अमनौर: शराब बंदी के बावजूद भी क्षेत्र के चाय दुकान से लेकर कोल्ड्रिंक की दुकान में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. धंधेबाजों को न सरकार के कड़े कानून से डर है नही पुलिस प्रशासन का.

पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर में चाय के दुकान से पांच लीटर अवैध शराब के साथ एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है.

थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर हुस्से पुर में एक चाय के दुकान पर छपेमारी की गई. जहा से दुकानदार को पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त महेश साह बताया जाता है. जो कई माह से चाय के दुकान की आड़ में शराब का भी व्यवसाय करता था.

जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर छपरा जेल भेज दिया.

मालूम हो की अमनौर में भी कई दुकानों में शराब बेचीं जाती है.पुलिस अब भी बेखबर है.

छपरा: नीरा उत्पादन एवं उत्पाद विभाग की कार्यकलापों की उच्च स्तरीय समीक्षा जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने की. जिलाधिकारी ने कहा कि नीरा का उत्पादन सम्पूर्ण जिले में अभी बंद है और नीरा उत्पादन के अगले लक्ष्य की तैयारी अभी से शुरु कर देना चाहिए. 

जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी नवम्बर माह से खजूर की नीरा का उत्पादन आरम्भ हो जायेगा और यह उत्पादन प्रक्रिया आगामी मार्च तक चलेगा. अतः जीविका के लिए आवश्यक है कि इस लक्ष्य की तैयारी अभी से ही की जाय. उन्होंने नीरा प्रोत्साहन से संबंधित होर्डिंग एवं बैनर का प्रर्दशन पूरे जिले के महत्वपूर्ण स्थल पर करने का निदेश दिया.
जिलाधिकारी ने कहा कि ताड़ी के उत्पादन, बिक्री एवं सेवन अपराध  के श्रेणी में रखा गया है. अतः दरियापुर, परसा, सोनपुर एवं पानापुर पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अभी तक 2297 टैपर्स को नीरा निकालने का लाईसेंस दिया जा चुका है. 

बैठक मे महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र प्रेमचन्द्र झा, उत्पादक अधीक्षक एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

छपरा: छपरा सिवान रेलखंड पर बीती रात हुई गोदान एक्सप्रेस में लूटकांड के 24 घंटे के पहले ही जीआरपी पुलिस ने करवाई कर दी है.

पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले 4 में से 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से लूट के समान को भी बरामद किया है.

इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि मुम्बई से छपरा आने वाली गोदान एक्सप्रेस बीती रात करीब 11 बजे दाउदपुर स्टेशन पर खड़ी थी.

उसी बीच मौका पाकर कुछ अपराधी ने ट्रेन की S4 बोगी के यात्रियों से लूटपाट करने लगे.करीब 3 यात्रियों से मोबाइल सहित नकदी की लूटपाट की गयी है.

जिसको लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दर्ज प्राथमिकी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटकांड में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से चाकू भी बरामद किया गया है.

इसके अलावे उनके पास से 6 हजार नकदी भी बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि अन्य दो की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

छपरा: संगठन के विकास को लेकर सोमवार को जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने राज्य सभा सांसद रामचंद्र प्रसाद से पटना आवास पर मुलाकात की.

श्री राजू ने जिले में आयोजित पार्टी की गतिविधियों से सांसद को अवगत कराया.उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कार्यकर्ता तनमन से पार्टी के प्रति समर्पित है.

उन्होंने सांसद से कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने का आह्वान किया जिससे कि वह और सक्रिय होकर कार्य करें.

सांसद रामचंद्र प्रसाद ने श्री राजू को जिलास्तरीय कार्यकर्ता अधिवेशन के लिए आश्वासन दिया. जिससे कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों का मनोबल बढ़े.

उन्होंने कहा कि अधिवेशन में राज्य से लेकर जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे.

श्री राजू ने बताया कि राज्य कमिटी द्वारा आगामी नवम्बर- दिसम्बर में अधिवेशन आयोजन पर विचार विमर्श किया जा रहा है.

