रिविलगंज। नगर पंचायत रिविलगंज क्षेत्र के सेमरिया पहिया ढाला स्थित मैदान में महिला और पुरुष पहलवानों के बीच दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया गया।
दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजद नेता सुधांशु रंजन, रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज, रामायण सिंह जीवनदानी, पहलवान शिवबदन यादव, पार्षद किशोर सिंह पप्पू, पूर्व पार्षद शंकर राय, कामेश्वर राय उर्फ बहरान राय, सुनील राय, सत्य प्रकाश यादव उर्फ सोनू राय, रमेश राय, मुखिया नागेंद्र राम, सुधांशु यादव ने संयुक्त रूप से विधिवत फीताकाट कर व पहलवानों से हाथ मिलाकर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि राजद नेता सुधांशु रंजन ने कहा कि दंगल कुश्ती भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और इसके संरक्षण की आवश्यकता है।
वही रिविलगंज प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कहा कि कुश्ती दंगल संस्कृति से जुड़ा हुआ है, जो विलुप्त होता जा रहा है,उसे पुर्नजीवित करके आयोजकों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया और कहा इस तरह के आयोजन से आपसी भाईचारा और सौहार्द की भावना बढ़ती है। दंगल प्रतियोगिता में छपरा, आरा, बॉक्सर, गाजीपुर, बनारस, गोरखपुर, अयोध्या,देवरिया, गोपालगंज,बेगूसराय, गया रोहतास, पटना, दिल्ली, हरियाणा मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों के महिला-पुरुष पहलवानों ने भाग लिया।
सबसे पहले उत्तर प्रदेश व बिहार के पहलवानों के बीच रोमांचक मुकाबका गुरु हुआ।जिसमें बिहार के पहलवान ने उत्तर प्रदेश के पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। वही छपरा के महिला पहलवान व गाजीपुर के महिला पहलवान के बीच मुकाबला शुरू हुआ, जिसमें छपरा के महिला पहलवान ने गाजीपुर के महिला पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की। जिसके बाद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।आयोजकों ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में कामेश्वर राय उर्फ बहरान राय,सत्य प्रकाश यादव उर्फ सोनू राय,सुनील राय,रमेश राय,गणेश राय उर्फ विधायक जी, राधे श्याम यादव,रंजीत यादव,संजय यादव, अनिल यादव, सुधांशु यादव, दीपक यादव, मुकेश यादव, शकर राय, तरुण यादव,साजू गोस्वामी आदि लोग सक्रिय रहे।
वही इस दंगल प्रतियोगिता में विजयी पहलवानों को पुरस्कृत किया गया. वहीं हारे पहलवानों की भी हौसला अफजाई की गई. दंगल देखने के लिए दूर-दराज के कई गांवों से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए.खबर लिखे जाने तक प्रतियोगिता देर शाम तक शुरू रहा।