Sonpur:सोनपुर मेला में बुधवार को दो अलग-अलग खेलों में कोशी और तिरहुत ने जीत हासिल की. बुधवार को खेले गये बॉलीबाल के फाइनल मुकाबले में में कोशी ने पटना को 3-1 के अंतर से हरा दिया. प्रतियोगिता के संयोजक अमित सौरव ने बताया कि कोशी की ओर से संभु तथा कल्लू के आक्रामक खेल ने कोशी को जीत दिलाई. इनामी राशि के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कोशी को 11हजार 5सौ रुपये  तथा उपविजेता पटना को 7 हजार रूपए नगद दिए गये.

वहीं बात अगर क्रिकेट की करें तो बुधवार को सोनपुर मेले में तिरहुत और पूर्णिया के बीच खेले गये मुकाबले तिरहुत ने पूर्णिया को 20 रनों के फासले से हरा दिया. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 127 रन ही बनाए थे जिसके जवाब में पूर्णिया की टीम निर्धारित ओवेरों में 20 रन पीछे रह गयी.

इस से पूर्व मैच का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी किया. इस अवसर पर मेला के आउटडोर पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के साथ मीरा शर्मा, श्यामदेव सिंह, सुनील सिंह, पंकज चौहान, यशपाल, आदि उपस्थित.

Chhapra: फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. आगामी 18 नवम्बर को शहर में फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा.

फोटोग्राफी वर्कशॉप के माध्यम से बेहतर तस्वीर खींचने की तकनीकी जानकारी दी जाएगी. वर्कशॉप का आयोजन मयूर कला केंद्र द्वारा किया गया है. जिसमें नई दिल्ली से जाने माने डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी शक्ति डॉस युवाओं को फोटोग्राफी के गुर सिखाएंगे.

आयोजक मयूर कला केंद्र के अभिषेक अरुण ने बताया कि एक दिवसीय वर्कशॉप में रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकें हैं. रेजिस्ट्रेशन कराने वाले मोबाइल, डिजिटल कैमरा और DSLR कैमरा से कैसे एक अच्छी तस्वीर ली जा सकती है ये सीख सकेंगे. उन्होंने बताया कि वर्कशॉप के समाप्ति पर सभी को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा.

Chhapra:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 15 से 30 नवम्बर तक अभियान चलाकर नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जायेंगे. इस अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं जिलाधिकारी करेंगे.  जिसकी शुरुआत आज से हो जाएगी.

इस तहत सभी योग्य लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा.  इसके अंतर्गत नाम पता , मोबाइल नंबर, आधार नंबर, इ मेल आदि की जानकारी एकत्रित की जाएगी. मतदाता सूची की खामियों को भी दूर की जायेगी. साथ ही साथ वैसे लोग जो परदेश में रहते हैं उनकी भी सूची बीएलओ द्वारा बनाई जाएगी.  एक जनवरी 2018 को जिनकी आयु 17 साल या उस से अधिक है उनकी पहचान कर सूची बनाई जायेगी. वहीं मतदाता से सम्बंधित डाकघर का भी जानकारी ली जायेगी.

यह है प्रारूप:

कुल मिलाकर आठ प्रारूपों में सर्वेक्षण किया जायेगा.प्रारूप एक में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी ली जायेगी.
प्रारूप दो में छूटे हुए मतदाताओं का नाम जोड़ा जायेगा.
प्रारूप तीन में वैसे मतदाताओं का नाम जोड़ा जायेगा जो 2109 में मतदाता बन जायेंगे.
प्रारूप चार में वैसे प्रवासी मतदाताओं को सूचीबद्ध किया जायेगा.
प्रारूप पांच में वैसे प्रवासी मतदाताओं को शामिल किया जायेगा जो पंजीकृत नहीं है.
प्रारूप छह में क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की सूचि तैयार की जायेगी. वैकल्पिक केन्द्रों की तलाश प्रारूप सात से की जायेगी.
प्रारूप आठ से यह जानकारी ली जाएगी कि मतदान केंद्र का क्षेत्र किस डाकघर के तहत आता है.

