Isuapur: प्रखण्ड की सेविका और सहायिका अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है. इसुआपुर धर्मशाला परिसर में आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए अपनी मांगो के समर्थन में आवाज बुलंद की.
प्रखंड के सौ से अधिक केंद्रों के सेविका और सहायिकाओं ने अपने 17 सूत्री मांगों को लेकर आवाज उठाते हुए जोरदार नारे लगाए.
हड़ताल में शामिल सेविकाओं कहना है कि सरकार विगत हड़ताल समाप्ति को लेकर बनी सहमति को अबतक पूरा नही कर पाई है. सरकार के ढुलमुल रैवये से सेविका सहायिका अपने को ठगा महसूस कर रहे है.
सेविकाओं का कहना है कि सरकार के मंत्री ने वार्ता किया था लेकिन वेतन वृद्धि सहित अन्य लाभ को लेकर बनी सहमति आजतक ठंडे बस्ते में है. उन्होंने 17 सूत्री मांग का एक आवेदन भी प्रखंड कार्यालय में सीडीपीओ को देते हुए अनिश्चित कालीन हड़ताल की घोषणा की है.