Chhapra: बड़े शहरों के तर्ज पर अब छपरा में भी एक छत के नीचे सभी प्रकार के गाड़ियों की बिक्री, सर्विसिंग, बुकिंग की सुविधा सकार हो गई है. जिसका उद्घाटन मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुमारी निवेदिता एवं पूर्व मेयर प्रिया सिंह ने किया.

न्यू बायपास रोड राम नगर में स्थित सुभाष ऑटोमोबाइल्स के एमडी धनंजय श्रीवास्तव ने बताया कि छपरा शहर के लोगों को अब अपनी किसी भी प्रकार गाड़ी की सर्विसिंग, वॉशकार सर्विसिंग के लिए हाजीपुर या पटना नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें सस्ते दर पर उच्च क्वालिटी की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए छपरा शहर के नजदीक ऐसी सुविधा प्रदान की गई है.

वही उद्घाटन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुमारी निवेदिता ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है. व्यवसायियों के लिए बैंक हमेशा खड़ा रहता है और आगे भी खड़ा रहेगा. वहीं पूर्व मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि अब लोगों को एक छत के नीचे सारी सुविधा मिल गई है. यहां सस्ते दर पर सभी प्रकार गाड़ियों की सर्विसिंग का सपना साकार हो गया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

https://www.facebook.com/watch/?v=659931491305525&extid=HnvUyGHxn0a4EHGn/

A valid URL was not provided.

मशरक: स्थानीय थाना क्षेत्र के बंगरा डीह टोला गांव में शौच करने गयी गर्भवती महिला को विषैले सांप ने डंस लिया.जिसकी इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई.

मृतक मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा डीह टोला गांव निवासी जयमंतर मांझी की 24 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी बताई जाती है. बंगरा डीह टोला के रिंकू देवी गर्भवती हालत में शौच के लिए गयी थी. तभी विशैले सर्प ने डंस लिया जिसे परिजनों ने इलाज के लिए पीएचसी मशरक लाया गया. जहां चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने उसे मृत घोषित कर दिया गया.

मौके पर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा ने नगर निगम के खिलाफ एक जुलूस निकालकर छपरा शहर के हर गली मोहल्लों में व्याप्त गंदगी एवं जलजमाव को शीघ्रातिशीघ्र सफाई कराकर मुक्ति दिलाने की मांग की गई. जिसका नेतृत्व महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया तथा महासचिव छठी लाल प्रसाद ने किया.

जुलूस में उपस्थित लोगों ने अपने-अपने हाथों में अनेकों नारों- “जिला प्रशासन हाय हाय”,”छपरा के सभी जनप्रतिनिधि होश में आओ”,”छपरा नगर निगम मुर्दाबाद”,”नगर निगम में प्रतिमाह लाखों की लूट बंद करो”,”छपरा शहर को जलजमाव से मुक्ति दो”,छपरा की जनता करे पुकार बंद करो सब भ्रष्टाचार”आदि पोस्टरों को लेकर संबंधित अधिकारियों को नींद से जगाने और उनको दायित्व निर्वहन करने हेतु जागृत किया.

यह जुलूस नगर थाना चौक होते हुए नगरपालिका चौक स्थित छपरा नगर निगम कार्यालय में जाकर समाप्त हुई. इसके अतिरिक्त सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा की ओर से नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा सारण को अनेकों व्यवसायियों एवं आमजनों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन भी दिया गया. जिसमें यह मांग की गई कि छपरा शहर को नारकीय स्थिति से उबारने में शीघ्र पहल की जाय. विगत दो-चार दिनों की बारिश ने छपरा नगर निगम की सफाई व्यवस्था एवं क्रियाकलापों की पोल खोल कर रख दी है.
क्योंकि छपरा शहर का कोई ऐसा गली या मुहल्ला नहीं है जिस गली और मुहल्ले में जलजमाव न हो. यहां तक की शहर के अनेक लोगों के घर एवं दुकान में वर्षा का जल एवं इसके साथ-साथ नाली का मल-मूत्र युक्त गंदा पानी भी घुस गया है. जिससे कितने व्यवसायियों का माल भीग जाने से खराब हो गया है तथा चारों ओर दुर्गंध ही दुर्गंध व्याप्त हो गया है. इस तरह शहर वासियों को जीवन नारकीय हो गया है.

