सारण का रजत ISRO में बनेगा वैज्ञानिक

सारण का रजत ISRO में बनेगा वैज्ञानिक

सिताबदियारा: सारण के रजत ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर की परीक्षा के मैकेनिकल ट्रेड में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिहार का नाम रौशन किया है. जेपी के गाँव सिताबदियारा के लाला टोला निवासी अरुण कुमार सिंह के पुत्र रजत कुमार ने यह मुकाम हासिल किया है. रजत अब जूनियर वैज्ञानिक के तौर पर इसरो में अपना योगदान देंगे.

रजत के सफलता की सूचना जैसे ही उनके गाँव सिताबदियारा पहुंची, पूरा गाँव ख़ुशी से झूम उठा. इस सफलता के बाद रजत के परिवार
वालों ने भी ख़ुशी का इज़हार किया है. पिता अरुण कुमार सिंह और माता मीरा देवी का कहना है कि उनका सपना साकार हो गया.


रजत ने अपनी पढाई सिताबदियारा के उसी विद्यालय से शुरू की थी, जहाँ कभी लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी.  मिडिल स्कूल लाला टोला में आठवीं तक पढने के बाद रजत अपने माता पिता के साथ मुरादाबाद चला गया जहाँ उसने आगे की पढाई की.

सिताबदियारा में रजत के दादा प्रभुनाथ सिंह जेपी के भी संगी रहे हैं. रजत की सफलता के बारे में सूचना मिलते ही उनके आँखों में आंसू आ गये. सारण के लाल के अंतरिक्ष विज्ञान में पहली बार कदम कदम रखने पर उनके गाँव में लोगों के बीच मिठाई बंटवाई गयी.

 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें