रिविलगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज का प्रखंड प्रमुख डॉ राहुल राज ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले गोदना सेमरिया नहान मेला के मद्देनजर जायजा लिया।
इस दौरान मौके उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार गुप्ता से स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उसके बाद प्रमुख डॉ राहुल राज ने ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी कक्ष की साफ सफाई, एक्सरे, लैब, दावा की उपलब्धता, प्रसव वार्ड आदि व्यस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से बातचीत की और हाल-चाल जाना और सुविधाओ के बारे में जानकारी ली। इमरजेंसी वार्ड में शौचालय की व्यवस्था नहीं होने की बात आने पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता से शौचालय वार्ड में बनाने की बात कहीं।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेलार्थियों व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार का दिक्कत न हो इसलिए प्राथमिक उपचार लिए सेमरिया श्रीनाथ बाबा सरयू घाट व महर्षि गौतम ऋषि मंदिर के पास मेडिकल टीम लगाया गया है।
इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस व स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य कर्मी पूरी तरह मुस्तैद है। मौके पर पार्षद जय प्रकाश चौधरी, बीसीएम रितु कुमारी, लैब टेक्नीशियन सहाय,समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।