Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये गए नमस्ते योजना के अंतर्गत 51 प्रोफाइलिंग किये गए सफाई कर्मी को PPE किट का वितरण किया गया. जिसमे सभी को किट में मास्क, गलब्स, जूता, टोपी इत्यादि किट मे उपलब्ध कराया गया.
इस अवसर पर महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी, नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के द्वारा सफाई कर्मी को सफाई किट का वितरण किया गया.
इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई कर्मी अब नमस्ते योजना को जन जन तक प्रत्येक वार्ड मे सफाई किट को पहन कर जागरूकता एवं सुरक्षा का जानकारी देंगे. उप महापौर रागनी देवी के द्वारा सफाई किट वितरण किया गया और सरकार के नमस्ते योजना की तारीफ की.
सहायक लोक स्वछता पदाधिकारी संजीव मिश्रा के द्वारा बताया गया की स्वच्छ भारत मिशन के पोर्टल पर सफाई कर्मी का प्रोफाइलिंग पोर्टल पर दर्ज कराया गया जिसको नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा प्रोफाइलिंग किये गए आवेदन के अनुसार सफाई किट उपलब्ध कराया गया.
नगर निगम के सभागार में इस कार्यक्रम में सफाई कर्मी के अलावा उप नगर आयुक्त, स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, सभी सफाई निरीक्षक उपस्थित थें.