इसके पूर्व सांसद ने जिले में आई बाढ़ और उसपर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही राहत सामग्री वितरण की भी जानकारी ली.

छपरा: राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों को दवा खिलाई गयी.

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों के सरकारी और निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को एक एक गोली एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गयी.

शिक्षकों ने बताया कि अभिभावक की संतुष्टि के लिए पहले खुद और फिर बच्चों को कृमि दिवस के अवसर पर दवा खिलाई गयी. उन्होंने बताया कि सभी खाना खाने के पश्चात ही दवा खिलाया गया है.

विदित हो कि राज्य स्वास्थ समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाता है.

जिनके द्वारा प्रारंभिक स्तर के सरकारी और निजी विद्यालयों में एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती है.

छपरा: आने वाले पर्व और त्याहारों को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों को रहता दी है.दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व को लेकर रेलवे ने अतिरिक्त साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है.

रेल प्रशासन ने कोलकाता-आसनसोल- छपरा के बीच पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन सात फेरा में किया जाएगा.

03135 अप कोलकाता-छपरा-साप्ताहिक एक्सप्रेस कोलकाता से प्रत्येक सोमवार 18, 25 सितंबर, 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर 2017 को प्रस्थान करेगी.

इसी प्रकार 03136 डाउन कोलकाता-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस छपरा से प्रत्येक मंगलवार 19, 26 सितंबर, 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर को छपरा से प्रस्थान करेगी.

यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर एवं बरौनी के रास्ते चलेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी दी है.

अमनौर: सूबे में इन दिनों एनडीए गठबंधन की सरकार है.जिसमे भाजपा और जदयू, हम, आरएलएसपी तथा लोजपा साथ है. लेकिन अमनौर में इन दिनों गठबंधन में दरार सी दिख रही है. विगत विधानसभा चुनाव में एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रहे पूर्व विधायक जदयू नेता कृष्णा कुमार उर्फ मंटू सिंह और भाजपा विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा आमने सामने दिख रहे है.

कुछ दिनों पूर्व रसुलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गठबंधन के दोनों दलों के नेताओ के बीच कहा सुनी हो गयी. मामला इतना बढ़ा था कि शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने मढ़ौरा थाने में आवेदन तक दे दिया.हालांकि इसपर मंटू सिंह ने भी अपनी बातों को रखते हुए कहा कि यह राजनीतिक द्वेष है और कुछ नही.

रविवार को भी इस आपसी द्वंद को लेकर भाजपा विधायक के समर्थकों ने मार्च निकाला और मंटू सिंह के विरुद्ध नारे लगाए.भाजपा नेताओं ने पर्यटक स्थल केंद्र पुरवारी पोखरा के परिसर में रविवार को एक बैठक आयोजित की.

जिसकी  अध्यक्षता पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सिंह ने की.बैठक में पूर्व विधायक द्वारा भाजपा विधायक शत्रुध्न तिवारी के साथ दुर्व्यवहार किये जाने के विरुद्ध एक जुट होने का निर्णय लिया.साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह के विरुद्ध भी मोर्चा खोला.

बैठक के पश्चात राजेश सिंह कश्यप के नेतृत्व में जन आक्रोश मार्च निकाला गया. जो पूर्वरी पोखरा से होकर अमनौर बाजार होते हुए मंगल बाजार तक पहुंचे.

मंडल अध्यक्ष का कहना है कि हमारे पार्टी के विधायक को कोई अपमानित करे यह हमलोगों को बर्दास्त नही.

साथ ही वर्तमान मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध कहा कि विरोधी गूट के लोगो को मंडल अध्यक्ष बना दिया गया है.जिन्हें हटाने की मांग की है.

उक्त अवसर पर बबुआ जी, बिलटु सिंह, निर्मल पाण्डेय, सोनिया देवी, राधिका कुँवर समेत दर्जनों शामिल थे.

उधर भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह का कहना है कि मुझे पूर्व मंडल अध्यक्ष से भाजपाई होने का सर्टिफिकेट नही लेना है. भाजपा के कोई पदाधिकारी शामिल नही थे.

