जापान की संसद में मतदान के ज़रिये योशिहिदे सुगा को आज औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री चुना गया। वे शिंजो आबे की जगह प्रधानमंत्री बने हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे दिया है।

श्री सुगा को सोमवार को सत्तारूढ़ पार्टी का नेता चुना गया था। इससे पहले वे मुख्य मंत्रिमंडल सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। उन्हें लम्बे समय से श्री आबे का दहिना हाथ माना जाता रहा। श्री सुगा आज नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।

श्री सुगा किसान के बेटे हैं। उन्होंने आम लोगों और ग्रामीण समुदाय के हितों की रक्षा के लिए राजनीति में खुद अपनी जगह बनाई। श्री सुगा ने कहा है कि वे पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अधूरे कार्य पूरे करेंगे।

उन्होंने नोवेल कोरोना वायरस से लड़ाई और इस महामारी से प्रभावित देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने को प्राथमिकता देने की घोषणा की है।

इतिहास ने अपने अन्दर कई घटनाओं को समेट कर रखा है. इस सेक्शन के माध्यम से हम आपको इतिहास के इन पन्नों में छिपे घटनाओं से रूबरू कराते है. आइये आज के इतिहास को जानते है.

1916: भारतीय अभिनेत्री और गायिका एम.एस. सुब्बालक्ष्मी का जन्म हुआ.

1932: मच्छरों से फैलने वाली घातक बीमारी मलेरिया की खोज करने वाले नोबल पुरस्कार विजेता डॉ. रोनाल्ड रॉस का जन्म हुआ.

1963: फेडरेशन ऑफ मलय में उत्तरी बोर्नेयो, सारावाक और सिंगापुर मिला कर नया देश बनाया गया. मलय में सिंगापुर का सि मिला कर मलेशिया किया गया. हांलाकि 1965 में मलेशिया अलग हो गया.

1975: पापुआ न्यू गिनिया को ऑस्ट्रेलिया से मुक्ति मिली.

1978: ईरान में आए भूकंप में 20 हजार से भी ज्यादा लोग मारे गए.

1986: सोने की खदान में फंस जाने के कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.

मेष राशि

आज आपके जीवन में कुछ नए बदलाव हो सकते हैं। कारोबार में  शुभ समाचार मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ  अपनी मन की बाते शेयर कर सकते है। आपकी किसी पुराने मित्र से फॉन पर लम्बी बात हो सकती है। आज आपको अपना ध्यान लक्ष्य पर केन्द्रित  रखना चाहिए। किसी की मदद मिलने से आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। सेहत के मामले में दिन अच्छा रहेगा। आपके परिवारिक रिश्ते मजबूत बनेंगे।

वृष राशि
आज आपका दिन खास रहेगा । बिजनेस में पैसा लगाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। विवाहितों के लिये भी आज का दिन बढ़िया है।  शिक्षा से जुड़ी आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। साथ ही मेडिकल कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। इनकम के एक्स्ट्रा सोर्स मिलने से आपका बैंक बैलेंस मजबूत होगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर आपको अपने भाई-बहनों से  मदद मिल सकती है।

मिथुन राशि
आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपको कुछ अच्छे मौके मिल सकते हैं। संतान की ओर से आपको खुशखबरी मिल सकती है। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। दफ्तर में कोई उलझा हुआ मामला सुलझ सकता है। ऑफिस के किसी काम से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। आपको बिजनेस से संबंधित  नये लोगों से जुड़ने का मौका मिल सकता है। आपको जीवन में  अपनों  का साथ  मिलेगा।

कर्क राशि
आज किसी काम के लिए आपके मन में कोई विचार आ सकता है। काम अधिक होने से तनाव थोड़ा बढ़ सकता है। शाम को बच्चों के साथ समय बिताने पर आप राहत महसूस करेंगे। प्रॉपर्टी के लिये आपको कोई अच्छी डील मिल सकती है। ऑफिस के काम को जल्दबाजी में करने से बचना चाहिए। आपसे कुछ गलतियाँ होने की संभावना हो सकती हैं। पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बितायेंगे। आज  सभी परेशानियाँ दूर होगी।

सिंह राशि
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। वित्तीय मामलों में समझदारी से काम लेना आपके लिए बेहतर रहेगा। जीवनसाथी की सलाह फायदेमंद हो सकती है। बिजनेस में नई योजनाओं को लागू करने से आपको फायदा हो सकता है।  आपको पैसों से जुड़े बड़े फैसले सोच-समझकर लेने चाहिए। इससे आपको काफी फायदा होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से करियर में सफलता हासिल होगी।

