नई दिल्ली (स्पोर्ट्स रिपोर्टर): भारतीय टीम की पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत पर देशभर से टीम को बधाई मिल रही है. देश भर में जश्न का माहौल है. टीम ने विश्व कप में पाकिस्तान से जीतने का अपना रिकॉर्ड बनाया है. नेता हो या अभिनेता, खिलाड़ी, गायक हो या गायिका सभी ने अपने अपने तरीके से बधाई दी.

यहाँ देखे किसने किस तरीके से बधाई  दी टीम इंडिया को.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सन्देश में लिखा है.

देश की आजादी में सारण की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. कलम और बन्दूक दोनों के परस्पर सहभागिता ने आजाद भारत की नीव रखी. सारण की धरती पर एक ऐसे ही युगपुरुष का जन्म हुआ जिन्होंने अपनी लेखनी और बुद्धिमता के बल पर अंग्रेजों को नाको चने चबाने पर मजबूर कर दिया. ऐसे ही एक नायक थे पंडित महेंद्र मिश्र. उनका जन्म सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के मिश्रवलिया गाँव में 16 मार्च 1886 को हुआ था. पंडित जी महान स्वतन्त्रता सेनानी होने के साथ साथ पूर्वी धुन के प्रणेता भी थे.

प्रत्येक वर्ष राज्य सरकार द्वारा उनके जयंती पर सरकारी कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद तो जरुर किया जाता है, पर आज तक पंडित जी को न स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा मिला और न ही उनके घर को राजकीय संग्रहालय घोषित किया गया.

आजादी की लड़ाई में अंग्रेजी हुकूमत से उन्होंने अपने तरीके से लोहा लिया और अंग्रेजों को आर्थिक रूप से कमजोर करने की ठानी. पंडित जी के पौत्र रामनाथ मिश्र बताते है कि पंडित जी जाली नोट छाप कर स्वतंत्रता सेनानियों को मदद पहुंचाते थे और अंग्रेजों को आर्थिक क्षति.

वे बताते है कि अंग्रेजी हुकूमत को जब इस बात की जानकारी हुई तब उसने पंडित जी के पीछे जासूस लगा दिया. अंग्रेजी हुकूमत का जासूस पंडित महेंद्र मिश्र के यहाँ जटाधारी प्रसाद उर्फ गोपीचन्द्र नाम के नाम से रहने लगा. जो 3 वर्षो तक घर का काम काज देखता रहा. लेकिन पंडित जी नकली नोट छापने का काम इतने गुपचुप तरीके से करते थे कि उस जासूस को तीन साल यह पता लगाने में लग गए की पंडित जी पैसा छापते कब और कहा है.

उनके पौत्र ने बताया कि रात में सब लोग सो जाते थे तो पंडित जी शिव मंदिर में पूजा के बहाने बाहर जाकर घर के बगल के एक कुए से आँगन में आ जाते थे और सारी रात नोट छापते और सुबह यही नोट भिखारियों में बाँट देते थे. दरअसल यह भिखारी लोग स्वतंत्रता सेनानी होते थे.

उनके साथ रह रहे जासूस गोपीचन्द्र के निशानदेही पर 1924 में पंडित जी को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके साथ उनका छापा खाना भी बरामद कर लिया गया. उनके पौत्र बताते है कि गिरफ्तारी के बाद अपने घर में काम करने वाले उस जासूस को पुलिस के वर्दी में देख उन्होंने एक गाना गया था जो आज भी लोगों की जुबान पर है. इस गाने के बोल थे, ‘हंसी-हंसी पनवा खियाइले रे गोपिचन्दवा पिरितिया लगा के भेजवले जेहल खनवाँ’.

इसके बाद अंग्रेज न्यायालय ने उन्हें 20 वर्ष की सजा सुनायी. जिसके बाद 16 अप्रैल 1924 से 1932 तक सेन्ट्रल जेल बक्सर में कैद रहे. पर आठ साल में ही कैद से बाहर आ गए. मिश्र जी के पौत्र रामनाथ मिश्र ने बताया कि बक्सर जेल में रहते उनके गायन कला से जेलर प्रभावित हो गया और अपनी बेटी को गायन की शिक्षा देने का उनसे अनुरोध किया. पंडित जी ने उसे शिक्षा देना शुरू किया. 1932 में सिल्वर जुबली मनाने के समय जेल का दरवाजा खुला पाकर वह जेल से निकल गए. जेल में रहने के दौरान उन्होंने अपूर्व रामायण नामक ग्रन्थ की रचना की. जो आप भी उनके पांडुलिपि में संरक्षित की गयी है. इस ग्रन्थ का प्रकाशन अब तक सरकारी उदासीनता के कारण नहीं हो सका है.

यह दुर्भाग्य की बात है की आज़ादी के इतने सालों के बाद भी पंडित जी को स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा नहीं मिल सका. इसके साथ ही उनके द्वारा रचित महामहाकाव्य  ‘अपूर्व संगीत रामायण’ को अब तक प्रकाशित नहीं कराया जा सका है. 

महेंद्र मिश्र की कुछ प्रमुख रचनाये-

पूर्वी, गजल, खेमटा, दादरा, शेर, चैता, ठुमरी, फगुआ, चौबोला आदि.

 

 

 

कोलकाता: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये अभ्यास मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 45 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 185  रन बनाये. भारत के लक्ष्य का पीछे करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 140 रन ही बना सकी.

भारत को ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 57 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के की बदौलत 98 रनों की नाबाद पारी खेली. पहले 6 ओवर में भारत ने 41 रन बनाये. धवन भी ज्यादा देर नही टिके 17 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए. अजिंक्य रहाने 7, युवराज सिंह 31, जडेजा 10, नेगी 8, पंड्या शून्य और सुरेश रैना 1 बनाये. वेस्टइंडीज की ओर से टेलर और बेन ने 2-2 विकेट लिए वही बर्थवेट और सैमी ने 1-1 विकेट लिए.

वेस्टइंडीज की ओर से चार्ल्स ने 18, गेल 20, समुएल्स 17, रामदीन 6, ब्रावो 13, रसेल 19, कार्लोस 6, सैमी 5, नर्स 9, होल्डर 13, बेन ने 6 रन की पारी खेली. भारत की ओर से शमी, नेगी, जडेजा और पंड्या ने 2-2 विकेट लिए. हरभजन और बुम्रह को 1-1 विकेट मिला. आश्विन को कोई विकेट नही मिला.

टीम
भारत: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, रवीन्द्र जडेजा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, पवन नेगी, आशीष नेहरा, हार्दिक पांड्या, युवराज सिंह, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, अजिंक्या रहाणे.

वेस्टइंडीज: डैरेन सैमी (कप्तान), सैमुएल बद्री, सुलेमान बेन, कार्लोस ब्राथवाइट, ड्वेन ब्रावो, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, एश्ले नर्स, दिनेश रामदीन, मर्लोन सैमुअल्स, आंद्रे रसेल, जेम्स टेलर, इविन लेविस.

नई दिल्ली: धर्मशाला में होने वाला भारत और पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप का मैच अब धर्मशाला में ना होकर ईडन गार्डन में खेला जायेगा. बुधवार को आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्ड्सन ने  प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मैच की नई जगह ईडन गार्डन होगा. डेविड रिचर्डसन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने पहले सुरक्षा मुहैया कराने पर असमर्थता जताई थी और पूर्व सैनिकों के एतराज़ का हवाला दिया था. इस बात को हमने गंभीरता से लिया है. हम खिलाड़ियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं. इसलिए अब धर्मशाला में होने वाला मैच कोलकाता में होगा.

डेविड रिचर्डसन ने कहा कि जिन लोगों ने धर्मशाला में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मैच के टिकट खरीद लिए हैं वो वापस कर लिए जाएंगे. जो मैच देखना चाहते हैं उन्हें कोलकाता में टिकट के बदले नई टिकट मिल जाएगी.

नागपुर: आईसीसी टी-20 विश्व कप के अपने पहले क्वालीफाइंग मैच में अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को 14 रनों से हरा दिया. वहीँ दुसरे क्वालीफाइंग मैच में  जिम्बाब्वे की टीम ने हांगकांग को 14 रनों से हरा दिया.
ग्रुप-बी के इस पहले दौर के मुकाबले में अफगान टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शहजाद ने  5 चौके, 3 छक्के की मदद से 61 रन बनाये. कप्तान अहमद स्टेनिकजई नाबाद 55 रन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से निधारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 170 रन बनाए.

अफगानिस्तान के स्कोर का पीछा करते हुए स्कॉटिश टीम निर्धारित ओवरों की समाप्ति तक पांच विकेट पर 156 रन ही बना सकी. जार्ज मुन्से 41 रन और काएल कोएत्जर 40 रन ने पहले विकेट के लिए 53 गेंदों पर 84 रन जोड़े लेकिन बाद के बल्लेबाज रन गति के साथ तालमेल नहीं बना सके.

वही बात करें ग्रुप-बी के दुसरे मुकाबले की तो हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 158 रनों पर रोक दिया. लेकिन वह लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट पर 144 रन ही बना सकी.

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2016 का आगाज़ हो गया है. प्रतियोगिता का आयोजन इस बार भारत किया जा रहा है. 8 मार्च से 3 अप्रैल तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में सभी ख्याति प्राप्त टीमें हिस्सा ले रही है. विश्व कप मंगलवार से शुरू हुआ है लेकिन मुख्य दौर के मुकाबले 15 मार्च से खेले जाने हैं.

यहाँ देखे पूरा शेड्यूल…

Mar 08, Tue
Hong Kong vs Zimbabwe, 1st Match, Group B
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur
03:00 PM LOCAL

Afghanistan vs Scotland, 2nd Match, Group B
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur
07:30 PM LOCAL

Mar 09, Wed
Bangladesh vs Netherlands, 3rd Match, Group A
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala
03:00 PM LOCAL

Ireland vs Oman, 4th Match, Group A
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala
07:30 PM LOCAL

Mar 10, Thu
Scotland vs Zimbabwe, 5th Match, Group B
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur
03:00 PM LOCAL

Afghanistan vs Hong Kong, 6th Match, Group B
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur
07:30 PM LOCAL

Mar 11, Fri
Oman vs Netherlands, 7th Match, Group A
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala
03:00 PM LOCAL

Bangladesh vs Ireland, 8th Match, Group A
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala
07:30 PM LOCAL

Mar 12, Sat
Afghanistan vs Zimbabwe, 9th Match, Group B
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur
03:00 PM LOCAL

Hong Kong vs Scotland, 10th Match, Group B
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur
07:30 PM LOCAL

Mar 13, Sun
Ireland vs Netherlands, 11th Match, Group A
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala
03:00 PM LOCAL

Bangladesh vs Oman, 12th Match, Group A
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala
07:30 PM LOCAL

Mar 15, Tue
India vs New Zealand, 13th Match, Super 10 Group 2
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur
07:30 PM LOCAL

Mar 16, Wed
Pakistan vs TBC, 14th Match, Super 10 Group 2
Eden Gardens, Kolkata
03:00 PM LOCAL

England vs West Indies, 15th Match, Super 10 Group 1
Wankhede Stadium, Mumbai
07:30 PM LOCAL

Mar 17, Thu
Sri Lanka vs TBC, 16th Match, Super 10 Group 1
Eden Gardens, Kolkata
07:30 PM LOCAL

Mar 18, Fri
Australia vs New Zealand, 17th Match, Super 10 Group 2
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala
03:00 PM LOCAL

England vs South Africa, 18th Match, Super 10 Group 1
Wankhede Stadium, Mumbai
07:30 PM LOCAL

Mar 19, Sat
India vs Pakistan, 19th Match, Super 10 Group 2
Himachal Pradesh Cricket Association Stadium, Dharamsala
07:30 PM LOCAL

Mar 20, Sun
South Africa vs TBC, 20th Match, Super 10 Group 1
Wankhede Stadium, Mumbai
03:00 PM LOCAL

Sri Lanka vs West Indies, 21st Match, Super 10 Group 1
M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
07:30 PM LOCAL

Mar 21, Mon
Australia vs TBC, 22nd Match, Super 10 Group 2
M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
07:30 PM LOCAL

Mar 22, Tue
New Zealand vs Pakistan, 23rd Match, Super 10 Group 2
Punjab Cricket Association Stadium, Mohali
07:30 PM LOCAL

Mar 23, Wed
England vs TBC, 24th Match, Super 10 Group 1
Feroz Shah Kotla, Delhi
3:00 PM
09:30 AM GMT / 03:00 PM LOCAL

India vs TBC, 25th Match, Super 10 Group 2
M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru
07:30 PM LOCAL

Mar 25, Fri
Australia vs Pakistan, 26th Match, Super 10 Group 2
Punjab Cricket Association Stadium, Mohali
03:00 PM LOCAL

South Africa vs West Indies, 27th Match, Super 10 Group 1
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur
07:30 PM LOCAL

Mar 26, Sat
New Zealand vs TBC, 28th Match, Super 10 Group 2
Eden Gardens, Kolkata
03:00 PM LOCAL

