लघु फिल्म ‘कागज के टुकड़ा’ हुआ रिलीज

लघु फिल्म ‘कागज के टुकड़ा’ हुआ रिलीज

लहलादपुर: भोजपुरी सिनेमा और संस्कृति को लेकर आज समाज बहुत जागरुक हुआ है. भोजपुरी में आज अच्छे सिनेमा व गीत बन रहे हैं. इसी क्रम में सारण के लहलादपुर में भोजपुरी लघु फिल्म ‘कागज के टुकड़ा’ रिलीज किया गया. MVA Films के बैनर तले अभिषेक भोजपुरिया अभिनित व ई० मृत्युंजय कुशवाहा निर्देशित यह लघु फिल्म पति पत्नि के बीच हो रही गलतफहमियों से तलाक तक पहुंचने की कहानी है.

इस फिल्म के निर्माता निर्माता – सचिन श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव व सह निर्माता – विवेक जायसवाल, अभिषेक धर दुबे हैं. डाॅ लालबाबू यादव के हाथों से इस फिल्म को रिलीज किया गया. लालबाबू यादव ने इस फिल्म पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आने वाला समय लघु फिल्मों की ही है और ऐसे में ग्रामीण परिवेश के कलाकारों द्वारा इस तरह का प्रदर्शन आगे बेहतर करने का मार्ग खोलता है.

वहीं एडवोकेट संतोष यादव ने कहा कि किसी भी रिश्ता में अगर इगो आ जाय तो रिश्ता खत्म हो जाता है. इसलिए इगो को त्याग कर आदमी रिश्ता बचा सकता है. राजद नेता रामअशीष यादव ने कहा कि रिश्ता भावना से चलता है‌. इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में अभिषेक भोजपुरिया, दीपिका तिवारी, संतोष प्रसाद, अभिषेक कुमार तिवारी, मनिषा कुमारी, रामराज प्रसाद व रवि रंजन हैं. कैमरे पर मनीत कुमार व प्रोडक्शन मैनजर के रुप में विशाल राॅय हैं. लंचिंग कार्यक्रम में शामिल लोगों में एडवोकेट संतोष यादव, रामाशीश यादव, वीरेन्द्र कुमार मिश्र अभय, विजय बहादुर, तरैया प्रखंड अजय राय, देवेन्द्र यादव, विनय सिंह, लालबाबु कुशवाहा, विनय सिंह आदि मौजुद रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें