Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के 6 प्रमुख छात्र संगठनों की संयुक्त बैठक एसएफआई जिला सचिव शैलेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें मुख्य रूप से SFI, छात्र राजद, छात्र जदयू, आईसा, एआईएसएफ, RSA, CYSS, छात्र रालोसपा के विश्वविद्यालय स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे.

बैठक में जेपी विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता वित्तीय अनियमितता के विरोध विश्व विद्यालय कैंपस में 21 तारीख को छात्र कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रुप से एसएफआई के जिला अध्यक्ष विकास तिवारी, नगर संयुक्त सचिव अर्जुन सिंह, एआईएसएफ के जिला सचिव राहुल यादव, छात्र राजद के प्रिंस सिंह, छात्र जदयू के उज्जवल कुमार, आइसा के अनुज कुमार दास, CYSS के रंजन यादव, शोध विद्यार्थी सुनिल कुमार(जोझा राय) ने अपना प्रमुख विचार रखे एवं छात्र कार्फ्यु को लगाने के पक्ष में सहमति जाहिर की.

Chhapra: विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डॉ एस०सुबैय्य एवं महामंत्री के रूप में आशिष चौहान निर्वाचित हुए है. अभाविप केंद्र कार्यालय से शनिवार को चुनाव अधिकारी डॉ रमन त्रिवेदी द्वारा जारी वक्तव्य के अनुसार उपरोक्त दोनो पद का कार्यकाल एक वर्ष रहेगा और दोनों पदाधिकारी राँची में दिनांक 30 नवम्बर 2017 से प्रारंभ होने वाले 63वें राष्ट्रीय अधिवेंशन में पद ग्रहण करेंगे.

बताते चलें कि प्रो डॉ एस सुबैया मूलतः तमिलनाडु के तुतुकुरी जिले से है, इन्होने विद्यार्थी जीवन से ही सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे है. पूर्व में विद्यार्थी परिषद के तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष रहे है. वहीँ आशीष चौहान मूलतः हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहडू से है. पूर्व में जिला संगठन मंत्री राष्ट्रीय मंत्री जैसे दायित्व का निर्वहन किये है.
इस मौके पर बिहार प्रांत के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुमार मोती, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पूनम सिंह, विवेक कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री अनिल दुबे, आकाश कुमार मोदी, रितेश रंजन, आशुतोष कुमार ने बधाई दी.

गरखा: जिगना गाँव में शनिवार को ट्रैक्टर पलटने से दो युवकों की उसमे दबकर मौत हो गई. घटना के बाद दो युवक को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल छपरा लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक मीनापुर गाँव के दशरथ राज का पुत्र बबलू यादव और दूसरा जिगना ही गाँव के संजय कुमार सिंह का पुत्र रवि कुमार सिंह बताया जाता है. मौत की खबर सुनते है गाँव में शोक की लहर दौड़ गई.

Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे सीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा. फाइनल मैच मढ़ौरा की टीम और नगरा की टीम के बीच होगा. दोनों ही टीमों ने प्रतियोगिता में शानदार खेल दिखाया है.

रविवार को फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद सदस्य डॉ वीरेंद्र नारायण यादव होंगे. उक्त जानकारी संयोजक चन्दन शर्मा ने दी. इस प्रतियोगिता के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सचिव सत्य प्रकाश यादव, संयोजक चंदन शर्मा, मोनू सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद आदि उपस्थित थे.

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल द्वारा भर्ती अभियान को लेकर जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया.

स्थानीय नगर पालिका चौक पर आयोजित इस कैंप में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के उद्देश्य को जनता के बीच बताया गया.

परिषद के उद्देश्य के प्रति जागरुक होकर 550 युवाओं ने बजरंग दल की सदस्यता ग्रहण की.

इस संदर्भ में बजरंग दल के प्रांत संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि आगामी 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक बजरंग दल भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. दल से जुड़े कार्यकर्ता घर घर जाकर समाज की सेवा एवं सुरक्षा के लिए युवा वर्ग को सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान करेंगे.

उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर बिहार में यह कार्य तेजी से चल रहा है. निर्धारित तिथि के अंतराल में एक लाख से अधिक युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य प्राप्त है जिसके लिए चौक-चौराहों पर भी बजरंग दल के द्वारा कैंप का आयोजन कर युवाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल के उद्देश्य के बारे में बताएं यह मंच हिंदुओं को संगठित करने का एक माध्यम है. संतो के आह्वान पर विश्व हिंदू परिषद ने सुरक्षा का उत्तरदायित्व युवा वर्ग को दिया है.धर्म की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा ही बजरंग दल का मुख्य उद्देश्य है.