England vs Sri Lanka, 29th Match, Super 10 Group 1
Feroz Shah Kotla, Delhi
07:30 PM LOCAL

Mar 27, Sun
West Indies vs TBC, 30th Match, Super 10 Group 1
Vidarbha Cricket Association Stadium, Nagpur
03:00 PM LOCAL

India vs Australia, 31st Match, Super 10 Group 2
Punjab Cricket Association Stadium, Mohali
07:30 PM LOCAL

Mar 28, Mon
South Africa vs Sri Lanka, 32nd Match, Super 10 Group 1
Feroz Shah Kotla, Delhi
7:30 PM LOCAL

Mar 30, Wed
TBC vs TBC, 1st Semi-Final
Feroz Shah Kotla, Delhi
07:00 PM LOCAL

Mar 31, Thu
TBC vs TBC, 2nd Semi-Final
Wankhede Stadium, Mumbai
07:00 PM LOCAL

Apr 03, Sun
TBC vs TBC, Final
Eden Gardens, Kolkata
07:00 PM LOCAL

छपरा(कबीर अहमद): अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सारण समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी दीपक आनंद ने हरी झंडी दिखाकर की. प्रभात फेरी में आँगनबाडी से जुड़ी सहायिका और सेविकाएँ, विभिन्न विद्यालयों की शिक्षिकाएं इत्यादी सम्मिलित हुई. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. जिलाधिकारी ने बताया कि महिला दिवस के अवसर पर पुरे जिले में निबंध लेखन, चित्र कला जैसे कई कार्यक्रम आयोजित हुए. साथ ही इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर संगोष्ठी भी आयोजित की गयी.

छपरा(कबीर अहमद): देश के विकास में महिलाएं एक महत्वपूर्ण कड़ी है. देश के हर नागरिक को महिलाओं का सम्मान करना चाहिए. महिलाएं पुरुषों से किसी मामले में कम नही है. उक्त बातें सारण जिलाधिकारी दीपक आनंद की धर्मपत्नी डॉ शिखा रानी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कहीं. डॉ शिखा ने महिलाओं को एक दुसरे का सहयोग करते हुए हमेशा प्रगति के रास्ते पर चलने को प्रेरित किया. उन्होंने महिलाओं को सम्मान के साथ जीने और हमेशा अपने विकास के लिए प्रयासरत रहने की बात कही.12834543_1726661844287111_1909094680_n


उन्होंने कहा कि महिलाओं को साहस बनाये रखते हुए पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना चाहिए. हर घर की महिलाओं को अपनी बच्चियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए. महिलाओं को महिलाओं का परस्पर सहयोग करना चाहिए.

 

छपरा: शहर में महाशिवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है.सूर्योदय के साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में शिव जी का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

IMG_20160307_134134

IMG_20160307_135301 IMG_20160307_134039 IMG_20160307_133657 IMG_20160307_133355 IMG_20160307_133530 IMG_20160307_133545 IMG_20160307_133621 IMG_20160307_133630 IMG_20160307_133311


IMG_20160307_133038 IMG_20160307_132956 IMG_20160307_132912 IMG_20160307_132455 IMG_20160307_121847 IMG_20160307_130126 IMG_20160307_131613 IMG_20160307_132405 IMG_20160307_132426 IMG_20160307_121823 IMG_20160307_121212 IMG_20160307_120650 IMG_20160307_120121 IMG_20160307_135301 IMG_20160307_134134

मीरपुर: भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर  में खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया. भारत छठी बार एशिया कप का चैंपियन बना. कप्तान धोनी ने 14वें ओवर में दो छक्के लगाये. धोनी ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई. भारत की ओर से शानदार पारी शिखर धवन ने खेली जिन्होंने 44 गेंदों में 60 रन बनाये. बांग्लादेश की हार से मैदान में उपस्थित कुछ बांग्लादेशी दर्शक रो पड़े. बांग्लादेशी दर्शकों के चेहरे पर मायूसी साफ़ देखी जा सकती थी. मैच में बारिश के खलल डालने की वजह मैच 15-15 ओवरों का हो रहा है. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान बांग्लादेश की टीम ने 120 रन 5 विकेट खोकर बनाये. भारत को 121 रन का लक्ष्य दिया.

