Chhapra: शहर के सलेमपुर के रहने वाले रॉनी कश्यप ने बॉडी बिल्डिंग में छपरा ही नही बिहार का नाम रौशन किया है. बिहार के जहानाबाद में कई पारी में हुए टेस्ट के बाद एसोसिएशन ने छपरा के इस लाल को गोल्ड मेंडल के लिए चुना. जहानाबाद के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मिस्टर बिहार का टाइटल से नवाजा गया.
रॉनी कश्यप ने कहा कि बहुत मेहनत करके यहां पहुंचा हूँ, अपने मेहनत को देखते हुए उम्मीद की थी कि मैं जरूर जीतूंगा. रॉनी की माँ बेटे की इस सफलता से बहुत खुश है. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे की मेहनत का फल है.
बॉम्बे जिम के संचालक अतुल कुमार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रॉनी दूसरे जिले में जाकर अवार्ड जीतकर आये है. छपरा का ही नही बिहार का नाम रौशन किया है. संस्था की तरफ से भी रॉनी को सम्मानित किया गया.