कन्या राशि
आज आपका दिन उत्तम रहेगा। कामकाज के मामले में परिस्थिति अच्छी रहेगी। आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक कार्य में समय बिताएंगे।  आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। माता-पिता आपकी मेहनत से खुश रहेंगे। आपको सभी काम में उनका सपोर्ट भी मिलेगा। आज बेहतर परिणाम के लिए मेहनत करेंगे। व्यापार को बढ़ाने में आपकी मेहनत रंग लायेगी।

तुला राशि
आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। बिजनेस के सिलसिले में आज आपको कई नयें लोगो से बात करनी होगी। साथ ही बात करते समय आपको विनम्र स्वभाव का प्रयोग करना चाहिए। इससे लोग आपसे प्रभावित रहेंगे। इस राशि के बिल्डर्स को किसी नये प्रोजेक्ट से लाभ हो सकता है। आप थोड़े सोच-विचार में रह सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। आप खुद को थकान से भरा महसूस कर सकते हैं। आपको अपनी जीवनशैली में बदलाव करने की और खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत है। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृश्चिक राशि
आज आपका दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। आज आप परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में कामयाब हो सकते हैं। किसी बड़े काम में आपको  सफलता मिल सकती है।  मीडिया से जुड़े लोगों के लिये आज का दिन बेहतर रहेगा। ऑफिस में आपके काम की बॉस प्रशंसा करेंगे। लवमेट के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। आप अपने साथी को उपहार भी दे सकते है| धन लाभ के अवसर भी आज नजर आ रहे है।

धनु राशि
आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज बढ़ा हुआ मनोबल आपको सफलता दिलायेगा। माता-पिता के सहयोग से कारोबार के क्षेत्र में वृद्धि होगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आज  मनोरंजन का मौका मिल सकता है।  शिक्षा के क्षेत्र में आपको कामयाबी हासिल होगी। आप अपने कार्यों में सफल रहेंगे। लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। कार्यस्थल पर आपका मन प्रसन्न रहेगा। करोबार में बरकत होगी।

 मकर राशि
आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आज दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से आपको बचना चाहिए। किस्मत का साथ मिलने में थोड़ी परेशानी आ सकती है। अगर आप कुछ सामाजिक मामलों में हाथ बढ़ायेंगे, तो आपका मान-सम्मान बढ़ सकता है। इस राशि के छात्रों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।  आज माता पिता आपकी तारीफ करेंगे , लेकिन आर्थिक रूप से आज आपका दिन उतार-चढ़ाव वाला रहेगा। बेरोजगार को आज रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

कुंभ राशि 
आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही कारोबार में आपको धन लाभ होगा। आज का फैसला  भविष्य में आपको काफी फायदा दिलायेगा। आपकी क्रिएटिविटी से लोग प्रभावित होंगे।  आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आज रिश्तेदार आपका पूरा सहयोग करेंगे। विवाहितों के लिए आज परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी। जीवनसाथी आपकी भावनाओं की कद्र करेगा।

मीन राशि
आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। किसी अधूरे काम में हाथ लगाने से वह जल्द ही पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी का मौका मिल सकता है। इस राशि के छात्र अगर योजना बनाकर तैयारी करेंगे, तो करियर में उन्नति के रास्ते खुल सकते हैं। परिवार वालों के साथ रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी। व्यापार में कोई नया अनुबंध हो सकता है। आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा।

Panapur:  मंगलवार को ठनका की चपेट में आने से पानापुर में दो बहनों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर हजाम टोली में दोपहर के वक्त ठनका गिरने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी.

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. और मृतका के परिजनों का रो-रोकर  बुरा हाल  है. मृतकों में शैलेश ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी और 15 वर्षीय पुत्री काजल कुमारी हैं.

परिजनों ने बताया कि तेज बारिश के साथ ठनका गिरने से दोनों बच्चियों की मौत उस समय हो गई जब वे अपने घर के बरामदे में बैठी थी. ठनका की चपेट में आने से  दोनों अचेत हो गयी. आनन-फानन में परिजन दोनों को उपचार के लिए पीएचसी पानापुर ले गये जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया .

घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष के डी यादव पीएचसी पहुँचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा. सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियो को दे दी गयी है .

Isuapur: प्रखण्ड की सेविका और सहायिका अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. इसुआपुर धर्मशाला परिसर में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांगो के समर्थन में आवाज बुलंद की.

प्रखंड के सौ से अधिक केंद्रों के सेविका और सहायिकाओं ने अपने 17 सूत्री मांगों को लेकर आवाज उठाते हुए जोरदार नारे लगाए.

हड़ताल में शामिल सेविकाओं कहना है कि सरकार विगत हड़ताल समाप्ति को लेकर बनी सहमति को अबतक पूरा नही कर पाई है. सरकार के ढुलमुल रैवये से सेविका सहायिका अपने को ठगा महसूस कर रहे है.

सेविकाओं का कहना है कि सरकार के मंत्री ने वार्ता किया था लेकिन वेतन वृद्धि सहित अन्य लाभ को लेकर बनी सहमति आजतक ठंडे बस्ते में है. उन्होंने 17 सूत्री मांग का एक आवेदन भी प्रखंड कार्यालय में सीडीपीओ को देते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की है.

Mashrkah: स्थानीय थाना क्षेत्र के खजुरी वार्ड-13 मे वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद में वृद्ध की हत्या कर पोखरे में फेकने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जानकारी लेने के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया. उधर इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान खजुरी गांव निवासी स्व. ठाकुर महतो के 65 वर्षीय पुत्र पीटर महतो के रूप में की गई है.

घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि पड़ोसी द्वारा वर्षों से जमीनी विवाद को लेकर जान से मार देने की धमकी दी जाती रही है. सोमवार की शाम से ही दरवाजे से चॅवर की तरफ मवेशी लाने गये थे. उसके बाद घर नही लौटने पर मोबाईल पर फोन किया गया पर मोबाईल स्वीच ऑफ बता रहा था. परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई तो नही मिले. गनौली चॅवर के पोखरे में मंगलवार की सुबह पोखरे में किनारे शव बरामद किया गया.

घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने जमादार श्याम बिहारी पांडेय सहित पुलिस बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

मामले में मृतक के परिजनों ने थाना पुलिस में मृतक के पुत्र लगन महतो ने आवेदन दिया जिसमें लालबादशाह महतो, भूखर महतो समेत एक दर्जन लोगों को हत्या के लिए आरोपित किया है. थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दिया.

Isuapur: प्रखंड प्रमुख सरोज कुमारी के कार्यो से असंतुष्ट दिखे पंचायत समिति सदस्यों ने आवेदन देकर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. प्रखंड के कुल 19 पंचायत समिति सदस्यों में से 9 सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर से आवेदन प्रमुख सरोज कुमारी और बीडीओ नीलिमा सहाय को दिया है.

दिए गए आवेदन में सदस्यों ने कहा है कि प्रखंड प्रमुख अपने कर्तव्यों के निष्पादन में उदासीनता बरत रही है. अपने दो वर्षों के कार्यकाल में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक 2 बार आयोजित की गई. इसके अलावे बिना बैठक मनमाने ढंग से विकास कार्यो की सूची बनाकर उसे पास कराने और क्रियान्वित करने का आरोप समिति सदस्यों ने लगाया है. प्रखंड के 9 पंचायत समिति सदस्यों ने विशेष बैठक बुलाने की मांग की है.

बताते चले कि विगत 27 अगस्त 2018 को सरोज कुमारी को प्रखंड प्रमुख के लिए चुना गया था. इसके पूर्व मितेन्द्र प्रसाद यादव प्रखंड प्रमुख रह चुके है.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण में है. जिले के सभी प्रखंडों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण और मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है वही मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान के लिए जनता को जागरूक किया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रचार वाहनों से जनता को मतदान के लिए जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है.

जिले के परसा प्रखंड कार्यालय में रंगोली बनाकर जागरूकता अभियान चलाया गया. यूथ है तो बूथ है स्लोगन के साथ रंगोली और पेंटिंग बनाकर जनता को जागरूक किया गया.

इसके अलावे कोरोना काल को देखते हुए सरकार और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का भी आह्वान किया गया.