121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नही रही और रोहित शर्मा महज 1 रन पर आउट हो गए. रोहित के आउट होने पर आये कोहली ने धवन का साथ दिया और जीत के करीब जाकर आउट हो गए. शिखर धवन के आउट होने के बाद आये कप्तान धोनी ने अपना रंग दिखाया और एक ही ओवर में दो छक्का लगाकर भारत को एशिया कप 2016 का चैंपियन बनाया. कोहली ने 28 गेंद में 41 रन बनाये तो वहीँ कप्तान धोनी ने महज 6 गेंदों में 20 रन बनाये.

Teams:

Bangladesh (From): Tamim Iqbal, Soumya Sarkar, Mohammad Mithun, Sabbir Rahman, Shakib Al Hasan, Mushfiqur Rahim(w), Mahmudullah, Mashrafe Mortaza(c), Taskin Ahmed, Arafat Sunny, Al-Amin Hossain, Nurul Hasan, Imrul Kayes, Abu Hider, Nasir Hossain

India (From): Rohit Sharma, Shikhar Dhawan, Virat Kohli, Suresh Raina, Yuvraj Singh, MS Dhoni(w/c), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Ashish Nehra, Jasprit Bumrah, Ajinkya Rahane, Harbhajan Singh, Pawan Negi, Bhuvneshwar Kumar, Parthiv Patel

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी और बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने एक ही दिन शादी रचाई. भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी शुक्रवार को मुंबई में निजी समारोह में श्रद्धा खारपूडे के साथ परिणय सूत्र में बंध गए, श्रद्धा खारपूडे फैशन कॉर्डिनेटर हैं. शादी के समारोह में दोनों के पारिवारिक सदस्य और करीबी मित्र मौजूद थे. वहीं, भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने भी टेनिस खिलाड़ी शीतल गौतम से शादी की. इरफान पठान और बालीवुड अभिनेत्री जूही चावला इस मौके पर मौजूद थीं, उन्होंने ट्विटर पर उथप्पा और शीतल को बधाई दी.

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दोनों को बधाई दी. रोहित ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मेरे दोस्त धवल कुलकर्णी और श्रद्धा को शादी की बहुत बहुत बधाई. मेरी मौजूदगी इससे महसूस होगी.

मीरपुर: भारत ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में UAE को 9 विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए UAE की टीम ने सभी विकेट खोकर 81 रन का भारत के सामने लक्ष्य दिया जिसको एक विकेट खोकर भारत ने आसानी से लक्ष्य पूरा कर लिया. भारत ने UAE के 82 रन के निजी स्कोर का पीछा करते हुए 10.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 82 रन बना लिए. भारत को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के रुप में एक झटका लगा. लेकिन बाद में शिखर धवन और युवराज सिंह ने टीम को जीत दिलाई.

UAE की बल्लेबाजी की बात करे तो शुरुआत अच्छी नहीं रही और धीरे-धीरे खाते में रन जुटा रही यूएई ने 20 ओवर तो खेले लेकिन 81 रन बनाने में सफल हुई. UAE के दो विकेट जल्द ही गिर गए थे, लेकिन बाद में UAE के खिलाड़ी रन तो नहीं बना पाए मगर विकेट रोकने में कामयाब रहे. हालांकि यूएई की ये रणनीति भी ज्यादा देर नहीं चली और एक के बाद यूएई खिलाड़ी आउट होते चले गए.

वहीं भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने दो, बुमराह, पांड्या, हरभजन सिंह, पवन नेगी और युवराज सिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया है. जबकि यूएई की ओर से  शाईमान अनवर ने 43 सबसे अधिक रन बनाए  और वो आखिरी वक्त तक क्रिज पर टिके हुए है.

बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला 6 मार्च को होगा.

 

Teams:

India (From): Hardik Pandya, Jasprit Bumrah, Ravichandran Ashwin, Suresh Raina, Ajinkya Rahane, Rohit Sharma, Harbhajan Singh, Ashish Nehra, Pawan Negi, Ravindra Jadeja, Yuvraj Singh, MS Dhoni, Virat Kohli, Shikhar Dhawan, Bhuvneshwar Kumar, Parthiv Patel

United Arab Emirates (From): Muhammad Kaleem, Rohan Mustafa, Mohammad Shahzad, Shaiman Anwar, Swapnil Patil(w), Muhammad Usman, Amjad Javed(c), Mohammad Naveed, Ahmed Raza, Saqlain Haider, Qadeer Ahmed, Fahad Tariq, Farhan Ahmed, Zaheer Maqsood, Usman Mushtaq

 

Photo: File