ सकते हैं, जिससे आपका मन खुश हो जायेगा। जीवनसाथी के साथ तालमेल बना रहेगा। घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। जो लोग नौकरीपेशा हैं, उनको थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है। काम को लेकर सीनियर आपसे नाराज हो सकते हैं। वो आपसे कोई ऐसी बात कह सकते हैं, जो आपको बुरी लग जाये। लेकिन आपको अपनी भावनाओं पर काबू रखने की जरूरत है। आपके साथ सब बहेतर

कन्या राशि
आपका दिन शानदार रहेगा। काम के सिलसिले में की गई यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी। समाज में आपका सम्मान और रुतबा बढ़ेगा। किसी रिश्तेदार के आगमन से घर में खुशी का माहौल बनेगा। पड़ोस के कुछ खास लोगों से आपकी मुलाकात हो सकती है। आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। अपने लक्ष्य को पूरा करने में आपको किसी दोसत की मदद मिलेगी। जो लोग मार्केटिंग की फील्ड से जुडे हैं, उन्हें आज अच्छे क्लांइट मिलने की संभावना है।

तुला राशि
आपका झुकाव किसी नए काम की ओर हो सकता है। करियर के मामले में कुछ चीजें बेहतर होने के आसार हैं। बिजनेस में किसी नए ग्रुप से जुड़ने के बारे में विचार कर सकते हैं। हालांकि कोई भी डील करते समय आपको सोच-समझकर ही आगे बढ़ना चाहिए। घर वालों के साथ किसी बात को लेकर थोड़ा मनमुटाव हो सकता है। सेहत के प्रति आपको अपना ख्याल रखना चाहिए। बाहर का फास्ट फूड खाने से आपको बचना चाहिए। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

वृश्चिक राशि
आपको वरिष्ठ अधिकारियों से सहयोग मिल सकता है। परिवार में आपके गुणों की प्रशंसा होगी। नयी तकनीक को अपनाने से आपके व्यापार में वृद्धि हो सकती है। साथ ही उत्पादन कार्य भी बढ़ सकता है। अपने पार्टनर के साथ घर पर ही डिनर करने का प्रोग्राम बनायेंगे। जो लोग संगीत या गायन के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें किसी बड़ी जगह पर परफॉर्म करने का मौका मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोगो को व्यापार में वृद्धि होगी।

धनु राशि
आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको सरकारी कामों में किसी बड़े व्यक्ति की मदद मिलेगी। आप परिवार वालों के साथ ऑनलाइन शॉपिंग करेंगे। परिवार में सबकी इच्छा पूरी करने में आप सफल रहेंगे। दोस्त आप से किसी मामले में सलाह कर सकते हैं। आपको कुछ नये बिजनेस प्रपोजल मिल सकते हैं। लवमेट के लिए दिन बढ़िया रहेगा। थोड़ी मेहनत से आपको किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा। बच्चों के प्रति आपका स्वभाव नरम बना रहेगा। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।

मकर राशि
आपको नये लोगों से थोड़ा संभलकर रहना चाहिए। किसी भी काम में घर के बड़ों की सलाह लेना ही बेहतर होगा। पढ़ाई के प्रति आपकी एकाग्रता में कुछ कमी आ सकती है। आपको अपना ध्यान भटकाने से बचना चाहिए। आपकी जिंदगी में कुछ बदलाव आ सकते हैं। आपको बिजनेस में विरोधियों से बचकर रहना चाहिए। खुद को फिट रखने के लिए आपको योग जरूर करना चाहिए। आपके साथ सब अच्छा होगा।

कुंभ राशि
नौकरीपेशा लोगों को अपने काम में सफलता हासिल होगी। व्यापारियों को आय के नए स्रोत मिलेंगे। ऑफिस में आपको सबका सहयोग मिलेगा। कोई काम मन-मुताबिक पूरे होने पर जीवनसाथी आपसे खुश होंगे। आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। अपना ध्यान किसी सोशल वर्क में लगा सकते हैं। आपको किसी नए कॉन्टैक्ट से फायदा होगा। कुछ लोगों को आपकी उदारता पसंद आ सकती है। आपके आय में वृद्धि होगी।

मीन राशि
छात्रों के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है। साइंस से जुड़े छात्रों के लिए दिन खासतौर पर फायदेमंद रहेगा। आपका कोई रिसर्च वर्क पूरा हो सकता है। माता-पिता के साथ आपको बेहतर संबंध स्थापित होंगे। जॉब के मामले में कोई बड़ा ऑफर मिलने से आपको धन लाभ हो सकता है। आप परिवार वालों के साथ मनोरंजन के लिए कोई फनी मूवी देखने का प्लान बना सकते हैं। व्यापारी वर्ग के लोग के लिए दिन बढिया है। परिवार वालों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे।