छपरा: त्योहारों के मद्देनजर जिले के विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से सभी थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी के निर्देश पुलिस कप्तान हरकिशोर सिंह ने दी है.
दुर्गा-पूजा एवं मोहर्रम को लेकर विशेष चौकसी एवं एहतियात बरतने का आदेश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.
पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य
दुर्गा पूजा की सभी पूजा समितियों को लाइसेंस लेना अनिवार्य किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी पूजा समिति को लाइसेंस देने के पूर्व उसके विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जाए.