वाराणसी, 15 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देव दीपावली पर्व पर शुक्रवार शाम उत्तर वाहिनी सदानीरा के किनारे देवलोक सरीखा नजारा दिखेगा। आदिकेशव घाट से रविदासघाट तक गंगा के दोनों किनारों पर 20 लाख से अधिक दिए एक साथ जलेंगे तो लोगों को गंगा किनारे ज्योतिगंगा बहने का एहसास होगा। इस क्षण का साक्षी देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिं पुरी भी होंगे।

नमोघाट का उद्घाटन कर उपराष्ट्रपति धनखड़ मुख्यमंत्री योगी ​के साथ विशिष्ट क्रूज पर सवार होकर गंगा के मध्य धारा से देव दीपावली का विहंगम नजारा देखेंगे। क्रूज से ही विशिष्ट अतिथि चेतसिंह घाट पर लेजर शो और गंगा उस पार ग्रीन आतिशबाजी भी देखेंगे। इस दौरान गंगा में और आसपास सुरक्षा की अभेद्य किलेबंदी की गई है। क्रूज के आसपास जल पुलिस और एंबुलेंस तैनात रहेगी। वीवीआईपी लोगों की मौजूदगी को देख गंगा में भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। नमो घाट से सामने घाट तक गंगा नदी को नौ सेक्टर में बांटा गया है। सुबह से ही 68 मोटरबोट पर 444 जवान गंगा में गश्त कर रहे हैं। इसके अलावा गंगा में 11 एनडीआरएफ की एक वॉटर एंबुलेंस, 20 मोटरबोट में प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। महापर्व पर गंगा में मछली पकड़ने और चप्पू वाली नावें भी नहीं चलेंगी। नाव और क्रूज के रूट तय किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गंगा के बीचों बीच फ्लोटिंग डिवाइडर लगाया गया है। देव दीपावली पर गंगा तट पर अपराह्न बाद से लोग पहुंचने लगेंगे। गंगा के पथरीले अर्धचन्द्राकार अस्सी से राजघाट तक फैले घाटों, भवनों को भी आर्कषक विद्युत झालरों से सजाया गया है। प्राचीन दशाश्वमेध, राजेन्द्र प्रसाद घाट, पंचगंगा, राजघाट, नमोघाट, चे​तसिंह घाट, ललिताघाट, अस्सी घाट पर सर्वाधिक भीड़ रहने की संभावना है।

Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये गए नमस्ते योजना के अंतर्गत 51 प्रोफाइलिंग किये गए सफाई कर्मी को PPE किट का वितरण किया गया. जिसमे सभी को किट में मास्क, गलब्स, जूता, टोपी इत्यादि किट मे उपलब्ध कराया गया.

इस अवसर पर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी, नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा सफाई कर्मी को सफाई किट का वितरण किया गया.

इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मी अब नमस्ते योजना को जन जन तक प्रत्येक वार्ड मे सफाई किट को पहन कर जागरूकता एवं सुरक्षा का जानकारी देंगे. उप महापौर रागनी देवी के द्वारा सफाई किट वितरण किया गया और सरकार के नमस्ते योजना की तारीफ की. 

सहायक लोक स्वछता पदाधिकारी संजीव मिश्रा के द्वारा बताया गया की स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल पर सफाई कर्मी का प्रोफाइलिंग पोर्टल पर दर्ज कराया गया जिसको नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा प्रोफाइलिंग किये गए आवेदन के अनुसार सफाई किट उपलब्ध कराया गया. 

नगर निगम के सभागार में इस कार्यक्रम में सफाई कर्मी के अलावा उप नगर आयुक्त, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सभी सफाई निरीक्षक उपस्थित थें. 

रिविलगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज का प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले गोदना सेमरिया नहान मेला के मद्देनजर जायजा लिया।

इस दौरान मौके उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता से स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उसके बाद प्रमुख डॉ राहुल राज ने ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी कक्ष की साफ सफाई, एक्सरे, लैब, दावा की उपलब्धता, प्रसव वार्ड आदि व्यस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और हाल-चाल जाना और सुविधाओ के बारे में जानकारी ली। इमरजेंसी वार्ड में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने की बात आने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता से शौचालय वार्ड में बनाने की बात कहीं।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेलार्थियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का दिक्कत न हो इसलिए प्राथमिक उपचार लिए सेमरिया श्रीनाथ बाबा सरयू घाट व महर्षि गौतम ऋषि मंदिर के पास मेडिकल टीम लगाया गया है।

इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस व स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह मुस्तैद है। मौके पर पार्षद जय प्रकाश चौधरी, बीसीएम रितु कुमारी, लैब टेक्नीशियन सहाय,समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

नब्बे के दशक में बच्चों के पसंदीदा शो में अभिनेता मुकेश खन्ना ने ‘शक्तिमान’ का किरदार निभाया था। इस शाे के बाद वे बच्चों के पसंदीदा अभिनेता बन गये। कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनाई जाएगी और रणवीर सिंह ‘शक्तिमान’ का किरदार निभाएंगे। इस फिल्म के निर्माण के लिए मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह का विरोध किया। अब मुकेश खन्ना एक बार फिर शक्तिमान बन कर आ रहे हैं।

अब उन्हाेंने बताया कि जब रणवीर उनके पास आए तो क्या हुआ था।

अगर ‘शक्तिमान’ पर फिल्म बनानी है तो मेकर्स तय करते हैं कि किरदार कौन निभाएगा। लेकिन मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के नाम का जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा, “यह किसी बड़े अभिनेता के बारे में नहीं है, यह शक्तिमान की भूमिका निभाने के बारे में है। रणवीर इस भूमिका के लिए मेरे पास आए थे। वह मुझे मनाने आए थे। हमने दाे घंटे तक बात की। मैं रणवीर के उत्साह की सराहना करता हूं और वह एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन मैं अपनी राय पर दृढ़ था।”

मुकेश खन्ना ने अक्षय कुमार के पृथ्वीराज चौहान के किरदार पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “उन्हें पृथ्वीराज जैसा महसूस नहीं हुआ क्योंकि सिर्फ मूंछें लगाने और विग न पहनने से कोई पृथ्वीराज चौहान नहीं बन सकता। अभिनेता का व्यक्तित्व किरदार के अनुरूप होना चाहिए।”

दूसरी ओर, मुकेश खन्ना खुद ‘शक्तिमान’ बनकर वापस आ गए हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने लुक की झलक दिखाई थी। लेकिन नेटिज़न्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया।

-बर्तन फैक्टरी में जमीन के नीचे बनाए जा रहे थे हथियार

कोलकाता, 14 नवंबर (हि.स.)। बिहार के तारापुर में थाली बनाने की फैक्टरी की आड़ में चल रहे अवैध हथियाराें के निर्माण का भंडाफोड़ हुआ है। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) काे बुधवार रात गुप्त सूचना के आधार पर इस फैक्टरी के बारे में पता चला। इसके बाद काेलकाता की एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस और बिहार एसटीएफ के सहयोग से इस पर कार्रवाई की, जिसमें कई हथियार और कलपुर्जे बरामद करने के साथ फैक्टरी मालिक और उसके एक रिश्तेदार काे गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसटीएफ ने गुरुवार को अपने बयान में बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने बर्तन बनाने वाली इस फैक्टरी के नीचे जमीन में बने एक गुप्त कमरे का पता चला, जहां कई सालों से गुप्त रूप से हथियार बनाए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, यहां से बंदूक और पिस्तौल के कई कलपुर्जे बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने इस मामले में फैक्टरी के मालिक मोहम्मद मोनाजिर हुसैन और उसके साले मोहम्मद नसीम को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से छह पिस्तौल के सात एमएम कलपुर्जे, छह पिस्तौल की बट और एक लेथ मशीन भी बरामद की गई है। इसके अलावा ड्रिलिंग मशीन और अन्य हथियार बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन वर्षों में यह कोलकाता पुलिस की विशेष टीम द्वारा बरामद की गई 14वीं अवैध हथियार फैक्टरी है। कुछ समय पहले भी बिहार के भागलपुर में एक अवैध हथियार निर्माण फैक्टरी का पता चला था, जिसमें पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और अन्य उपकरण जब्त किए थे।

बताया जा रहा है कि लंबे समय से बिहार और झारखंड में अवैध हथियार बनाकर इन्हें सीमा पार बंगाल में भेजा जा रहा था, जिससे राज्य में अपराध बढ़ रहे थे। दोनों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं।

लखनऊ, 14 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा एक ही दिन में कराने का निर्णय लिया है।