वही पूर्व जदयू विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह का कहना है कि भाजपा विधायक जनता के उम्मीदों पर खड़ा नही उतरें. जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से पगड़ी लेने से दो तीन माह से राशन किराशन का वितरण नही हो रही है.

क्षेत्र में कही विकास नही हो पाया है.जनता को गुमराह करने व मेरी लोकप्रियता से घबराकर इस प्रकार षड्यंत्र रच रहे है.

गैस कनेक्शन देने के नाम पर गरीब महिलाओं को इक्कठा कर गुमराह कर इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.

छपरा(कबीर): इन दिनों शहर के युवाओं में फोटोग्राफी का क्रेज़ सर चढ़ कर बोल रहा है. फोटोग्राफी खासकर सोशल मीडिया पर छाये रहने के लिए ज्यादा देखा जा रहा है. समय के साथ फोटोग्राफी के ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. ट्रेडिशनल फोटोग्राफी की जगह अब नेचुरल फोटोग्राफी ने ले ली है. युवाओं में सेलिब्रिटी की तर्ज पर फोटो शूट का ट्रेंड देखते ही बन रहा है.

शहर के राजेंद्र सरोवर, शिशु पार्क, आरा-छपरा ब्रिज इत्यादि जैसे खास लोकेशन पर फोटोशूट का ट्रेंड बढ़ा है. लोकेशन पर खास ध्यान दिया जा रहा है. फोटोशूट करा रहे कुछ युवाओं ने बताया कि सेलिब्रिटी के स्टाइल में फोटो शूट करना पसंद है. अब तो शहर में कैमरामैन को स्पेशल हायर पर आउटडोर फोटो शूट कराया जा रहा है.

छपरा: दुर्गा पूजा में माँ दुर्गा को स्थापित करने के लिए शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर पंडाल निर्माण का कार्य पूजा समितियों द्वारा शुरू कर दिया गया है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालुओं और भक्तों की नज़र तेलपा पंडाल पर टिकी हुई है. पिछले कई वर्षों से तेलपा पंडाल अपने नए नए तरीकों से पंडाल सजाने और सवारने के लिए जाना जाता है.

शहर के पूर्वी छोर पर स्थित तेलपा स्टैंड पंडाल को देखने के लिए लोग भारी संख्या में पहुंचते है. छपरा टुडे डॉट कॉम के संवाददाता से बात करते हुए बंगाल से आये मंटू दास ने बताया कि इस वर्ष बाँस की फट्टी से भव्य पंडाल को सजाना का कार्य किया जा रहा है. दूसरे पंडाल की तुलना यह पंडाल आकर्षक होगा.

बताते चले कि तेलपा स्टैंड का पंडाल सरसों, धान, मूंग का दाल आदि चीजों से बनाया जा चूका हैं.

छपरा: सूबे के नगर विकास मंत्री एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा का राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा अभिनंदन किया गया. नगर निगम के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि मैं पहली बार मंत्री बना हूँ और छपरा में पहली समीक्षा बैठक में आया हूँ. उन्होंने कहा कि नगर वासियों की सारी समस्याओं पर चरणबद्ध तरीके से काम किया जाएगा.

इससे पहले कार्यक्रम का उद्धाटन नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, महापौर प्रिया देवी और उपमहापौर अमृतंजली सोनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. नगर निगम की महापौर प्रिया देवी और उपमहापौर अमृतंजली सोनी ने बुके और शॉल देकर विकास मंत्री का स्वागत किया.