मेष राशि
आज आप असंतोष के शिकार होंगे, आपको अपनी मेहनत का परिणाम नहीं मिलेगा, और यह निराशा दे सकता है। आपको नए कॉन्ट्रैक्ट से पहले दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है। संपत्ति में निवेश भी संभव हो सकता है। आपको अचल संपत्तियों में निवेश करने से पहले अपने अंतर्ज्ञान का पालन करने की सलाह दी जाती है। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ बातचीत का सिलसिला कुछ दिनों के लिए बंद हो सकता है। पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर में होगा।

वृषभ
आज आप सामाजिक मेल-मिलाप और पारिवारिक अवसरों में व्यस्त हो सकते हैं। यह आपके नेटवर्क को बढ़ा सकता है। आप काम से संबंधित छोटी यात्रा की भी योजना बना सकते हैं। भाई-बहनों के बीच के विवाद अब सुलझ जाएंगे। एक कठिन परियोजना को पूरा करने के लिए आपके अधीनस्थ आपके साथ सहयोग कर सकते हैं। आपका आत्मविश्वास अधिक हो सकता है। आपको किसी भी व्यक्ति के साथ बातचीत करते समय धैर्य रखने की सलाह दी जाती है। व्यवसाय में प्रगति की गति धीमी रहेगी। निवेश करते वक़्त पूरी सावधानी बरतें। लाइफ पार्टनर से प्यार मिलेगा।

मिथुन
आज, आप परिवार के साथ व्यस्त हो सकते हैं; आप अपने आस-पास के लोगों के साथ विनम्र बन सकते हैं, जिससे आपके रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच आपकी अच्छी इमेज बन सकती है। आप कुछ सामान खरीदने पर पैसा खर्च करेंगे जिससे आपकी सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। आपको अपने किसी करीबी रिश्तेदार से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।  जीवनसाथी से सुखद खबर सुनने को मिल सकती है।

कर्क
आज बुजुर्ग आपकी मदद करते हैं और आप धैर्य विकसित कर सकते हैं। आपका ध्यान वापस आ सकता है; इससे आपको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिल सकती है। आप व्यवसाय और घरेलू जीवन के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। व्यय और बचत के बीच कुछ संतुलन हो सकता है। यह आपकी बचत को बढ़ावा दे सकता है। वाहिक जीवन आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। बाहर का खाना खाने से से बचें।

सिंह
आज कुछ असंतोष आपके दिमाग में आ सकता है, आप आलसी और सुस्त महसूस कर सकते हैं। यह परियोजना की वर्तमान गति या कार्य को प्रभावित करता है। लव बर्ड्स को सलाह दी जाती है कि वे शादी के संदर्भ में किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय से बचें। नौकरी चाहने वालों को साक्षात्कार के संदर्भ में निराशा मिल सकती है। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। लव पार्टनर के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। अचानक यात्रा पर भी जाने के संकेत हैं।

कन्या
आज आपकी आंतरिक शक्ति आपको खुश कर सकती है; आपको निवेश के मामले में कम लाभ मिल सकता है। आप अपने बॉस के साथ अच्छे संबंध बना सकते हैं। आपके कुछ प्रमोशन हो सकते हैं। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। आप काम से जुड़ी कुछ यात्राओं की भी उम्मीद कर सकते हैं। खुद का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। घर के बड़े-बुजुर्गों की सेहत पर ध्यान रखना होगा। आज आपको कुछ शान्त रहने की जरूरत है।

तुला

आजआप पर चंद्रमा की कृपा हो सकती है। आपको अपनी मेहनत के बाद कुछ उच्च पद मिल सकते हैं। काम में आपका प्रदर्शन बेहतर हो सकता है। आप कुछ प्रभावशाली व्यक्ति से भी मिल सकते हैं, जो आपको अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक अच्छी दिशा दे सकते हैं। अपने घरेलू मुद्दों को बहुत आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं, जिससे घरेलू जीवन में सद्भाव बढ़ सकता है।

वृश्चिक
आज के लिए आपका दिन अच्छा है और चीजें किसी तरह बेहतर हो सकती हैं। आप किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बना सकते हैं; यह आपको आंतरिक शक्ति दे सकता है। आप धार्मिक स्थानों पर या दान में कुछ राशि भी दान कर सकते हैं। आप शिक्षा या काम के मामले में कुछ विदेशी यात्रा की उम्मीद कर सकते हैं। परिवार के लोगों की आर्थिक आय अच्छी रहने वाली है। वैवाहिक जीवन में साथी के साथ क्वालिटी समय बिताने वाले हैं।