प्रयागराज में प्रदर्शनकारी छात्रों की मांगों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीपीएससी को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर आवश्यक निर्णय लेने का निर्देश दिया था। इसके बाद यूपीपीएससी ने यह निर्णय लिया है। अब पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 को एक दिवस में कराया जाएगा।

इसके साथ ही आरओ/एआरओ (प्रा.) परीक्षा-2023 के लिए आयोग ने समिति का गठन किया है। समिति सभी पहलुओं पर विचार कर अतिशीघ्र अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से परीक्षा की तैयारी कर रहे बड़ी संख्या में छात्र प्रयागराज में धरना दे रहेे थे।

रिविलगंज। नगर पंचायत रिविलगंज क्षेत्र के सेमरिया पहिया ढाला स्थित मैदान में महिला और पुरुष पहलवानों के बीच दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया।

दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजद नेता सुधांशु रंजन, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, रामायण सिंह जीवनदानी, पहलवान शिवबदन यादव, पार्षद किशोर सिंह पप्पू, पूर्व पार्षद शंकर राय, कामेश्वर राय उर्फ बहरान राय, सुनील राय, सत्य प्रकाश यादव उर्फ सोनू राय, रमेश राय, मुखिया नागेंद्र राम, सुधांशु यादव ने संयुक्त रूप से विधिवत फीताकाट कर व पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि राजद नेता सुधांशु रंजन ने कहा कि दंगल कुश्ती भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और इसके संरक्षण की आवश्यकता है।

वही रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि कुश्ती दंगल संस्कृति से जुड़ा हुआ है, जो विलुप्त होता जा रहा है,उसे पुर्नजीवित करके आयोजकों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया और कहा इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा और सौहार्द की भावना बढ़ती है। दंगल प्रतियोगिता में छपरा, आरा, बॉक्सर, गाजीपुर, बनारस, गोरखपुर, अयोध्या,देवरिया, गोपालगंज,बेगूसराय, गया रोहतास, पटना, दिल्ली, हरियाणा मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों के महिला-पुरुष पहलवानों ने भाग लिया।

सबसे पहले उत्तर प्रदेश व बिहार के पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबका गुरु हुआ।जिसमें बिहार के पहलवान ने उत्तर प्रदेश के पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। वही छपरा के महिला पहलवान व गाजीपुर के महिला पहलवान के बीच मुकाबला शुरू हुआ, जिसमें छपरा के महिला पहलवान ने गाजीपुर के महिला पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। जिसके बाद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।आयोजकों ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कामेश्वर राय उर्फ बहरान राय,सत्य प्रकाश यादव उर्फ सोनू राय,सुनील राय,रमेश राय,गणेश राय उर्फ विधायक जी, राधे श्याम यादव,रंजीत यादव,संजय यादव, अनिल यादव, सुधांशु यादव, दीपक यादव, मुकेश यादव, शकर राय, तरुण यादव,साजू गोस्वामी आदि लोग सक्रिय रहे।

वही इस दंगल प्रतियोगिता में विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया. वहीं हारे पहलवानों की भी हौसला अफजाई की गई. दंगल देखने के लिए दूर-दराज के कई गांवों से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए.खबर लिखे जाने तक प्रतियोगिता देर शाम तक शुरू रहा।

नई दिल्ली, 14 नवंबर (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को संयुक्त चिकित्सा सेवा (सीएमएस)-2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है।

यूपीएससी ने एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सम्मिलित चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2024 की लिखित परीक्षा (भाग-I) तथा उसके बाद सितम्बर से नवम्बर, 2024 तक आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण (भाग-II) के परिणाम के आधार पर अंतिम परिणाम तैयार किए गए हैं।

श्रेणी-1 के लिए कुल 165 उम्मीदवारों को तथा श्रेणी-II के लिए 600 उम्मीदवारों को अनुशंसित किया गया है। इसके अलावा 304 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी प्रोविजनल है।

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 2024 का अंतिम परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

उपर्युक्त पदों पर नियुक्तियां उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के अनुसार की जाएंगी तथा उम्मीदवारों द्वारा सभी निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करने तथा सभी पूर्व-नियुक्ति औपचारिकताओं और सत्यापनों को संतोषजनक ढंग से पूरा करने के बाद होंगी। पदों पर उम्मीदवारों का आवंटन उनके द्वारा प्राप्त रैंक तथा उनके द्वारा व्यक्त की गई वरीयता के अनुसार किया जाएगा।

परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को नियुक्ति का प्रस्ताव तब तक जारी नहीं किया जाएगा जब तक आयोग ऐसे उम्मीदवारों से अपेक्षित मूल दस्तावेजों का सत्यापन नहीं कर लेता।

संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के पास एक ‘सुविधा काउंटर’ है। उम्मीदवार इस परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी व स्पष्टीकरण कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच इस काउंटर से व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 011-23385271 और 011-23381125 पर प्राप्त कर सकते हैं। परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के भीतर मार्कशीट आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होने की उम्मीद है।

पटना, 14 नवंबर (हि.स.)। नीतीश कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बिहार के राज्यकर्मियों के डीए में तीन प्रतिशत का इजाफा करने का फैसला लिया है। साथ ही सोशल मीडिया और ऑनलाइन मीडिया के लिए नई नियमावली को स्वीकृति देने के साथ ही 38 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दी है।

मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में गुरुवार काे संपन्न नीतीश कैबिनेट ने सातवें वेतनमान वाले कर्मियों का 1 जुलाई 2024 से बढ़े हुए डीए का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा नीतीश कैबिनेट ने सरकारी जमीनाें से अतिक्रमण हटाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पटना के शहरी क्षेत्र के अंतर्गत शहरी व्यवस्था को लेकर पटना डीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने को लेकर एक अलग टीम के गठन को कैबिनेट में मंजूरी दे दी है। बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत सल्य कक्षा सहायक के नियमावली को मंजूरी दे दी है।

एक अन्य महत्वपूर्ण मामले में कैबिनेट ने बिहार स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत बिहार दंत चिकित्सा सेवा के नियमावली को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री गृह सहायता 2024 को भी स्वीकृति दी गई है। उद्योग विभाग के तीन एजेंडा को मंजूरी मिली है। ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत ग्रामीण सड़क प्रबंधन कार्यक्रम को लागू करने को मंजूरी दी गई है।

सरकार ने बिहार नगरपालिका संशोधन अधिनियम के तहत 210 अतिरिक्त पदों को मंजूरी दे है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के हिस्से की राशि को घटा दिया गया है। सीतामढ़ी के पुनौराधाम में पर्यटन विभाग के अंतर्गत 50 पॉइंट 50 एकड़ भूमि की अधिकरण को मंजूरी दी गई है।

पटना शहरी क्षेत्र में अंतर्गत शहरी व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए पुलिस उपाधीक्षक के तीन पद, पुलिस निरीक्षक के तीन पद, पुलिस अवर निरीक्षक के नाै पद, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के 18 एवं सिपाही के 120 पदों सहित कुल 153 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है। कैबिनेट ने शौर्य पुरस्कार विजेताओं एवं मरणोपरांत उनके निकटतम आश्रितों को दी जा रही नगद पुरस्कार की राशि में बढ़ोतरी काे भी मंजूरी दे दी है।

Chhapra: सारण पुलिस ने दरियापुर थानान्तर्गत अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर एक अभियुक्त को भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार एवं अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक 13 नवम्बर 2024 को दरियापुर थानाध्यक्ष को सुचना प्राप्त हुई कि दरियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम- नाथा छपरा निवासी सुजीत शर्मा, पिता स्व० राम श्रृंगार शर्मा द्वारा अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर अवैध रूप से आग्नेयास्त्र का निर्माण कर तस्करी किया जा रहा है।

मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एस०टी०एफ०, मुजफ्फरपुर एवं जिला आसूचना इकाई, सारण तथा थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना एवं टीम के द्वारा संयुक्त अभियान चला कर ग्राम नाथा छपरा में सुजीत शर्मा के घर छापामारी किया गया।

छापामारी के क्रम में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर अवैध आग्नेयास्त्र के निर्माण में संलिप्त सुजीत शर्मा को भारी मात्रा में पूर्ण निर्मित एवं अर्द्ध निर्मित हथियार एवं अन्य सामग्रियों के साथ गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इस सन्दर्भ में दरियापुर थाना कांड संख्या- 646/24, दि०- 13.11.24 धारा-25(1-A)/25 (1-AA)/25(1-B)a/26 Amrs Act. दर्ज कर कांड में संलिप्तों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

सुजीत शर्मा का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास

दरियापुर थाना कांड संख्या-132/2009, दिनांक-08-11-2009 धारा-7/25 (1-b)a/26/35 Amrs Act.