अभी तक कोरोना महामारी के चलते शारीरिक, सामाजिक एवं आर्थिक क्षति की मार तो शहरवासी सहते आ हीं रहे हैं. लेकिन अब शहर के चारों ओर गंदगी फैल जाने तथा कचरायुक्त जलजमाव एवं सरांध हो जाने के कारण घर एवं प्रतिष्ठान में तरह-तरह की अन्य बीमारियों के फैलने का डर भी हो गया है.
अगर छपरा नगर निगम के सक्षम पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा समय-समय पर शहर के गली-नाले की समुचित सफाई की व्यवस्था की जाती तो शायद यह नौबत नहीं आती.

ज्ञापन देकर संबंधित अधिकारियों से यह मांग किया हैं कि यथाशीघ्र शहर को जलजमाव से मुक्ति दिलाई जाए. नहीं तो बाध्य होकर छपरा नगर के लोग जन आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे.

Chhapra: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) सारण जिला परिषद् ने आजादी आंदोलन के महानायक, छात्र-युवाओं के आदर्श, शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 114वीं जयंती समारोह शहर के रामजयपाल कॉलेज में आयोजित की. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राज्य-पार्षद अमित नयन और मंच संचालन राज्य उपाध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने किया. कार्यक्रम में सबसे पहले भगत सिंह के तैल-चित्र पर माल्यार्पण कर मौजूद सभी लोगों ने एक-एक कर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सिविल कोर्ट छपरा के वरीय अधिवक्ता सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह क्रांतिकारी देशभक्त ही नहीं बल्कि एक अध्ययनशील विचारक, कलम के धनी, दार्शनिक, चिंतक, लेखक, पत्रकार और महान मनुष्य थे. भारत में समाजवाद के पहले व्याख्याता थे. भगत सिंह अच्छे वक्ता, पाठक और लेखक भी थे. जेल में भगत सिंह ने करीब दो साल रहे. इस दौरान वे लेख लिखकर अपने क्रांतिकारी विचार व्यक्त करते रहे. जेल में रहते हुए उनका अध्ययन बराबर जारी रहा. उस दौरान उनके लिखे गए लेख व परिवार को लिखे गए पत्र आज भी उनके विचारों के दर्पण हैं. छात्रों को उनके विचारों से सीख लेकर जीवन पथ पर आगे बढ़ना चाहिए.

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व परीक्षा नियंत्रक एस. एन अत्ता ने कहा कि भगत सिंह अपने लेखों में उन्होंने कई तरह से पूंजीपतियों को अपना शत्रु बताया है. उन्होंने लिखा कि मजदूरों का शोषण करने वाला चाहें एक भारतीय ही क्यों न हो, वह उनका शत्रु है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. गुणसागर वाल्मीकि, प्रो.अमान, ऐश्वर्या भारती, शिबू वर्मा, दीपम पांडे, साक्षी कुमारी, सोनिया कुमारी, ऐश्वर्या कुमारी, दीपशिखा, चंदन कुमार यादव, विशाल यादव, रूपेश कुमार, नवजीवन कुशवाहा, सूर्य प्रताप सिंह सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Chhapra: 29.09.2020 से 01.10.2020 तक विद्युत् शक्ति उपकेंद्र राजेंद्र सरोवर से निकलने वाले 11 kv हॉस्पिटल फीडर सुबह में 09:00 से दोपहर 03:00 बजे तक विद्युत् शक्ति उपकेंद्र, छपरा अंचल से तीन नए 11 kv फीडर निर्माण के कार्यो हेतु बंद रहेगा.