इस अवसर पर मेयरपति मंटू सिंह, उपमहापौरपति राजेश कुमार, राजन इक़बाल, दर्जनों वार्ड पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

छपरा: विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर स्थानीय ब्रजकिशोर किण्डर गार्टेन के प्रांगण में रोटरी क्लब छपरा ने शिक्षक दिवस मनाया. मुख्य अतिथि, जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा० हरिकेश सिंह ने रोटरी अध्यक्ष आशा शरण और क्लब के सदस्यों के साथ दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

अध्यक्ष आशा शरण ने स्वागत भाषण के दौरान बताया कि आज का कार्यक्रम शिक्षक दिवस, साक्षरता दिवस और रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत आयोजित नेशन बिल्डर अवार्ड का संगम है. इस अवसर पर उपस्थित रोटरी छपरा परिवार के सभी सदस्यों के अतिरिक्त सारण रोटरी, इनर व्हील के सदस्यों, सभी शिक्षकों, ब्रजकिशोर किण्डर गार्टेन की संस्थापक सचिव धर्मशिला श्रीवास्तव, प्राचार्या उषा सिन्हा का अभिनन्दन किया.

कार्यक्रम में रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत आयोजित नेशन बिल्डर अवार्ड के विजेता 10 शिक्षकों, डी० ए० भी० कन्या मध्य विद्यालय की कुमारी शुभनयना, जानकी देवी थियोसोफिकल स्कूल की कुमारी विमलेन्दु गुप्ता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय की ताहेरा अन्जुम, उत्क्रमित मध्य विद्यालय महाराज गंज के विनोद कुमार शुक्ल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाजितपुर के संजय कुमार ठाकुर,  उत्क्रमित मध्य विद्यालय तुर्कवलिया के जन्मेजय त्रिवेदी, मध्य विद्यालय सेमरिया (पश्चिमी) के कृष्ण कुमार सिंह, मध्य विद्यालय सेमरिया (पूर्वी) के मनोज कुमार सोनी, गंगा देवी आर्य कन्या मध्य विद्यालय की मंजू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय ट्राफिक कौलोनी, छपरा कचहरी की मधुलता कुमारी के अतिरिक्त रोटरी क्लब की परम्परा के अनुसार सेवा निवृत्त शिक्षकों प्रोफेसर डॉ रामविलास कुंअर, त्रिवेणी कुंअर औरमंजू वर्मा को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में कुलपति प्रो डा० हरिकेश सिंह ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डाला और उन्हें शॉल तथा सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया. सभा का संचालन पूर्व रोटरी अध्यक्ष प्रो० डॉ सरोज वर्मा ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व रोटरी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने किया.

छपरा: समान काम के लिए समान वेतन और सेवा शर्त प्रकाशन की मांग को लेकर बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की सारण इकाई द्वारा धरना दिया गया.

स्थानीय नगरपालिका चौक पर आयोजित इस धरने में जिले के सभी प्रखंडों से हजारों शिक्षक ने भाग लिया.

धरने को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण ने सरकार से शिक्षकों की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने की मांग की.

वही विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है लेकिन वर्तमान समय मे शिक्षकों को अपने हक के लिए धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि शिक्षकों के वेतन भुगतान की मांग को लेकर उनके द्वारा भी शिक्षा पदाधिकारियों से बात की गई है और आगे भी वह शिक्षकों के हमेशा साथ रहेंगे.

वही जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षकों के बहला फुसला रही है. विगत कई वर्षों से सेवा शर्त का निर्माण किया जा रहा है लेकिन अब तक सेवा शर्त का प्रकाशन नही हुआ है.

शिक्षक नेता ने कहा कि सरकार अगर शिक्षकों का काम नही करती है तो वह इस्तीफ़ा दें.

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राजद सुप्रिमों ने तो उनको छोड़ दिया लेकिन शिक्षक समाज मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं के समाधान किये बिना नही छोड़ेगा.

धरने के दौरान ही रास्ते से गुजर रहे सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को भी शिक्षकों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

धरने पर बैठे शिक्षक मंत्री के वाहन के आगे ही बैठ गए जिसपर मंत्री ने उनको पास बुलाया और उनकी मांगों को सुना.

धरने के बाद शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा.जिसमे सरकार से सेवाशर्त प्रकाशन और सामान कार्य के लिए सामान वेतन की मांग की.

धरने को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए मुकेश कुमार, विकास कुमार, सुलेखा कुमारी ने सरकार का शिक्षकों के प्रति सोच को बदलने की मांग की.