बरामद सामान :-

1. देशी कट्टा-01, 02. बैरल 10, 03. देशी कटटा का अद्धनिर्मित घोड़ा 9, 04. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित इंजेक्टर-12, 05. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित बौटम-10, 06. बैरल पाईप 10, 07. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित फायरिंग पिन-9, 08. देशी कट्टा का अद्धनिर्मित बॉडी प्लेट- 12, 09. लकड़ी एवं लोहे का बेंच वाइस मशीन 01, 10. एक बड़ा साईज का लकड़ी एवं लोहे का हथौड़ा, 11. रेती (फाईल)- 10, 12. लोहे का निहाई- 01, 13. लोहे का 53 पीस का छोटा साईज का सुमा (छेनी), 14 लोहे एवं लकड़ी का बसुला-01, 15. लोहे का डाई-01, 16. लोहा एवं प्लास्टिक कवर लगा पिलास 1, 17. लोहे का सरसी-01, 18. लोहे का छोटा साईज का रिच- 4, 19. लोहे का हेक्सा ब्लेड- 01, 20. लोहे का छोटा पती- 4, 21. लोहा एवं लकड़ी का बटाली- 1, 22. लोहे का अकुरा-01, 23. लोहा का छोटा साईज का स्त्रींग-02

कैनबेरा, 10 नवंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज यानी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से हो रही है। पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को पहले टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान किया। दल में युवा नाथन मैकस्वीनी को शामिल किया गया है। मैकस्वीनी ने हाल ही में भारत-ए के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है। इसके अलावा विकेटकीपर जोश इंगलिस को भी पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। इनके अलावा बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। इनके अलावा ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श तथा विकेटकीपर एलेक्स कैरी शामिल हैं। तेज गेंदबाजों में कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ स्कॉट बोलैंड शामिल हैं। स्पिन गेंदाबाजी में अनुभवी नाथन लियोन दिखेंगे।

चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली का मानना ​​है कि टीम अच्छी तरह से संतुलित है और उनका अनुमान है कि यदि मैकस्वीनी को पदार्पण का मौका मिलता है तो वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बेली ने कहा कि मैकस्वीनी ने वे गुण प्रदर्शित किए हैं जिनके बारे में हमारा मानना ​​है कि वे टेस्ट क्रिकेट के लिए उन्हें अच्छी तरह तैयार करेंगे। साथ ही घरेलू क्रिकेट में उनका हालिया रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसी तरह, जोश शेफील्ड शील्ड प्रतियोगिता में शानदार फॉर्म में रहे और वह टेस्ट टीम में जगह पाने का हकदार है। उन्होंने कहा कि टीम संतुलित है और एंड्रयू तथा पैट को एक रोमांचक श्रृंखला के लिए आवश्यक विकल्प प्रदान करती है।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।

वाराणसी 29 अक्टूबर,2024: रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा के त्यौहार स्पेशल गाड़ियों के निर्बाध संचलन एवं छठ पूजा के दौरान सतर्कता बरतने हेतु अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) वाराणसी राजेश कुमार सिंह ने बनारस- छपरा रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।

अपने निरीक्षण के क्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने बनारस-छपरा रेल खण्ड के विन्डो ट्रेलिंग के दौरान उन्होंने रेल पथ,ओवरहेड ट्रैक्शन,काशन आर्डर एवं सतर्कता आदेशों का शुक्ष्मता से संज्ञान लिया और रेल खण्ड पर अधिकतम गति से संरक्षित ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करते हुए छपरा जं पहुँचे।

उन्होंने छपरा जं रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष, सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम तथा भीड़ प्रबंधन हेतु सर्कुलेटिंग एरिया, रैन बसेरा, प्रतीक्षालय, अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर, अग्निशमन उपकरण, स्टेशन पर स्थित वेंडरो का लाइसेंस तथा साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता एवं पे एण्ड यूज शौचालय तथा स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े सभी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने छपरा स्टेशन पर एक बैठक कर छठ पूजा के अवसर पर 24 घंटे मॉनिटरिंग करने एवं सेवा देने हेतु स्टेशन पर सम्भावित यात्री यातायात वृद्धि के अनुमान के आधार पर छपरा स्टेशन पर अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकीय कर्मचारियों से स्टेशन प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की ।