जिससे महमूद चौक, सिया मस्जिद, नयी बाजार, ब्रजकिशोर स्कूल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, मालखाना चौक आदि के इलाके प्रभावित होंगे. तीन नये फीडर बनने से रौजा और टाउन वन के लोड विभाजित किये जायेंगे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग की टीम मंगलवार को राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही है. सात सदस्यीय टीम में आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा, उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन, चंद्र भूषण कुमार, आशीष कुंद्रा, पीआइबी के अपर महानिदेशक शेफाली बी शरण, स्वीप के निदेशक शरद चंद्र और निदेशक (व्यय) पंकज श्रीवास्तव शामिल हैं. टीम के सदस्य मंगलवार को शाम करीब छह बजे पहुंचेगी.

पटना आने के बाद मंगलवार को ही आयोग की टीम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी. उसके अगले दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. इसके बाद इनफोर्समेंट एजेंसी और दोपहर तीन बजे सभी जिला निर्वाचन पदादिकारी और 26 जिलों के एसपी-एसएसपी के साथ बैठक होगी. गुरुवार को आयोग की टीम पटना से हेलीकॉप्टर से सुबह 9:30 बजे पटना से गया जायेगी.

Isuapur: स्थानीय थाना क्षेत्र के इसुआपुर चंवर में एक युवक की डूबने से मौत हो गयी.घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.मृतक परसा निवासी जंगली नट का पुत्र राजेश नट बताया जाता है.

इस संबंध में बताया जाता है कि इसुआपुर गांव के नरजोरवा चंवर के समीप भैस चराने के दैरान कुछ बच्चों ने पानी मे एक शव को देखा. हल्ला होने पर आसपास के लोग जुटे जिसके बाद शव को प्रयास से बाहर निकाला गया.जानकारी मिलते ही इसुआपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले थाना परिसर पहुंचे. शव को देखने के बाद परिजन रोने लगे. उधर इस घटना की जानकारी मिलने पर केरवा मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय घटनास्थल पर पहुँचे एवं मृतक के परिजनों को जल्द से जल्द हर सम्भव मदद देने एवं सरकार से दिलाने की बात कही. जानकारी के अनुसार मृतक बकरी की खरीद-बिक्री करता था.

इधर घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार ने भी मामले की पूरी जानकारी लेते हुए विधिसम्मत करवाई का आस्वासन दिया.

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने परसा स्थित प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय से गायब शिक्षकों का एक दिन का हाज़िरी काटते हुए महाविद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया.

कुलपति डॉ अली ने महाविद्यालय कर्मियों को अपनी गतिविधियों में भी सुधार लाने का निर्देश दिया.

शनिवार को कुलपति डॉ फ़ारुख अली अचानक प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय पहुंच गए. इस दौरान महाविद्यालय के करीब एक दर्जन शिक्षक अनुपस्थित थे.

कुलपति ने सभी अनुपस्थित शिक्षक एवं कर्मी का एक दिन का हाज़िरी काट दी. वही महाविद्यालय की लचर व्यवस्था को लेकर प्राचार्य पुष्पराज गौतम और बर्सर को फटकार लगाते हुए महाविद्यालय में विधि व्यवस्था में सुधार लाते हुए बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश दिया.

विगत दिनों जेपीवीवी में कुलपति के पद पर योगदान देने के बाद डॉ फ़ारुख अली लगातार विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करने के प्रयास में जुटे है. कुलपति द्वारा महाविद्यालय के ख़िलाफ़ प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है. कुलपति डॉ फ़ारुख अली द्वारा लगातार महाविद्यालयों का औचक निरीक्षण कर महाविद्यालयों की लचर स्थिति और शिक्षकों की गैरहाज़िरी को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

बताते चले कि प्रभुनाथ सिंह महाविद्यालय छात्र संघ द्वारा महाविद्यालय में छात्रों की सुविधा का अभाव एवं ध्वस्त हो चुकी शैक्षणिक व्यस्था को लेकर शिकायत पत्र कुलपति को दिया गया था.