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अश्विनी कुमार, जिला मंत्री धनंजय कुमार, बजरंग दल के जिला सह संयोजक संजय राय, सोनू सिंह, छोटू सिंह, आदित्य शर्मा सहित कई सदस्य मौजूद थे.

Chhapra: शिक्षकों द्वारा समान कार्य समान वेतन के लिए मांग पत्र मिलते ही नीतीश कुमार मुस्कुराने लगे. ज्ञापन लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्कुराकर ही ज्ञापन के संदर्भ में अपना जवाब दे दिया.जिसे शिक्षक नेताओं ने समझ भी लिया.

सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को छपरा के तरैया प्रखण्ड में दिवंगत जय प्रकाश कुशवाहा के घर रामपुर महेश में पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री के आने की सूचना पर परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह और प्रखण्ड अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिक्षकों को ‘समान कार्य समान वेतन’ देने सहित ससमय शिक्षकों को वेतन देने की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा गया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों में ज्ञापन मिलते ही वह पढ़ने लगे और मुस्कुराने लगे. जिसे सभी समझने लगे.शिक्षक नेताओ ने भी इस बात को समझ लिया.

Chhapra: द्वितीय चंद्रगुप्त मेमोरियल बिहार राज्य यूथ भारत्तोलन प्रतियोगिता का सीतामढ़ी में आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता के लिए सारण जिले की टीम का चयन कर लिया गया है. टीम सीतामढ़ी में 18 से 19 नवम्बर को आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी.

टीम के चयनकर्ता डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि

56 किलोग्राम वर्ग में आकाश कुमार, प्रियांशु कुमार,

69 किलोग्राम वर्ग में मनीष कुमार सिंह,

77 किलोग्राम वर्ग में संकल्प सिंह, सूरज कुमार सिंह,

85 किलोग्राम वर्ग में निखिल कुमार, कुमार रंजीत,

94 किलोग्राम वर्ग में राहुल कुमार,

94 किलोग्राम प्लस में देवेश राज, नीतिक पांडेय शामिल है.

टीम के कोच सह मैनेजर आभाष यादव है.

चयनकर्ताओं में देवेश चंद्र राय, विनय कुमार सिंह और सभापति बैठा शामिल थे.

छपरा: खानुआ नाले पर बनी दुकानो की डेड लाइन 4 दिसम्बर निर्धारित हो चुकी है.

4 दिसम्बर के पूर्व ही खानुआ नाला को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश NGT द्वारा दिया गया है. जिंसके बाद से खानुआ नाले पर बनी दुकानों के दुकानदारों में खलबली मच गई है.

दुकानदार अंदर ही अंदर अपने नए दुकान की तलाश में जुटे है वही बाहर से वह आंदोलन की तैयारी में भी है.

करीम चक खानुआ से लेकर साढ़ा ढाला तक खानुआ नाले के ऊपर करीब सौ से अधिक दुकाने है. इन दुकानों से लाखों लोगों के घरों में रोजी रोटी का जुगाड़ होता है.

करीब एक किलोंमीटर की दूरी तक खानुआ नाले के ऊपर बने दुकानों से शहर की सबसे बड़ी जल निकासी की समस्या उत्पन्न है.

पानी निकासी के लिए बने इस खानुआ नाले के ऊपर वर्षो पूर्व नगर परिषद द्वारा दुकान बना कर अतिक्रमण कर दिया गया.

जिससे इस नाले की सफाई 20 वर्षो में आज तक नही हो पाई है.नाला पूरी तरह जाम है और शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है. साथ ही साथ जल जमाव से बीमारियां भी फैल रही है.

खानुआ नाले से अतिक्रमण मुक्त और पर्यावरणीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से वेटरन्स फोरम द्वारा NGT में याचिका दायर की गई थी.जिसपर लंबी सुनवाई के बाद नाले पर बनी दुकानों को अविलंब तोड़ने के निर्देश NGT द्वारा जिला प्रशासन को दिया गया है.

NGT के द्वारा जारी आदेश के अनुसार 4 नवम्बर से 4 दिसंबर तक दुकानों को तोड़ते हुए नाला से अतिक्रमण हटाने का समय जिला प्रशासन को मिला है.