जिसमें छपरा जं०स्टेशन पर भी किसी भी स्थिति को सम्भालने के लिए स्थापित नियंत्रण कक्ष से सम्बंधित अधिकारियों एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षकों द्वारा छठ पर्व के दौरान आने-जाने वाले यात्रियों की पूर्ण निगरानी करने के साथ ही उनके द्वारा स्टेशन की सभी गतिविधियों की सघन मॉनिटरिंग किये जाने का निर्देश दिया ।

इस दौरान छपरा में स्थापित कंट्रोल रूम से छठ पर्व के समापन तक 24 घंटे निगरानी एवं दिशा निर्देश प्रसारित किये जाने का भी निर्देश दिया । इसके साथ ही उन्होंने छठ पर्व के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देश दिया :-

1. गाड़ियों का आगमन अपने निर्धारित प्लेटफार्म से होगा,प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जायेगा । यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में परिवर्तन करना पड़ा तो पर्याप्त ठहराव समय देते हुए गाड़ी संचालन कराया जायेगा । संचालन के परिवर्तन की पूर्व सूचना (न्यूनतम 15 मिनट पूर्व) स्टेशन मास्टर द्वारा पूछताछ कार्यालय को देना अनिवार्य होगा ।

2. छपरा,सीवान,बलिया एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन में अधिक से अधिक अनारक्षित टिकट/आरक्षण काउंटर निरन्तर कार्य करेंगे । आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त काउंटरों से टिकट वितरण की व्यवस्था कराई जाये ।

3. सी.आई.टी./छपरा एवं सीवान द्वारा पूछ-ताछ खिड़की पर प्रत्येक शिफ्ट में 2-2 कर्मचारियों एवं बलिया में प्रत्येक शिफ्ट में 1-1 कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है । जन-संबोधन प्रणाली से तीनों स्टेशनों पर लगातार सूचनाएं प्रसारित की जायेंगी । आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था बुकिंग कार्यालय से करने का निर्देश दिया ।

4. छठ पर्व के दौरान प्रमुख स्टेशनों पर लगे सभी रेलवे,बी एस एन एल फोन एवं कोच गाइडेंस,ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड,अनाउंसमेंट सिस्टम समेत सभी उपकरण लगातार कार्यरत रखे जाने का निर्देश दिया ।

5. स्टेशन अधीक्षक/छपरा के कक्ष में नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा जिसकी मॉनिटरिंग अधिकारियों द्वारा किये जाने ।

6. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर विद्युत तथा जल की निर्बाध आपूर्ति साफ-सफाई के साथ सुनिश्चित किये जाने ।

7. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये जाने । उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को छठ पूजा में रेल यात्रियों से अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए यात्रियों को कतार बद्ध कर टिकट लेने और गाड़ियों के कोचों में चढ़ाने का दिशा निर्देश दिया।

8. छठ पर्व के दौरान चलने वाली सभी गाड़ियों के कोच में पर्याप्त जल आपूर्ति, विद्युत प्रकाश व्यवस्था एवं साफ-सफाई विभिन्न विभागों द्वारा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

9. छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों पर (Enhm) की टीम साफ-सफाई एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल टीमों को निर्देश दिया।

इसके उपरान्त उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छपरा कोचिंग डिपो का गहन निरीक्षण किया और कार्यरत कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कोचिंग डिपो में अनुरक्षित किये जाने वाले रैकों,में सभी प्रकार के सेफ़्टी मेजर्स का गहन परिक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने आधुनिक एल0एच0बी0 कोंचों में स्मोक डिटेक्टर,फायर डिटेक्टर और अलार्म का परीक्षण किया और दुरुस्त पाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने छपरा डिपो में अनुरक्षित होने वाले गाड़ियों के रेकों के समयबद्ध अनुरक्षण की जानकारी ली साथ ही कोचिंग डिपो में कार्यरत कर्मचारियों का संरक्षा ज्ञान एवं नए संरक्षा सुधारों के प्रति ज्ञान को परखा ।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर(2) सी यशवीर सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक रमेश पाण्डेय, मंडल परिचालन प्रबंधक रतन दीप गुप्ता,मंडल विद्युत इंजीनियर राम दयाल, मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ट्रेन सेट) अभिषेक कुमार,सहायक सुरक्षा आयुक्त/छपरा एम के पवार,कोचिंग डिपो अधिकारी अजीत कुमार, स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक तथा स्टेशन के कर्मचारी उपस्थित थे।