धनु
आज आप सुस्त महसूस कर सकते हैं; आपकी सेहत अच्छी नहीं रहेगी। आपका अहंकार आपके आस-पास के लोगों को प्रभावित कर सकता है। घरेलू जीवन में सामंजस्य बनाए रखने के लिए, अपने कठोर वाणी को नियंत्रित करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा, नए निवेश करने से बचें; अन्यथा, वे मृत स्टॉक में परिवर्तित हो जाएंगे।  बिजनेस से धन लाभ का योग बन रहा है। यात्रा के दौरान चोट लग सकती है।

मकर
आपके लिए एक अच्छा दिन है।  निवेशकों को अपने निवेश में अच्छा लाभ मिल सकता है ;यह आपके वित्तीय स्वास्थ्य को बढ़ावा दे सकता है। जो पैसा अटका हुआ था, वो दुबारा प्राप्त होगा। इससे कारोबार में तरलता बढ़ सकती है। आप भरोसेमंद हो सकते हैं और छिपे हुए दुश्मनों और विरोधियों पर नियंत्रण कर सकते हैं। दोस्तों के बीच आज का दिन बीतने वाला है। आपके लिए रिश्तेदार रिश्ता लेकर आ सकते हैं।

कुंभ
आज आप स्वस्थ महसूस कर सकते हैं; आपके पुराने रोग अब ठीक हो सकते हैं। आपको अपने निकट संबंधियों से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आप कार्यालय में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं; आपका सहयोगी किसी भी महत्वपूर्ण परियोजना में आपकी मदद कर सकता है। इससे समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है। कुछ कानूनी मामलों में भी आपको अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। आर्थिक नजरिए से आपके लिए आज का दिन खास होगा।आज मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।

मीन राशि
लंबे समय से टल रहा जीवन साथी के साथ घूमने का प्लान बन सकता है। यह आपके रिश्ते में मधुरता लाएगा। आज तरोताजा महसूस करने वाले हैं। परिवार में बच्चों का स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना होगा। व्यापार में आर्थिक उन्नति में रुकावटें पैदा हो सकती है।  आप आसानी से इसे संभाल नही पायेंगे अपने लिए व्यवहार और डाइट सम्बन्धी दिनचर्या बना ले।

नई दिल्ली: सोमवार के संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इसके पहले 25 सांसद कोरोनावायरस से पॉज़िटिव (Loksabha MPs Covid positive) पाए गए हैं. इन सांसदों का 13 और 14 सितंबर को संसद भवन में टेस्ट कराया गया था. पॉ‍जिटिव पाए गए सांसदों में से लोकसभा के 17 और राज्‍यसभा के 8 सांसद शामिल हैं. लोकसभा के कोरोना संक्रमित सांसदों में सबसे ज्यादा 12 सांसद बीजेपी के हैं. YRS कांग्रेस के दो, शिवसेना, DMK के और RLP के एक-एक सांसद हैं.

बता दें कि मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले दोनों सदनों के कई उम्रदराज सांसदों ने इसपर चिंता जताई थी. उनका कहना था कि सत्र शुरू होने पर गाइडलाइंस के बीच भी हर वक्त परिसर में कम से कम 2,000 लोग मौजूद रहेंगे. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्यसभा के 240 सांसदों में से 97 सांसद 65 साल से ज्यादा है, वहीं 20 ऐसे सांसद हैं, जिनकी उम्र 80 साल के ऊपर है, जिसमें 87 साल के मनमोहन सिंह और 82 साल के एके एंटनी का नाम शामिल है.

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अब अंतिम तैयारी में है. पार्टियों के द्वारा बैनर, पोस्टर के जरिए मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित की जा रही है.

ऐसे में राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में लगा एक चुनावी पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है. इस पोस्टर से पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव  की तस्वीर ही गायब है. पोस्टर में लालू प्रसाद के छोटे पुत्र और विपक्षी दलों के महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की तस्वीर है और लिखा हुआ है, “नई सोच, नया बिहार. अबकी बार, युवा सरकार.”

कुछ लोग इसे राजद की युवाओं को लुभाने की रणनीति बता रहे है. वही कुछ लोग लालू यादव और वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर ना होने को लेकर सवाल भी उठा रहे है.

बहरहाल इस मुद्दे पर राजद के कोई नेता कुछ भी बोलने को तैयार नही है.

Lucknow: आगरा में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम, छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम स्थापित होगा. इसकी घोषणा उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है. उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रवादी विचारों को पोषित करने वाली है. गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों को छोड़, राष्ट्र के प्रति गौरवबोध कराने वाले विषयों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है. हमारे नायक मुगल नहीं हो सकते. शिवाजी महाराज हमारे नायक हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगरा मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.