अगर जिला प्रशासन इस तिथि के अंदर अतिक्रमण नही हटाता है तो NGT द्वारा जारी आदेश के अनुसार IPC की धारा 133 के तहत जिला प्रशासन पर वेटरन्स फोरम द्वारा क्रिमिनल केस दर्ज किया जाएगा.

मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक दिसंबर से आधार के जरिये अपने मोबाइल नंबर का सत्यापन करना आसान हो जाएगा. वे घर बैठकर ओटीपी के जरिये यह काम कर सकेंगे. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने इसके संबंध में मोबाइल कंपनियों की योजना को मंजूरी दे दी है.

पिछले महीने सरकार ने मोबाइल नंबर को आधार नंबर से जोड़ने के लिए तीन विकल्पों की घोषणा की थी. जिससे मौजूदा मोबाइल उपभोक्ता अपने सिम कार्ड का सत्यापन आसानी से घर बैठे ही कर सकें. इसके बाद मोबाइल कंपनियों से कहा गया था कि वे अपनी योजनाएं बनाकर यूआइडीएआइ से संपर्क करें और अनुमति लेकर आधार नंबर जोड़ने के नये विकल्प लागू करें.

कंपनियों ने आश्वासन दिया है कि वे ओटीपी आधारित सत्यापन की सुविधा इस महीने तक लागू कर देंगी. इससे उपभोक्ताओं पर रिटेल स्टोरों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्षा अन्नू सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सारण के दस विधान सभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किया गया. बैठक में उपस्थित महिला मोर्चा के प्रदेश मंत्री एवं सारण प्रमंडल के क्षेत्रीय प्रभारी पूनम गिरी का सारण जिला महिला मोर्चा द्वारा भव्य स्वागत किया गया.

बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रभारी पूनम गिरी ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं द्वारा के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को घर घर जाकर बताने को कहा. महिलाओं के लिए ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’, उज्वला योजना सहित 93 योजना जो चल रही है उसकी जानकारी देने को कहा.

जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार महिला को सम्मान दिया है. आज तक किसी ने नहीं दिया. आज हमारी महिला किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं है. बैठक में मंडल के प्रभारी एवं जिला के पदाधिकारी उपस्थित थे.

विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नाम इस प्रकार हैं
छपरा चंदा देवी, तरैया मंजू देवी, एकमा सुमन देवी, मांझी मीना देवी, परसा संगीता देवी, बनियापुर लक्ष्मी ठाकुर, अमनौर सरिता गुप्ता, गरखा आरती कुमारी, मढ़ौरा विद्यावती मिश्रा और सोनपुर मुस्कान सिंह

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे CPL क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में नगरा की टीम ने टेकनिवास की टीम को 7 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए टेकनिवास की टीम 97 रन पर ऑल आउट हो गई. सबसे ज्यादा आलम ने 33 रन की पारी खेली और गेंदबाजी में शान ने 3 विकेट लिए.

जवाब में उतरी नगरा की टीम ने मात्र 15.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. नगरा की टीम की तरफ से सर्वाधिक फखरुद्दीन और मोईन ने शानदार खेल दिखाया. मोईन खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब से नवाजा गया. इस जीत के साथ नगरा की टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया.

कल दूसरा सेमीफाइनल दिघवारा और मढ़ौरा के बीच खेला जाएगा. इस अवसर पर अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, सत्य प्रकाश यादव, राजीव रंजन, चंदन शर्मा, कुंदन शर्मा आदि उपस्थित थे.

Chhapra: छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्र राजद का प्रतिनिधिमंडल छात्र कल्याण पदाधिकारी से मिलकर B.Ed में काउंसलिंग से वंचित छात्रों को फिर से मौका देने के संबंध में बातचीत की.

छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हित के बातों पर कोई सुगबुगाहट नहीं है और कुलपति किसी की बात नही सुन रहे है. लोकतांत्रिक अधिकारों को पैरों तले कुचलने का काम किया जा रहा है, जो छात्र राजद कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. आगे भी ऐसा ही रहा तो आंदोलन करने को छात्र राजद बाध्य होगा.

वही कर्मचारी संघ के आंदोलन का छात्र राजद ने समर्थन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहसंयोजक मनीष यादव, बलवंत सिंह, महासचिव अंकित कुमार सिंह, मनीष सिंह, अविनाश आदि उपस्थित थे.