Chhapra: शहर के एकता भवन में 15 नवंबर को जदयू का जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मलेन होगा. कार्यकर्ता सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जदयू पूरे जोर शोर से लगी हुई है. सभी प्रखंडों, पंचायतों में कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया है. सभी ने आमंत्रण स्वीकार किया है. उक्त बातें जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करके जानकारी दी.

उन्हीने कहा कि जदयू 2019 के चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. जदयू के कार्यकर्ताओं को उत्साहवर्धन के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन हो रहा है. बिहार की 40 सीटों पर जदयू पर्कगाम लहराएगी.

उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को होने वाले जिलास्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में ख़ाद्ध एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे CPL प्रतियोगिता में मंगलवार को नगरा की टीम ने गोपालगंज की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोपालगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 127 रनों के लक्ष्य नगरा की टीम के सामने रखा.

जवाब में उतरी नगरा की टीम ने 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. जिसमे मोइन खान ने 42 गेंद में शानदार 69 रन बनाया. इसके लिए मोइन खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया.

मंगलवार के मैच का उद्घाटन युवा राजद उपाध्यक्ष सुनील राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

Chhapra: शहर के सलेमपुर के रहने वाले रॉनी कश्यप ने बॉडी बिल्डिंग में छपरा ही नही बिहार का नाम रौशन किया है. बिहार के जहानाबाद में कई पारी में हुए टेस्ट के बाद एसोसिएशन ने छपरा के इस लाल को गोल्ड मेंडल के लिए चुना. जहानाबाद के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मिस्टर बिहार का टाइटल से नवाजा गया.

रॉनी कश्यप ने कहा कि बहुत मेहनत करके यहां पहुंचा हूँ, अपने मेहनत को देखते हुए उम्मीद की थी कि मैं जरूर जीतूंगा. रॉनी की माँ बेटे की इस सफलता से बहुत खुश है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की मेहनत का फल है.

बॉम्बे जिम के संचालक अतुल कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रॉनी दूसरे जिले में जाकर अवार्ड जीतकर आये है. छपरा का ही नही बिहार का नाम रौशन किया है. संस्था की तरफ से भी रॉनी को सम्मानित किया गया.

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे CPL प्रतियोगिता के दूसरे क्वाटरफाइनल में दिघवारा ने मोतिहारी की टीम को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए मोतिहारी की टीम ने 103 रन बनाये. जवाब में उतारी दिघवारा की टीम ने 16वें ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया.

दिघवारा की टीम की ओर से सबसे ज्यादा 37 रन बनाने वाले अभिनस कुमार को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. इससे पहले प्रतियोगिता के दूसरे दिन के khel की शुरुआत अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिव सत्यप्रकाश यादव, सुरेश प्रसाद सिंह राजीव रंजन ने परिचय प्राप्त कर किया.

इस अवसर पर चन्दन शर्मा, तौफीक आलम, कैसर अनवर आदि उपस्थित थे. तीसरा क्वाटरफाइनल नगरा और गोपालगंज के बीच खेला जायेगा.

 

Chhapra: छपरा शहर में बनने वाला सूबे के पहले डबल डेकर पुल का सिर्फ घोषणा किया गया था. ज़मीन पर उतारने के लिए जो कागजी कार्यवाई होनी चाहिए थी वो नही हुई थी. लेकिन पिछले महीने कागजी कार्यवाई पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें समीक्षा बैठक करने छपरा पहुंचे पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने प्रेस वार्ता कर कही.

उन्होंने कहा कि इसी माह में छपरा में बनने वाले डबल डेकर पुल का टेंडर कर लिया जाएगा. जून 2018 से पहले बिहार के पहले डबल डेकर का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा.

बताते चलें कि छपरा के राजेमद्र स्टेडियम में विभिन्न परियोजनाओं की शिलान्यास के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व पथ निर्माण विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने भिखारी चौक से संग्राहलय तक डबल डेकर पुल बनाने की घोषणा की थी.

Chhapra: छपरा पहुंचे पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोनपुर-दीघा के समानांतर के और दो लेन पल का निर्माण किया जाएगा. इसके निर्माण के लिए अगले तीन महीने के अंदर टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 2018 में कार्य प्रारंभ भी कर दिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि गांधी सेतु के जीर्णोद्धार का काम सितंबर 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा. ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़कर स्टील ब्रिज का निर्माण किया जाएगा. अब तक 17 स्पैन को तोड़ा जा चुका है. दिसंबर 2018 तक पश्चिमी लेन का काम पूरा हो जाएगा और सितंबर 2019 में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा.

Chhapra: पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने सोमवार को छपरा में समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने छपरा, सिवान, गोपालगंज और वैशाली जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की.

समीक्षा बैठक के बाद मंत्री ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिलाधिकारी की मौजूदगी में निर्माण कार्य मे आ रही परेशानियों को दूर कर लिया गया है. छपरा में तीन महत्वपूर्ण सड़कों का काम चल रहा है. जिनमे छपरा से मुज़फ़्फ़रपुर, छपरा से गोपालगंज और छपरा से हाजीपुर के बीच फोरलेन शामिल है. इन सभी सड़कों के निर्माण कार्य को दिसंबर 2018 तक पूरा कर लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि जो सड़कें खराब है उनको मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है. जिसमे छपरा शहर में दरोगा राय चौक से रिविलगंज, भिखारी चौक इत्यादि सड़कों शामिल है. उन्होंने कहा कि सड़कों को बनाने के लिए एक नया लक्ष्य तैयार किया गया है. सूबे की सभी सड़कें आवागमन के लिए सुगम होंगी.

प्रेस वार्ता में सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंगन सिग्रीवाल, विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे.

सिताबदियारा: सारण के रजत ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा के मैकेनिकल ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन किया है. जेपी के गाँव सिताबदियारा के लाला टोला निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र रजत कुमार ने यह मुकाम हासिल किया है. रजत अब जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर इसरो में अपना योगदान देंगे.

रजत के सफलता की सूचना जैसे ही उनके गाँव सिताबदियारा पहुंची, पूरा गाँव ख़ुशी से झूम उठा. इस सफलता के बाद रजत के परिवार
वालों ने भी ख़ुशी का इज़हार किया है. पिता अरुण कुमार सिंह और माता मीरा देवी का कहना है कि उनका सपना साकार हो गया.


रजत ने अपनी पढाई सिताबदियारा के उसी विद्यालय से शुरू की थी, जहाँ कभी लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी.  मिडिल स्कूल लाला टोला में आठवीं तक पढने के बाद रजत अपने माता पिता के साथ मुरादाबाद चला गया जहाँ उसने आगे की पढाई की.

सिताबदियारा में रजत के दादा प्रभुनाथ सिंह जेपी के भी संगी रहे हैं. रजत की सफलता के बारे में सूचना मिलते ही उनके आँखों में आंसू आ गये. सारण के लाल के अंतरिक्ष विज्ञान में पहली बार कदम कदम रखने पर उनके गाँव में लोगों के बीच मिठाई बंटवाई गयी.

 

 

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में CPL क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष मीरा अरुण एवं पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने किया. मैच में टेकनिवास क्रिकेट क्लब ने भगवानपुर की टीम को 103 रन से पराजित किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टेकनिवास की टीम ने 16 ओवरों में 143 रन बनाए. जिसमें आलद ने 43 गेंद में 75 रन बनाए एवं रवि ने 16, मोनू ने 11 रन का योगदान दिया. जवाब में खेलने उतरी भगवानपुर की टीम मात्र 40 रनों ऑल आउट हो गई. टेकनिवास की टीम की तरफ से सागर ने 11 रन देकर छह विकेट तथा शमशाद एवं दीपक में दो-दो विकेट प्राप्त किए.


इस अवसर पर सचिव सत्य प्रकाश यादव, अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, राजीव रंजन, सुनील कुमार, मोहम्मद रहीम राही, शशि भूषण, चंदन शर्मा, मोनू सिंह, कैसर अनवर, कुंदन शर्मा आदि उपस्थित थे.