छपरा: शहर के प्रशासनिक कार्यालयों की चहारदीवारी अब लोगों को संदेश देने का काम करेंगी. जिला प्रशासन की ओर से इन चहारदीवारियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय की जानकारी दी जा रही है.

जिससे आम जनता उसके प्रति आकर्षित होकर उसका लाभ ले सकें. शहर के नगरपालिका चौक से लेकर थाना चौक और डाक बंगला रोड की प्रशासनिक चहारदीवारियों चित्रों को बनाया जा रहा हैं.

सूबे की सरकार द्वारा आम जनता की सहूलियत को लेकर सात निश्चय की शुरुआत की गई. जिसमे हर घर नल का जल, पक्की गली और नाली, आर्थिक हल युवाओं को बल सहित 7 निश्चय को दिखाया गया है.

छपरा: 14 सितम्बर हिंदी दिवस को विद्यालयों में पत्र लेखन दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

दिवस के आयोजन को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान द्वारा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीआरपी को पत्र भेजा गया है.

जिसमे सभी विद्यालयों में 14 सितम्बर को पत्र लेखन दिवस कार्यक्रम आयोजन करने का निर्देश दिया गया है.

छपरा: सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

जदयू जिलाध्यक्ष ने बताया कि
सारण जिले के कई प्रखंड के गांव में अभी भी बाढ़ग्रस्त है. वहाँ रहने वाले लोगों की सहायता को लेकर बनियापुर के जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग करते हुए बाढ़ पीड़ितों की मदद की है.

जदयू के पंचायत अध्यक्षों द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए चावल, दाल, आटा, नमक सहित अन्य खाद्य सामग्री की 200 पैकेट्स तैयार किये गए है.जो बाढ़ पीड़ितों को भेजा जा रहा है.

बाढ़ राहत को जद यु जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने झंडा दिखा कर रवाना किया

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष महतो, अतिपिछड़ा अध्यक्ष चन्द्र भूषण पंडित, पंचायती राज के अध्यक्ष राजीव राम, प्रखण्ड अध्यक्ष शिव नरायण पटेल, सुरेन्द्र ओझा, देवेन्द्र ओझा, इलियास हुसैन, मुन्ना नट, राजकुमार चौधुर, युवा नेता सदैब आलम उपस्थित थे.

छपरा: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रीमंडल की बैठक में राज्य के पहले और देश के सबसे लम्बे डबल डेकर फ्लाई ओवर रोड प्रोजेक्ट को कैबिनेट की स्वीकृति मिली. छपरा शहर में बनने वाले 3.2 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट की लागत 411 करोड़ रुपए है. इस फ्लाई ओवर के बनाने से शहर के आय दिन बढती जाम की समस्या से निजाद मिलेगा.

छपरा में भिखारी ठाकुर चौक से 400 मीटर आगे बढ़ते ही यह प्रोजेक्ट शुरू होगा. पुलिस लाइन, गांधी चौक, नगरपालिका चौक, बस अड्डा होते हुए जेल चौक से 200 मीटर पहले यह रोड समाप्त होगा. इसकी चौड़ाई 5.5 मीटर होगी और दो-दो लेन ऊपर और नीचे बनेंगे.

छपरा: नवगठित छपरा नगर निगम के बोर्ड की पहली बैठक मंगलवार को हुई. नगर निगम के सभागार में आयोजित बैठक में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, मेयर प्रिया देवी, उपमेयर अमितांजलि सोनी समेत सभी पार्षद उपस्थित थे. मेयर के निर्देश पर नगर आयुक्त अंजय कुमार राय ने बोर्ड की बैठक की शुरुआत की. नगर निगम के गठन के बाद पहली बार बैठक में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी से नवनियुक्त वार्डों से परिचय प्राप्त किया.

इसे भी पढ़े: निगम की बैठक में बोले सांसद: स्मार्ट सिटी के तय मानकों के अनुरूप ही करेंगे शहर का विकास

मेयर प्रिया देवी ने बोर्ड की बैठक को संबोधित करते हुए दुर्गा पूजा के पहले सभी सड़कों के मरम्मत कराने का प्रस्ताव दिया. जिसको वार्ड पार्षदों से सर्वसम्मति से पास कर दिया. बोर्ड की बैठक में नगर निगम के सभागार का सौंदर्यीकरण एवं आधुनिक सुविधा से लैंस करने की बात पार्षदों ने की. जिस पर मेयर एवं डिप्टी मेयर ने भी अपनी सहमति देते हुए सभागार को पूरी तरह से आधुनिक सुविधा से लैंस करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में पार्षदों ने शहर के सफाई व्यवस्था पर को दुरूस्त करने की मांग की. पहली बैठक होने के कारण सभी ने छपरा के विकास के लिए कार्य करने की बात कही. विधायक डा. सीएन गुप्ता ने नगर निगम के बोर्ड की बैठक में पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि छपरा शहर के विकास एवं स्वच्छ छपरा के लिए वे हर संभव मदद करेंगे.