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद शनिवार की सुुुबह से ही शहर के चौक चौराहों से मतदाताओं को रिझाने वाले प्रत्याशियों के बड़े बड़े बैनर हटने लगे.

शहर के अलावे ग्रामीण क्षेत्रों से भी जिला प्रशासन द्वारा बैनर पोस्टर हटाने का कार्य जारी हो चुका है. शहर के लगभग सभी मुख्य चौराहों के साथ सड़कों के किनारे दीवारों पर लगे सरकारी योजनाओं के पोस्टर भी हटने लगे है. चुनाव आयोग द्वारा बिहार में 3 चरणों मे चुनाव कराने की घोषणा की है.

3 चरणों के तिथियों की घोषणा के साथ ही मतगणना की तारीख भी घोषित हो चुकी है. साथ ही साथ पूरे राज्य में चुनाव आदर्श आचार संहिता को भी लागू कर दिया गया है.

अधिसूचना जारी होने के साथ ही सरकार और भावी प्रत्याशियों के जनलुभावन घोषणाओं, शिलान्यास और उद्घाटन पर विराम लग गया है. इसके साथ राजनेताओं के सभा, रैली सहित अन्य जनलुभावन कार्यो पर भी विराम लग गया है.

कोरोना काल मे हो रहे इस चुनाव को लेकर कई निर्देश जारी किए गए है जिसके अनुसार ही नामांकन, प्रचार प्रसार, सभा की अनुमति मिलेगी.

मशरक: थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में हुई मारपीट की घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को ईलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया वही प्राथमिक उपचार के बाद गभीर स्थिति के कारण अधेर रामप्रसाद सिंह कुशवाहा को चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

घायलों में खजूरी गांव के रामप्रसाद सिंह कुशवाहा, सोनमर्ग कुमारी, रिंकू कुमारी शामिल है.

घायलों के परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले बच्चे आपस मे झगड़ा हुआ था उसी बात को ले पंचायत करने हेतु रामप्रसाद सिंह कुशवाहा द्वारा पड़ोसियों को बुलाया गया. जब वे गए तो सभी मिलकर मारने लगा. जिसके कारण लोग घायल हो गए. घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया.

घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के साथ-साथ विधान परिषद चुनाव का भी बिगुल बज गया है।बिहार के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है।22 अक्टूबर को विधान परिषद के लिए मतदान की तारीखें तय की गई है।


बिहार के 04 शिक्षक और 04 स्नातक विधान परिषद सीटों के लिए 28 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी‌।05 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 06 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।08 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

विधान परिषद के लिए 22 अक्टूबर को मतदान होगा।सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक वोटिंग होगी और 12 नवंबर को मतगणना की तारीख रखी गई है।आपको बता दें कि विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होगी,जबकि विधान परिषद की 8 सीटों की मतगणना 12 नवंबर को होगी.

मढ़ौरा: केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विल जन विरोधी किसान विरोधी है. केंद्र सरकार के इस जनविरोधी नीति के खिलाफ आज पूरा देश और बिहार आक्रोशित है. इसी के मद्देनजर किसानों के हित में हमारी पार्टी खड़ी है और हम लोग विरोध मार्च कर रहे हैं. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने मढ़ौरा बाजार के के गढ़ देवी चौक पर कहीं.

श्री राय ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार किसानों को गुमराह कर रही है. कि इस कानून से किसानों को लाभ होगा जबकि जीएसटी नोटबंदी का क्या हर्ष हुआ देख चुके हैं. उसी के कारण आज हमारा देश बर्बाद हो रहा है और हमारे प्रधानमंत्री जी इस बिल को किसान का हितैषी बता रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल का स्पष्ट मानना है कि यह बिल किसान विरोधी है इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य जो निर्धारित था पहले से उसे भी समाप्त किया जा रहा है.