छपरा: शहर के रूपगंज मुहल्ला निवासी अभिषेक अरुण को तीसरे शिमला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सम्मानित किया गया है. अभिषेक को यह पुरस्कार देश के कुछ चुनिंदा फिल्म समारोह के आयोजन मंडल एवं एडवाइजरी बोर्ड में एक सक्रीय भूमिका निभाने, इंडिपेंडेंट सिनेमा को प्रमोट करने के लिए विशेष तौर पर दिया गया है.

हिमाचल प्रदेश के शिमला में उन्हें राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सम्मानित किया. इस फिल्म समारोह का उदघाटन प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री दीप्ति नवल ने किया. दुनिया भर से 28 देश के प्रतिभावान फिल्मकार इसमें शामिल हुए. इस दौरान 47 फिल्मों का प्रदर्शन विभिन्न केटेगरी में हुआ. जिसमे डाक्यूमेंट्री, शार्ट फिक्शन, एनीमेशन इत्यादि शामिल थी.

अभिषेक मॉस मीडिया सिनेमा के साथ साथ भारतीय फिल्म एवं टेलीविज़न संस्थान पुणे से शार्ट टर्म कोर्स के स्टूडेंट रह चुके है. अभिषेक ने देश के कुछ चुनिंदा फिल्म समारोह में अपना किरदार बखूबी निभाया है. प्रयाग फिल्म समारोह (2015) इलाहबाद में वे शामिल थे. जिसमे फेस्टिवल निर्देशक के तौर पर अभिषेक अरुण ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभायी थी.

शहर के एक कला प्रेमी परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक अरुण का सपना है कि वे सारण की धरती पर भी दुनिया भर से फिल्मकारों को एक मंच पर लाएं और अच्छे सिनेमा को प्रमोट करें.

छपरा: सदर अस्पताल परिसर में विधायक निधि से बने प्रतीक्षालय का उद्घाटन भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग के सहायक सचिव सह आईएएस अधिकारी संजीव कुमार ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता मौजूद थे.

यहाँ देखे वीडियो

श्री संजीव छपरा के प्रख्यात चिकित्सक स्वर्गीय श्रीधर मुकुंद के पुत्र हैं. उद्घाटन के दौरान संजीव कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल में प्रतीक्षालय हो जाने से मरीजो का उपचार कराने के लिए आये परिजनों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि ये प्रतीक्षालय उनके पिताजी की स्मृति में बनवाया गया है. इसके लिए उन्होंने छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता को धन्यवाद दिया.

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत के दौरान अपने पिताजी को याद कर भावुक हुए संजीव ने कहा कि डॉ श्रीधर मुकुंद ने कई वर्षों तक छपरा के लोगों की सेवा की. ऐसे में उनकी स्मृति में सदर अस्पताल में प्रतीक्षालय बनना उनके लिए बड़ी श्रद्धांजलि है. इसके लिए उन्होंने विधायक डॉ सी एन गुप्ता को धन्यवाद दिया.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि हम छपरा के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे है. सदर अस्पताल में प्रतीक्षालय हो जाने से अब काफी सहूलियत होगी.

इस अवसर पर जदयू नेता अरुण तिवारी, लालू सिंह, सुमित सिंह, राजेश फैशन, राजीव सिंह, सुनील राय, वशिष्ठ सिंह आदि उपस्थित थे.

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन ने Pre Ph.D. Registration Test एग्जाम 2016 के परिणाम घोषित कर दिए है.

छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jpuresults.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट देख सकते है. जानकारी जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने दी.

प्री पीएचडी टेस्ट में शिक्षक से लेकर जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल

विगत 30 जुलाई को विश्वविद्यालय के द्वारा प्री Ph.D. Registration Test का आयोजन किया गया था.

छपरा: सबका साथ सबका विकास के अगुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में गाँव-गाँव और शहर-शहर विकास की मुख्य धारा से जुड़ चुके है. राजग सरकार द्वारा तय मनको पर देश चहुंओर तरक्की कर रहा है. शहरों को स्मार्ट बनाने व एकरूपता प्रदान करने वाली स्मार्ट सिटी योजना भी इन्ही मानको का एक हिस्सा है. छपरा में भी इन्ही तय मानको के अनुसार विकास के एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में सदस्यों को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि छपरा में पहली बार निगम का गठन हुआ है. सारण में विकास के मामले में छपरा शहर का विकास मेरी प्राथमिकता में है. निगम बनने के बाद शहर का विकास अब द्रुत गति से होगा. बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा सर्व सुलभ होगी.

श्री रुडी ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाना हमारा पहला लक्ष्य है. इसके लिए स्वच्छता अभियान को और तेज गति प्रदान की जायेगी. लोगों को इससे होने वाले फायदे को बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम से संबंधित योजनाओं को गति देने के सन्दर्भ में सदस्यों और अधिकारीयों से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने बोर्ड की बैठक में शहर के चयनित वार्डों में ग्रीन जोन बनाने व अधूरी सडको के निर्माण के साथ ही जल निकासी की समस्या से मुक्ति के लिए भूगर्भ नाले के निर्माण की भी बात कही.

बैठक में श्री रुडी ने सभी को यह सन्देश भी दिया की विकास के प्रति किसी भी प्रकार की अनियमितता और लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि हर हाल में छपरा का विकास होगा और सभी योजनाओं को धरातल पर लाया जायेगा. विकास योजनाओं को गति देना और शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है और इसके लिए जो भी आवश्यक कदम होंगे वो उठायें जायेंगे.

बैठक में नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर प्रिया देवी, स्थानीय विधायाक डॉ सीएन गुप्ता के साथ ही निगम के सभी अधिकारी व वार्ड पार्षद मौजूद थे.

छपरा: कृषि विकास और पशुपालन, अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण के मुख्य साधन होते है. स्वावलंबी मानव जीवन का भी मुख्य आधार है पशुपालन. एक समय था, जब गांवों में किसानों के घरों में गायें होती थीं और गौ-पालन को महत्व दिया जाता था.

लेकिन आधुनिक युग में शहरीकरण ने धीरे-धीरे घरों से गाय को दूर किया और अब यांत्रिक खेती ने गाय को किसान से भी दूर कर दिया है.

आयुर्वेद शास्त्र में भी गौदुग्ध का ही प्रतिपादन है. धर्म ग्रन्थों में जहाँ कहीं दूध, घी की आवश्यकता का वर्णन है, वहाँ गौरस का ही उल्लेख होता है.

दूरदर्शी ऋषियों को शारीरिक दृष्टि से गोरस की शारीरिक उपयोगिता विदित ही थी, इसके अतिरिक्त वे उसके मानसिक और आध्यात्मिक गुणों से भी परिचित थे.

सोमवार को करिंगा मुसेहरी टोला, छपरा में गौशाला के परिभ्रमण पर आये स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बातों को कहते हुए गौसंरक्षण के लिए अभियान की शुरूआत की.

साथ ही गौशाला की देख-रेख के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की.

विदित हो कि 08 से 14 अक्टूबर तक अमनौर में वृहद भागवत कथा का आयोजन किया गया है जिसका वाचन करने महामंडलेश्वर जुनापिठाधिश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी छपरा आ रहे है.

अपने प्रवास के दौरान स्वामी जी छपरा के इसी गौशाला में गौदर्शन व गौपूजन करेंगे.

अपने परिभ्रमण के दौरान श्री रुडी ने गौशाला संचालन अधिकारियों के साथ बैठक भी की जिसमें सभी अधिकारियों को संचालन की जिम्मेदारी तय करते हुए जवाबदेही भी तय की गई.

बैठक में श्री रुडी के साथ गौशाला संचालन समिति के सचिव सत्यनाराण जी, अमनौर के पूर्व विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, स्थानीय पूर्व मुखिया लाल बाबु प्रसाद, ई॰ सत्येन्द्र कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे.

गौशाला सचिव सत्यनाराण जी से श्री रुडी ने वहां की समस्याओं को जाना और उसके निदान पर चर्चा की.गौशाला में साफ सफाई, बिजली, चिकित्सकीय व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की और समस्या के निदान का आश्वासन दिया. श्री रुडी ने गौशाला को पूरी तरह व्यवस्थित बनाये जाने की पहल करते हुए यहां मवेशियों के लिए पर्याप्त कमरे और खानपान की बेहतर व्यवस्था करने को कहा.

गायों के लिए दाना, भूसा, कटिया व आटा चोकर की पर्याप्त व्यवस्था करने की भी बात कही.

छपरा: त्योहारों के मद्देनजर जिले के विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी के निर्देश पुलिस कप्तान हरकिशोर सिंह ने दी है.

दुर्गा-पूजा एवं मोहर्रम को लेकर विशेष चौकसी एवं एहतियात बरतने का आदेश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.

पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य

दुर्गा पूजा की सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी पूजा समिति को लाइसेंस देने के पूर्व उसके विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाए.

छपरा: जन शिकायत मामलों की उच्च स्तरीय समीक्षा में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जन शिकायत से संबंधित सभी तरह के मामलों के निष्पादन त्वरित गति से करने के निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिए.

जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में आयी बाढ़ के चलते जन शिकायत संबंधी मामलों के निष्पादन में बिलंब हुआ है. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे पुनः नये शिरे से तैयारी कर लंबित जन शिकायत मामलों का निष्पादन त्वरित गति से करें. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित मामलों का प्रतिवेदन पूर्व में ही भेज दिया गया है.

बैठक में सभी संबंधित विवाद पत्रों की समीक्षा हुई. उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के जनता दरबार से प्राप्त जन शिकायत मामलों का निष्पादन अतिशीघ्र कर प्रतिवेदन समर्पित करें.

बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.